USSD Meaning – USSD (Unstructured Supplementary Service Data) Code हमारे लिए कुछ नया नहीं है। हम सभी इसे पहले से ही जानते हैं। आप अपने Mobile Phone में Balance Check करते वक्त जिस Code को Dial करते हैं, वही USSD Code कहलाता हैं।
जैसे *123#, *121#, *125# आदि। प्रत्येक USSD Code के शुरूआत में “*” व अन्त में “#” होता है। साथ ही प्रत्येक Telecom Company का अपना अलग USSD Code होता है।
What the USSD Code Do?
आपके द्वारा जिस Company का USSD Code Dial किया जाता है, वह आपको सीधे ही उस Company के Computer से Connect कर देता है जिसके माध्यम से आप Mobile पर अलग-अलग Offers और Mobile Balance आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी USSD Code के जरीए दुकानदार अपने Customer के Mobile में Recharge करते हैं।
What is *99# ?
*99# USSD Code के रूप में Mobile Banking करने के लिए हमें एक बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान की गई है। ये एक ऐसा USSD Code है, जिसके माध्यम से आप Financial, Non-Financial और Value Added Service जैसी अनेक Services को अपने Mobile Phone से Manage कर सकते हैं।
Importance of *99# to make India Cashless
वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा भारत को Cashless बनाने की एक बहुत प्रभावशाली मुहिम चलाई जा रही है। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का सबसे बड़ा कारण है, देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना क्योंकि आज के इस समय में भारत में भ्रष्टाचार इतना फैल चुका है जिसका कोई अन्त नहीं। ऐसे में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक बहुत ही प्रभावशाली कदम उठाने की आवश्यकता थी, भ्रष्टाचार को रोकने का Cashless से बेहतर कोई और तरीका नहीं हो सकता था। इसकाे ध्यान में रखकर हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री जी ने इस कदम पर जोर दिया और भारत को Cashless बनाने का फैसला किया। हालांकि भारत को Cashless बनाने में कई समस्याएँ सामने आ रही थी।
Problems related to making India Cashless
- भारत को Cashless बनाने में जो सबसे बड़ी समस्या आ रही थी वो थी प्रत्येक व्यक्ति के पास उसका अपना Bank Account होना। इस समस्या का समाधान प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई जनधन योजना के जरीए हो गया।
- भारत को Cashless बनाने में दूसरी सबसे बड़ी समस्या थी, वह थी Bank से सम्बंधित सभी कार्य Online कर देना जो कि पहले से है परन्तु Online को Use करने के लिए सभी को Internet की आवश्यकता थी और सभी को Internet उपलब्ध करना बहुत ही कठिन काम था।
- भारत को Cashless बनाने में तीसरी समस्या ये थी कि भारत की जनता अभी इतनी जागरूक नही है कि वह Net Banking का Use बिना किसी समस्या के कर पाए। What’s app, Facebook चलाना एक अलग बात है क्योंकि इनमें इतना जोखिम नही होता परन्तु Net Banking को Operate करना मतलब आप अपनी पूरी जिन्दगी की पुंंजी के साथ्ा खेल रहे हैं जहां आपकी एक गलती और आपको हजारो, लाखो का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए Net Banking का Use करने में आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होती है। सावधानी के साथ-साथ आपको Net Banking के बारे में थोड़ा बहुत Knowledge होना भी आवश्यक है।
- भारत को Cashless करने की इस मुहिम में BHIM, UPI आदि के रूप में Mobile Apps को Launch किया गया, जिससे Cashless Transaction को आसानी से किया जा सके परन्तु इसे Use करने के लिए आपको Smart Phone की आवश्यकता होती है और भारत में अभी भी सभी के पास Smart Phone नहीं हैं।
इन सभी समस्याआें को ध्यान में रखकर कुछ ऐसा हल निकालना था जिससे भारत में बिना Internet और Smart Phone के भी Banking की जा सके और उसी समाधान के रूप में एक USSD Code *99# लाया गया है।
ये Code भी वैसे ही काम करता है जिस प्रकार से अन्य USSD Code काम करते हैं। इस USSD Code का Use करके आप सीधे अपने Bank Account से जुड़ जाते हैं और वो सारे काम कर सकते हैं जो Net Banking के द्वारा किये जा सकते हैं।
इस सुविधा के उपयोग के लिए आपको न तो Credit Card चाहिए और न ही Debit Card लेकिन इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको एक महत्वपूर्ण रूप से जो बात ध्यान में रखनी होती है वह ये है कि आपका Mobile Number Bank में Register हो। यदि आपका Mobile Number आपके Bank A/c के साथ Registered नहीं है, तो आप इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकते हैं।
Advantages of *99# USSD Code
- इस Code कि विशेषता ये है कि इसके माध्यम से आप अपने Bank Account को आपके Mobile द्वारा बड़ी ही आसानी से Manage कर सकता है।
- इसे Use करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के Net Connection की आवश्यकता नहीं होती।
- ये किसी भी प्रकार के GSM (Global System for Mobile Communications) Mobile द्वारा आपके Bank Account को Manage कर सकता है।
- इस Code का Use बहुत ही सुरक्षित है।
- इस Code के जरीए आप अपने Bank Balance की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, किसी भी व्यक्ति के Mobile Number के माध्यम से उसके Registered Bank A/c में Fund Transfers कर सकते हैं, MPIN Generate कर सकते हैं, MPIN Change कर सकते हैं व Mini Statement प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको Smart Phone की भी आवश्यकता नहीं है।
- आपका Bank Account चाहे Saving हो या Current इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
इस प्रकार से *99# Cashless भारत बनाने में अपना बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और यदि आपका Bank A/c आपके Mobile Number के साथ Registered है, तो बिना किसी परेशानी के आप अपने Normal से Mobile द्वारा भी अपने Bank A/c को Access कर सकते हैं और उसके माध्यम से किसी भी अन्य व्यक्ति के Registered Mobile Number पर Payment कर सकते हैं, जो सीधे ही उसके Bank A/c में Transfer हो जाएगा अथवा किसी भी अन्य व्यक्ति से अपने Mobile Number पर Payment Receive कर सकते हैं जो सीधे ही आपके Bank A/c में Receive हो जाएगा।
Payment Pay व Receive करने का ये बहुत ही आसान तरीका है और यदि आपने इसे अभी तक Try नहीं किया है, तो आज ही इसे Try कीजिए और India को Cashless बनाने में अपना सहयोग दीजिए।