Who Can Have Credit Card – ATM Card, Debit Card की तरह ही Credit Card भी एक Plastic का Card होता है जिसके माध्यम से एक पूर्वनिर्धारित राशि तक का भुगतान किया जा सकता है और उसके बदले में Credit Card प्रदान करने वाली Company को ब्याज सहित उस राशि को (With Interest) चुकाना होता है।
ATM Card तो हर Bank Account Holder को बड़ी Bank Account Open करवाने के बाद बडी आसानी से उपलब्ध हो जाता है जिसके माध्यम से वे Banking Transaction और Online Shopping भी कर सकते हैं।
हालांकि Banks अपने सभी Customers द्वारा Credit Card के लिए की गई Requests को Approve नहीं करता है बल्कि Bank अपने Customer की Credit Card Request को Approve करने के लिए कई तरह के Factors को Calculate करता है, उसके बाद में निर्णय लेता है कि किसकी Request को Approve करना है और किसकी Request को Reject करना है।
निम्नलिखित कुछ Factors बताए जा रहे हैं जो Banks द्वारा अपने Customer की Credit Card की Request को Approve करने से पहले Check किए जाते हैं।
Credit Card की Request करने वाले आवेदक का Credit Score कितना है?
Credit Card Issue करने वाली Company अपने Customer की Credit Card Request को Approve करने से पहले उनकी Credit Score की जाँच करता है। Credit Bereaus के अनुसार Customer की Credit Card के लिए की गई Request को Approve करने से पहले, उनके द्वारा Customer के पिछले Repayment Behavior को देखा जाता है, जिसके माध्यम से Credit Card Issuer अपने Customer की साख का अंदाजा लगा लेता है।
ऐसे Customer जिनका Credit Score 750 या उससे भी ज्यादा होता है, उनकी Credit Card की Request के Approve होने के ज्यादा Chances रहते हैं।
एक बात का ध्यान रखे कि कई Credit Card Issuer ऐसे भी होते हैं, जो बिना Customer की Credit History के Credit Card Issue ही नहीं करते हैं। इसलिए यदि आपको भी Credit Card चाहिए तो आपको हमेंशा ही अपने Credit Card Bill का भुगतान समय पर कर देना चाहिए ताकि आपका अच्छा Credit Score बना रहे।
Credit Card की Request करने वाले आवेदक का Occupation (व्यवसाय) क्या है?
Credit Card Issue करने वाली Company द्वारा आवेदक की Credit Card Request को Approve किया जाएगा या नहीं, इस पर आवेदक के Occupation का बहुत ही महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। आमतौर पर Self Employed Person की तुलना में, Salaried Person की Credit Card Request के Approve होने के ज्यादा Chances रहते हैं।
Credit Card की Request करने वाले आवेदक की निवास स्थति की Location कौनसी है?
जिस तरह से आवेदक के Occupation का Credit Card Request के Approve होने या न होने में महत्वपूर्ण Role होता है। ठीक उसी तरह से आवेदक जिस Area में रहता है, वह Area भी Credit Card Request के Approve होने या न होने में, महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Banks द्वारा अपने Service Area की List में कुछ Areas को Black-List Area अथवा Negative Area में बाँट दिया जाता है और Banks को जब भी इन Areas से Credit Card Request के लिए Application प्राप्त होती है, तो Bank उन Application को Reject कर सकता है, जबकि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उस आवेदक का Bank के अन्य Eligibility Criteria और Parameters पर अच्छा Score है।
Credit Card की Request करने वाले आवेदक की मासिक Income कितनी है?
यदि आप Credit Card लेने के लिए Request करते हैं लेकिन आपकी Income उतनी नहीं है, जितनी Credit Card Issue करने वाली Company के Eligibility Rules के अनुसार होनी चाहिए। यदि आपकी Income, Eligibility Criteria के अनुसार नहीं होती है तब भी आपको Credit Card Issue नहीं किया जाएगा। फिर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप Company के बाकी सभी Eligibility Criteria को Successfully Satisfy कर लेते हैं।
हालांकि यह Criteria, Company द्वारा Issue किए जाने वाले Credit Card के Type पर निर्भर करता है। जैसे यदि आप एक ऐसे Credit Card को लेने की Request करते हैं, जिसमें बहुत ही ज्यादा Facility हो, तो ऐसे Credit Card की Request को Approve करने से पहले Company यह चाहती है कि उसके Customer की Higher Monthly Income हो ताकि वह समय पर Credit Card की राशि का ब्याज सहित भुगतान कर सके।
Option for Secure Credit Card
ऐसे आवेदक जो उपरोक्त Discuss किए गए Eligibility Criteria को Satisfy न कर पाने के कारण से Credit Card प्राप्त नहीं कर पाऐं हैं, तो वे Secure Credit Card विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन यह विकल्प भी केवल उन्ही Customer के लिए उपलब्ध होता है जिनका Bank में Fixed Deposit Account है।
इसके अंतर्गत Bank द्वारा Customer की Fixed Deposit को Collateral के रूप में रखते हुए, उन्हे Credit Card Facility प्रदान की जाती है। Bank द्वारा Fixed Deposit को Collateral के रूप में इसलिए रखा जाता है, ताकि किसी भी स्थिति में यदि Credit Card Holder, अपने Credit Card का Payment करने में किसी तरह की कोई चूक कर दे, तो Bank द्वारा उस Credit Card Holder की Fixed Deposit को बंद करके अपना भुगतान प्राप्त कर लिया जाएगा।
Secure Credit Card Option, Credit Card Holder की Credit History बनाने और सुधारने एक अच्छा अच्छा विकल्प होता है। इसके माध्यम से ऐसे लोग जिनकी Credit History अच्छी नहीं है या ऐसे लोग जिन्होंने पहले कभी भी किसी तरह का कोई Loan जैसे Personal Loan या Home Loan नहीं लिया है और उनकी किसी तरह की कोई Credit History नहीं है, तो वे Secure Credit Card विकल्प का चुनाव करके, अपनी Credit History बना सकते हैं और पहले से बनी Credit History में सुधार कर सकते हैं और जब उनकी अच्छी Credit History बन जाऐ तो उसके बाद में एक Regular Credit Card के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे लोग जिनका Occupation, Income और Area, Bank के Eligibility Criteria के अनुसार नहीं है, तो वे भी इस विकल्प का चुनाव करते हुए अपनी Credit History को Develop कर सकते हैं अथवा पिछली Credit History में सुधार भी कर सकते हैं।
Credit Card से Related अहम बातें।
आपको एक निश्चित Periodic Interval के बाद में अपनी Credit Card की Report भी लेनी चाहिए और यदि उसमें किसी तरह की कोई गलती हो, तो उसमें सुधार करवाने के लिए अपने Credit Card Issuer और Bereaus को उसकी Report भी करनी चाहिए।
यदि आपकी Credit Card Request Approve हो जाती है तो आपको हमेंशा अपनी Credit Card Limit का 30%-40% Amount ही Use करना चाहिए, यदि आप इससे ज्यादा Credit Limit का Use कर लेते हैं, तो इसका बुरा प्रभाव आपकी Credit History पर पड़ता है और परिणामस्वरूप आपका Credit Score कम हो जाता है।
उम्मीद है, Who Can Have Credit Card से सम्बंधित ये Post आपके लिए निश्चित रूप से उपयोगी रहा होगा और भविष्य में भी ऐसे ही उपयोगी Articles अपने Email पर प्राप्त करने के लिए Subscribe जरूर करें, Like करें, अपने Friends/Followers के साथ Share करें।