What is Paytm – Paytm एक Application है जो Paytm Account Holder को किसी भी प्रकार के Physical Payment को Digital या Electronic रूप से करने की Facility Provide करता है। यह Application, Desktop Users और Mobile Users दोनों के लिए Available है।
Paytm और Paytm Wallet दोनों ही एकसमान है, लेकिन फिर भी इसमें थोड़ा बहुत Difference है। Paytm एक Full App है जिससे आप Recharge, Shopping आदि कर सकते हैं जबकि Paytm Wallet का Use करके आप केवल Wallet से Related Activities जैसे Bank Account से अपने Paytm Wallet में Money Add कर सकते हैं, Bank Account में वापस से Money Send कर सकते हैं, किसी और व्यक्ति के Bank Account में Fund Transfer करने जैसी कई Activities कर सकते हैं।
लेकिन अब Paytm व Paytm Wallet दोनों को एक साथ Merge कर दिया गया है। मतलब अब आप Recharge, Shopping तो एक कर ही सकते हैं साथ ही साथ Paytm Wallet की Activities को भी Access कर सकते हैं।
Benefits of Paytm
- Paytm App को Access करना सरल व सुविधाजनक है।
- अपनी जेब में अनावश्यक नकदी और सिक्कों का बोझ नहीं रखना पड़ता है।
- अपनी जेब में Debit Card या Credit Card का बोझ नहीं रखना पड़ता है।
- खुल्ले व छुट्टे पैसे की झंझट से छुटकारा मिल जाता है।
- Fast व Secure तरीके से Cash का Transaction किया जा सकता है।
- Cashless Transaction करने के लिए बहुत ही उपयोगी है क्योंकि यदि आप किसी भी प्रकार का Mobile Recharge या Bill Payment करते समय कोई Promocode Use करते हैं तो आपको कुछ रूपए Benefit के रूप में वापस मिल जाते हैं। Promocode आपको Paytm की और से Free में Provide किए जाते हैं जिसे आप Google पर Search करके Use कर सकते हैं।
- किसी भी Time, कहीं से भी अपने Bank Account से Paytm Wallet में Money Add कर सकते हैं।
- किसी भी Time, कहीं से भी, किसी के भी Account में Money Transfer कर सकते हैं।
Use of Paytm
- Paytm App का Use करके Mobile Recharge, DTH Recharge, Data Card Recharge, Metro Card Recharge कर सकते हैं।
- आप Paytm का Use करके विभिन्न प्रकार की Booking Facility जैसे Movie Ticket Booking, Flight/Air Ticket Booking, Bus Ticket Booking, Water Park Booking, Hotel Booking कर सकते हैं।
- Paytm से आप Utility, Landline, Electricity और Gas आदि के Bills Payment कर सकते हैं।
- Paytm एक Online Wallet है। मतलब आप यहाँ से किसी भी Electronic Accessories, Cosmetic & Fashion की वस्तुए, Readymade Cloths आदि की Shopping/Purchasing भी कर सकते हैं।
- Paytm का Use करके Shopping Mall या Shop पर Cashless Payment किया जा सकता है।
Paytm की Security से Related कुछ अहम बातें
जैसे आप अपनी जेब में पर्स रखते हैं तो उस पर्स का ध्यान भी आप ही रखते हैं। ठीक उसी तरह से यदि आप Paytm Use करते हैं तो इसकी Security की जिम्मेदारी है भी आपकी ही है अन्यथा कोई भी आपके Paytm Wallet का Use करके इसमें से Fund Transfer कर सकता है, किसी प्रकार की Online Purchasing कर सकता है, अपने DTH, Mobile के Bill Payments करने जैसे कई सारे Transactions कर सकता है और आपके सारे पैसे चुरा सकता है।
Paytm Wallet की Security से संबंधित किसी भी बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि आप Paytm Wallet को बिल्कुल ही अपने Pocekt (जेब) में रखे पर्स की तरह मान सकते हैं, जिसे यदि आप संभाल के न रखे या कहीं पर भूल जाऐ तो उसके बाद वह पर्स जिस किसी के भी हाथ लगेगा, वह उसमें रखे सारे पैसे को Use कर लेगा।
इसलिए आप इस Paytm Wallet को केवल एक Application की तरह मानकर न चले, क्योंकि यदि आपने अपने Bank Account में से Fund Transfer करके अपने Paytm Wallet में रख लिया हैं, इसका मतलब आप यह समझ ले कि आपने एक तरह से अपने Bank Account से पैसे निकाल करके अपने पर्स में रख लिए हैं, जिसका यदि ध्यान न रखा जाऐ तो चोरी भी हो सकता है।
इसलिए अपने Paytm Wallet में Bank Account से हमेंशा केवल उतने ही Amount Transfer करके रखे, जितने की आवश्यकता हो, व काम पूरा होने पर शेष बचे हुए Amount को वापस से Bank Account में Transfer कर दे, जिससे धन की सुरक्षा बनी रहे।