What is Debit Cum Credit Card – पहले Banks द्वारा अपने Customers को केवल ATM Machine के माध्यम से विभिन्न प्रकार के Banking Transactions करने के लिए ATM Card Issue किया जाता था, ताकि Customer बिना Bank Visit किए हुए किसी भी ATM Machine पर निम्नलिखित तरह के Transactions कर सके। जैसे-
- ATM Card के माध्यम से अपने Saving Bank Account से पैसा Withdraw करना।
- Same Bank के किसी दूसरे Account में या किसी अन्य Bank के किसी Account में Fund Transfer करना।
- अपने Account में उपलब्ध Bank Balance की जानकारी प्राप्त करना।
- अपने ATM Card का PIN Number Change करना।
- अपने Account से संबंधित Bank Statement की जानकारी प्राप्त करना। आदि।
लेकिन जैसे-जैसे Online Shopping की तरफ लोगों को रूझान बढ़ने लगा, वैसे-वैसे ही Banks द्वारा भी ATM Card में सुधार करते हुए ATM Cum Debit Card Issue किया गया, जिसके माध्यम से Customers उपरोक्त उल्लेखित सारे Transactions के अलावा भी कई तरह के Transactions कर सकते हैं। जैसे
- Online Shopping करना।
- Utility Bills जैसे Electric Bill, Water Bill आदि का Payment करना।
- TV, Mobile, Internet आदि का Recharge करना।
- Restaurant, Mall या ऐसी जगह जहाँ पर POS Machine की सुविधा उपलब्ध हो, वहाँ पर ATM Cum Debit Card के माध्यम से भुगतान करना।
What is Debit Cum Credit Card?
आजकल Debit Card तो लगभग हर Saving Account Bank Holder के पास में होता है लेकिन कई ऐसे भी Customers होते हैं, जिनके पास में Credit Card भी होता है। Credit Card एक ऐसा Card होता है जिसके अंतर्गत Customers को ये सुविधा मिल जाती है कि वे एक पूर्वनिर्धारित राशि तक की Shopping, उस Credit Card के माध्यम से कर सकते हैं और महिने के अंत में जितना खर्च होता है, उसे पूर्वनिर्धारित Interest Amount के साथ Pay करना होता है। इसलिए अब ऐसे लोगों को अपनी Pocket में हमेंशा Debit Card और Credit Card दोनों को रखना पड़ता है। क्योंकि
Debit Card के माध्यम से पैसा Withdraw किया जा सकता है जबकि Credit Card के माध्यम से Payment किया जा सकता है। अब ऐसा नहीं है कि Payment करने के लिए Credit Card ही जरूरी है, बल्कि यदि आप चाहे तो Debit Card के माध्यम से भी Payment कर सकते हैं।
इस प्रकार से Customers को कई Company के Debit और Credit Card को अलग-अलग Maintain करना प़ड़ता था, इसीलिए IndusInd Bank और Union Bank of India ने अपने Customers की इस समस्या पर ध्यान देते हुए एक ऐसा Plastic Card Launch किया, जिसके माध्यम से Debit Card और Credit Card दोनों की Functionality को Perform किया जा सकता है क्योंकि इस Newly Innovated Card के अंदर Debit Card और Credit Card दोनों की ही Functionality को Combine कर दिया गया है।
Visa Company ने IndusInd Bank के साथ मिलकर जिस Card को Launch किया है, उसे Duo Card के नाम से जाना जाता है जबकि Rupay Company ने Union Bank of India के साथ मिलकर जिस Card को Launch किया है, उसे Combo Card के नाम से जाना जाता है।
ये भी एक Plastic Card ही है जो कि बिल्कुल ही Debit Card और Credit Card की तरह ही नजर आता है लेकिन इसमें Technology को Modify कर दिया गया है। इस Card के Front Face पर दो Chips Embed की गई है जिसमें एक Chip द्वारा Debit Card की Functionality को Perform किया जाता है, जो कि आपके Saving Bank Account से Linked रहता है, जबकि दूसरी Chip द्वारा Credit Card की Functionality को Perform किया जाता है। इन दोनों Chips को Card के दो विपरीत छोरों पर Embed किया गया है।
Card के Front पर Embed की गई इन दो Chips के अलावा, इस Card के Back Side में दो Magnetic Stripes को भी Embed किया गया है, जिसमें से एक Magnetic Stripes द्वारा Debit Card की Functionality को Perform किया जाता है जबकि दूसरी Magnetic Stripes द्वारा Credit Card की Functionality को Perform किया जाता है।
Benefits of Debit Cum Credit Card?
- Debit Cum Credit Card का मुख्य Benefit तो ये है कि इसके आने के बाद Customers को Debit Card और Credit Card अलग-अलग Maintain करने की जरूरत नहीं रह गई, क्योंकि दोनों Cards की Functionality, ये Card पूरी कर देता है।
- इस Card द्वारा महिने के अंत में एक Single Account Statement Generate किया जाता है जिससे Customer को ये पता चल जाता है कि उन्होंने Credit Card के माध्यम से कितना Expenses किया है और Debit Card के माध्यम से कितना Transaction किया है।
Disadvantages of Debit Cum Credit Card?
- Debit cum Credit Card को Use करते समय Customers को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इसी Card के माध्यम से Debit Card और Credit Card दोनों की Functionality Perform की जाती है। इसलिए यदि कभी ATM से पैसा Withdraw करते समय Debit Side के बजाए Credit Side का प्रयोग कर लिया जाऐं, तो Bank द्वारा Total Withdraw Amount का 2.5% अथवा न्यूनतम 300 रूपए में से जो भी अधिक हो, Interest के रूप में Charge कर लिया जाता है, जिससे Customer को बेवजह के खर्चें वहन करने पड़ जाते हैं।
- Customer को हमेंशा इस बात का ध्यान रखना होता है कि किस Card के माध्यम से Transaction किया जा रहा है। क्योंकि यदि Debit Card के माध्यम से भुगतान करते हैं तो Card को POS Machine पर Debit Side से Swipe अथवा DIP करना होगा जबकि Credit Card के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है तो फिर Card को Credit Side से Swipe अथवा DIP करना होगा।
- यदि कभी आप Restaurant अथवा Mall में POS Machine के माध्यम से भुगतान करते हैं और Restaurant अथवा Mall के अधिकारी द्वारा गलती से इस Card को Wrong Side अर्थात् Debit Side के बजाए Credit Side से Swipe अथवा DIP कर दिया जाऐ, तो भी Bank के Extra Charges जो कि Interest के रूप में Customer से Charge किया जाता है, उसे वहन करना पड़ सकता है।
- यदि Card खो जाऐ या फिर चोरी हो जाऐ तो भी ज्यादा नुकसान होने की संभावना रहती है क्योंकि दोनों ही Card एक ही Card में Embed होते हैं।
- इस सुविधा का एक और सबसे बड़ा नुकसान ये है कि दोनों ही Card एक ही Card में Embed रहते हैं, इसलिए दोनों ही Card एक ही Bank द्वारा Issue किए जाते हैं। जबकि आमतौर पर हम Debit Card उस Bank का Use करते हैं, जहाँ पर हमारा Saving Bank Account होता है और Credit Card हम उस Bank या Company से लेते हैं, जो हमें अच्छा Benefit Provide करते हैं और जो हमारी Life Style को Suit करें।
Debit Cum Credit Card से Related अहम बातें?
किसी भी तरह के Wrong Transactions से बचने के लिए Customer को हमेंशा इस Card के Debit Side और Credit Side दोनों के लिए एक समान PIN Use नहीं करना चाहिए, बजाए इसके दोनों Side के लिए ही अलग-अलग PIN Set करना चाहिए, जिससे Customers को Transaction करते समय पता चल जाऐं कि Transaction करने के लिए कौनसे Card यथा Debit अथवा Credit का प्रयोग करना है।
उम्मीद है, What is Debit Cum Credit Card से सम्बंधित ये Post आपके लिए निश्चित रूप से उपयोगी रहा होगा और भविष्य में भी ऐसे ही उपयोगी Articles अपने Email पर प्राप्त करने के लिए Subscribe जरूर करें, Like करें, अपने Friends/Followers के साथ Share करें।