Types of Bank Accounts – किसी भी Bank में सामान्यत: चार प्रकार के Bank Account Open करवाए जा सकते हैं: Saving Account, Current Account, Recurring Deposit Account व Fixed Deposit Account, और चारों ही प्रकार के Bank Accounts की अपनी अलग जरूरतें और विशेषताऐं होती हैं, जिनके बारे में हम इस Article में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे।
Saving Bank Account
Saving Bank Account, एक सबसे सरल प्रकार का Account होता है और आप बैंक में जब भी कभी अपना Bank Account Open करवाने जाते हैं, तो मूल रूप से आप इसी प्रकार का Bank Account Open करवाते हैं, क्योंकि ये Deposit Account का Most Common Type होता है। इस प्रकार का Bank Account मूलत: बचत करने के लिए खुलवाया जाता है, इसीलिए इसे Saving Bank Account के नाम से भी जाना जाता है।
इस प्रकार का खाता कोई भी व्यक्ति अपने निजी बैंकिंग लेने-देन करने के लिए खुलवा सकता है। इस प्रकार के Account में जमा राशि पर वर्तमान समय में 4% Annually Compound Interest (सालाना चक्रवृद्धि ब्याज) दिया जाता है एवं एक Passbook दी जाती है, जिसमें अाप अपने बैंकिंग लेन-देन की प्रविष्टि करवा सकते हैं। इस प्रकार के Account में अाप प्रतिदिन एक निश्चित सीमा तक ही Amount, Deposit और Withdraw कर सकते हैं और आप अपनी जमा राशि से ज्यादा राशि Withdraw नहीं कर सकते यानी आप Bank Overdraft नहीं ले सकते।
एक Individual, Agency या Institution, जो Society Registration Act, 1860 के अंतगर्त Registered हो, वे ही केवल Saving Bank Account Open करवा सकते हैं। भारतीय कानून के अनुसार एक Limited Company और Private Limited Company को Saving Bank Account खुलवाने की अनुमति नहीं है।
Current Bank Account
एक Deposit Bank Account, जिसे किसी Commercial Bank के साथ अक्सर पैसों के लेन-देन करने के लिए खुलवाया जाता है या Maintain रखा जाता है, उसे Current Bank Account कहते हैं। Current Bank Account को Checking Account या Transactional Account के नाम से भी जाना जाता है। सरल शब्दों में कहें तो कोई Company अपने विभिन्न प्रकार के Commercial Transactions को Saving Account के माध्यम से Handle नहीं कर सकता इसलिए उन्हें Current Account के रूप में एक Special प्रकार का Bank Account Open करवाना पड़ता है, जिसकी अपनी अलग तरह की विशेषताऐं होती हैं।
Current Bank Account में आपको Transfer, Bank Overdraft, Direct Debits, Internet Banking आदि कई तरह की Facility तो मिलती ही है, साथ ही साथ Current Bank Account में आप जितनी बार चाहें उतनी बार Amount को Deposit और Withdrawal कर सकते हैं। लेकिन क्योंकि Current Bank Account केवल Commercial कामों के लिए ही Open करवाया जाता है, न कि बचत करने के लिए, अत: इस प्रकार के Bank Account में जमा राशि पर आपको किसी तरह का कोई Interest नहीं मिलता है बल्कि विभिन्न प्रकार की Commercial Services व Facilities Provide करने के लिए Bank, Current Account पर तरह-तरह के Charges भी लगाता है।
Current Account एक Individual, Hindu Undivided Family (HUF), Firm, Company आदि खुलवा सकते हैं और Account Maintain करने का Charge, Bank के Rules के अनुसार Apply किया जाता है।
Saving Bank Account व Current Bank Account दोनों ही प्रकार के Accounts के साथ हमें Internet Banking, Mobile Banking, ATM Cum Debit Card व Cheque Book आदि कई तरह की Facilities प्राप्त होती हैं, जिनके माध्यम से हम विभिन्न तरीकों से पैसों का Online या Offline लेन देन कर सकते हैं।
you give me very big hellp too this post thank you so much.
Sir mera edfc ka account hai mujhe jankari chaiye ply prefer your whatsapp number plz
Thanks very good job and very nice
dear sir mera transfer ka or ticket booking aadi ka kaam hai.mera len den 1 se 2 lack tak ho jata hai.krpiya mujhe bataye ki main agar apna current account khulwana chahu to kaise khulwau.taki mujhe apne saving account ka istemal na karna pade.aur sir mujhe bank ne minimum deposit fix ki bat boli hai to yeh kam kam kitna or konse bank me better rahega.
sir abhi mere paas csc bhi hai to sir wo indusland bank ke crrunt account banwane ke liye bola hai.
gyan ki kami ke karan main aapki help chahata hu.apni finecial condition ko dekhar mai jyada amount fix nahi rakh sakta dhnyawad.
sir ek vinati hai agar mai apani chhoti firm banata hu jisme 5 7 lakh ke len den ho sake to kripya marg darshan kare
सर जैसे हमने किसी के काम के लिये ठेका लिया है और उस काम के बदले एडवांस में जो पैसा लिया जाता तो उसे कैसे जमा करवाना चाहिये या क्या कोई ऐसा खाता भी होता जो दोनो की सहमति से खुलता हो कृपया बताने का कष्ट करें
Kisi Ki farm Renu nahi ho pay ho to us condition main kiya karna chahiye. Kya farm ko renue karne ke liye jyada Rs ka kharcha aata hai.
hamare yanha to har bat ke liye lagbhag risbat deni hoti hai usse bachne ke liye kya karna chahiye. jyadatar loan pass karao to bank se bahar risvat do tab file pass hoti hai. iska kuchh solution ho to batao
Kya koi ek se adhik bank account khulwa skta h or dono accout me kitne paiso k bad tax lagega or tax k lie kya krna hoga
अलग-अलग बैंक में आप जितने चाहें उतने A/c Open करवा सकते हैं।
Tax आपके Bank A/c में Deposit Amount पर नहीं लगता बल्कि Tax आपकी आय पर लगता है। इसलिए यदि आपके Bank A/c में जमा धन पर सालाना 10 हजार से ज्यादा ब्याज की आय होती है तो उस पर TDS लगता है, िफिर इस बात से कोई फर्क नहीं पडता की वह आय आपके RD / FD A/c से हो रही है या Saving A/c से।
kya ek person ka current account khul sakta h kyuki meri jankari ke anusar current acoount sirf firm ka ya business ke liye hi khola jata hai mera sawal yahi hai ki kya ek pertculer person kacurrent account khul sakta hai?????
Current Account वास्तव में Business के लिए ही Open करवाया जाता है क्योंकि एक Business A/c में Same Day Multiple Transactions किए जा सकते हैं जबकि Saving A/c में एक दिन में Transactions करने की संख्या सीमित होती है। इसके अलावा इन दोनों Bank A/c में कोई विशेष अन्तर नहीं होता।
क्योंकि अब Internet Banking की वजह से सबकुछ बदल गया है और Banking के लिए अब कोई भी Bank की Line में खडा होना नहीं चाहता, इसलिए आप जो काम एक Current A/c से करना चाहते हैं वे सभी काम आप Saving A/c से भी कर सकते हैं।
हालांकि नियम आज भी यही है कि यदि आपको Current A/c Open करवाना है, तो आपको किसी Registered Firm के नाम से ही Current A/c Open करवाना होगा और आप अपने किसी छोटे मोटे व्यापाार या दुकान का भी अपने नगर पालिका में जाकर Registration करवा सकते हैं और उस Registration के आधार पर भी Current Account Open करवा सकते हैं।
Business होना जरूरी नहीं है। आप Net पर सर्च कीजिए। कई ऐसे Options हैं जिनके माध्यम से आप Current Bank A/c Open करवा सकते हैं और इन Options की Best Information आपको Bank के कर्मचारी ही दे सकते हैं।
Plz sir ,mujhe saving account se hone vale profit k bare me btaye
Hello sir thanks aapne article bohat acha banaya hai iske liye dhanybaad aapko aapne vistar me samjhaya humne bhi vistar se samjha
Sir 30000 ki fd karwane pr 7.3 pratiwarse ki der se 2 saal ka kitna hoga.
FD Mature होने पर आपको लगभग 34,670 रूपए मिलेंगे, क्योंकि सामान्यत: Banks Quarterly Basis पर Compounding करते हैं। लेकिन अगर आपका Bank Half Yearly या Yearly Basis पर Compounding करेगा, तो आपको मिलने वाला Amount, Maturity के बाद क्रमश: 34,625 या 34,539 हो सकता है।
अापके FD की Maturity Amount की Calculation किस तरह से की गई है, इस बात की Exact जानकारी प्राप्त करने के लिए आपकेा अपने Bank Manager से ही मिलना होगा। वही आपको Exact बातें बता पाएगा।
Property bechne dwara jo rakam aati h toh kya saving account me Deposit ki ja skti h
आपने लिखा है कि fd पर सालाना ब्याज 10,000 से कम होना चाहिए। क्या सभी fd पर ही 10,000 से कम है या फिर प्रत्येक fd पर 10,000 से कम?
आपकी सभी FDs पर प्रतिवर्ष मिलने वाला कुल ब्याज 10000 से कम होना चाहिए।
यानी यदि आपने 1 लाख की तीन FD करवाई है, जिस पर आपको सालाना 7% की दर से ब्याज मिलता है, तो इस स्थिति में आपकी तीनों FDs पर मिलने वाला कुल Interest 3 x 7000 = 21000 हाेगा जो कि 10000 से ज्यादा हैै। इसलिए इस स्थिति में आपको TDS देना होगा।
जबकि यदि आपने 3 लाख की केवल एक FD करवाई होती, जिस पर आपको सालाना 7% की दर से ब्याज मिलता, तब भी आपको मिलने वाला कुल ब्याज 21000 ही होता और यहां भी आपका TDS उतना ही होता, जितना 1 लाख की 3 FDs पर होता।
इसलिए इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितनी FD करवाई है। यदि आपकी सभी FDs पर मिलने वाला कुल ब्याज 10000 से ज्यादा है, तो आपको मिलने वाला Interest, TDS कट कर ही मिलेगा।
thank you sir.. this article is very nice. very helpful for all.. i like this..
================================
dear sir, please write one more article for ATM cards and its Limitations & benefits.
like:- mastercard, maestrocard, VISA, etc.
आपकी सलाह के लिए धन्यवाद।
जल्दी ही हम Debit Card, Cash Card, Credit Cards व ATM Cards के बारे में एक विस्तृत Article Create करेंगे, जो निश्चित रूप से आपके व अन्य सभी Readers के लिए बहुत ही उपयोगी होगा।
Sir
FD me khatha koe individual kitne bank me FD bana sakta hai jise ki TDS na kate
हमारी जानकारी के अनुसार यदि आप अलग-अलग बैंकों में FD करवाते हैं और किसी भी Bank में आपकी FD पर बनने वाला ब्याज 10000 की Limit से कम है, तो वह Bank आपके Interest पर TDS नहीं काटेगा। लेकिन यदि आप एक ही Bank की अलग-अलग Branches में FDs करवाते हैं, और सभी FDs पर मिलने वाला कुल ब्याज 10000 की Limit से अधिक हो जाता है, तो उस स्थिति में वह Bank, TDS Charge करेगा। इसलिए यदि आप Bank FDs द्वारा अपनी Savings पर TDS Free Extra Return प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अलग-अलग बैंकों में FDs करवानी चाहिए और किसी भी FD पर मिलने वाला सालाना ब्याज 10000 से कम होना चाहिए।
Sir ye aartical very very like me thanks very much for this articals