Best Investment Option – भारत में उपलब्ध कुछ ऐसे Investment Option जिसमें Investors को बहुत ही बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं लेकिन इसमें एक शर्त निहीत होती है, ये सभी Investment Option आपको Long Term के बाद ही बेहतर परिणाम देते हैं।
ऐसे Investment Option खासतौर पर उन लोगों के लिए होते हैं जिन्होंने अपने Goal, Long Term के लिए बनाए है और उस Goal को Achieve करने के लिए उनके पास अच्छा खासा समय है।
इन Investment Option में आपको कम जोखिम वाले और अधिक जोखिम वाले दोनों ही प्रकार के Investment Option प्राप्त होगें। जो लोग ज्यादा लाभ कमाना चाहते हैं उनके लिए अधिक जोखिम वाले Investment Option उपलब्ध है तथा जो लोग सिर्फ अपने पैसे को Secure रखना चाहते हैं, महँगाई दर की मार से अपने पैसे को बचाना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए कम जोखिम वाले Investment Option भी उपलब्ध है।
ऐसे लोग जिनके Goal बड़े हैं तथा जिसे प्राप्त करने के लिए उनके पास काफी समय हैं, वे हमेंशा Long Term Investment में ही जाना पसन्द करते हैं क्योंकि समय ज्यादा होने के कारण अधिक जोखिम वाले Investment भी अच्छा Return आपको प्रदान कर देते हैं तथा जोखिम की दर काफी हद तक कम हो जाती है। लेकिन जिन Investor के Goal बड़े नहीं होते वे हमेशा Short Term Investment में ही जाना पसन्द करते हैं और उन्हें ऐसा ही करना चाहिए क्योंकि एक तो उनके पास समय कम होता है, दूसरा Goal बड़ा नहीं होता है तो फिर उन्हें ज्यादा जोखिम उठाना भी नहीं चाहिए। यदि फिर भी कोई ज्यादा जोखिम उठाता है तो ऐसा करना उनके लिए बेवकूफी ही मानी जाएगी।
बाजार में ऐसे कई महत्वपूर्ण Investment Option उपलब्ध हैं जिनके बारे में हमारे इस Article में आपको बताया जा रहा है। जिससे आपको अपने लिए एक बेहतर विकल्प का चुनाव करने में मदद मिल सके।
Best Investment Options
Share Purchase or Direct Equity
यदि आप Share या Direct Equity को Purchase करने की सोच रहे हैं तो फिर आपको Market को अच्छे से Analyze करना आना चाहिए जिससे आप एक Profitable Stock या Share का चुनाव अपने Invest करने के लिए कर सके।
Share या Direct Equity में Invest करना एक बेहतर विकल्प होता है लेकिन जो लोग Long Term के लिए Invest करना चाहते हैं, केवल वे लोग ही इसमें Invest करें। यदि आप इसमें 10 से 15 साल या इससे ज्यादा समय के लिए Invest करते हैं तो आपको मिलने वाला Return आपकी कल्पनाओ से परे होगा।
Mutual Fund
ऐसे लोग जो Equity और Bond दोनों में Invest करना चाहते हैं जिससे उनका जोखिम न ही ज्यादा हो और न कम हो Balance रहे तथा इसी के साथ उन्हें अच्छा Return भी प्राप्त हो सके, तो वे लोग समान्यत: Mutual Fund को ही Choose करते हैं और उसी में Invest करते हैं।
वर्तमान समय में Stock Market में Mutual Fund के जरिए Invest करने का एक Trend चल गया है, कोई भी Individual Direct Stock Market में Invest नहीं करता बल्कि Mutual Fund के जरिए ही Stock Market में Invest करता है।
Long Term की दृष्टि से देखा जाए तो Mutual Fund एक बहुत ही अच्छा Investment Plan माना जाता है। यह Investment Plan निश्चित रूप से Market में उपलब्ध अन्य Investment Plan की तुलना में ज्यादा अच्छा Return प्रदान करता है।
Public Provident Fund
भारत में उपलब्ध Investment Option में सबसे ज्यादा Safe और Secure Investment Option में से एक Long Term Investment Option Public Provident Fund को माना जाता है।
Important Point About Fund
यह पूरी तरह से Tax Free होता है।
PPF Account को आप Post Office और Bank कहीं पर भी Open करवा सकते हैं। दोनों ही इसकी सुविधा प्रदान करते है।
PPF Account के अन्तर्गत 15 साल के लिए आपका पैसा Lock हो जाता है।
PPF Account के अन्तर्गत आपको आपके द्वारा किये गए Investment पर Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज) प्रदान किया जाता है।
यदि आप चाहे तो 15 साल के समय को 5 साल तक और बड़ा सकते हैं।
इस Policy का केवल एक ही Drawback है, इसमें आप 6 साल पूरे होने के बाद ही आपने Investment Amount को Withdraw कर सकते हैं।
यदि आपको अवश्यकता है तो आप PPF Account के Balance के बदले Loan भी ले सकते हैं।
Real Estate Investment
भारत में Real Estate बहुत ही तेजी से Growth करने वाले Investment Sectors में से एक है। यदि आप कोई मकान, प्लॉट, फ्लैट खरीदते हैं तो ये एक बहुत ही अच्छा Investment कहलाता है क्योंकि संपत्ति की दर 6 महीने के अन्दर बढ़ जाती है और इसमें जोखिम की मात्रा काफी कम होती है।
Investment in Gold
Gold एक बहुत ही पुराना और हमेशा से सबके लोकप्रिये Investment Option में से एक रहा है, Gold का मुल्य बहुत ही तेजी से बढ़ता है। ऐसा बहुत ही कम देखा गया है जब इसके मुल्ये में गिरावट दर्ज की जाती है।
अगर आप Gold में Investment करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास बहुत से Option उपलब्ध होते हैं जैसे Gold ETF, Gold Bar, Gold Mutual Fund आदि। Gold में किया गया Investment बहुत कम समय में अच्छा Return Provide करता है।
Initial Public Offerings
IPO एक Lifetime Opportunity होती है, IPO किसी भी Particular Company के द्वारा Provide किया जाता है। किसी भी Company के द्वारा एक बार से ज्यादा IPO की Facility नहीं दी जाती है। यदि IPO किसी ऐसी Company के द्वारा दिया गया है जिसकी साख बाजार में बहुत ही अच्छी हो तथा बजार में Company बहुत ही Reputed जगह रखती है ऐसी Company के द्वारा दिया गया IPO बहुत ही आकर्षक होता है। इसके साथ बहुत Unique Risk जुड़े होते हैं। वैसे तो यह जोखिम रहीत होता है लेकिन यदि आपको इसके बारे में कम जानकारी होगी तो आपको हो सकता ज्यादा जोखिम का सामना करना पडे इसलिए जब भी आप IPO से सम्बन्धीत Investment के बारे में सोचें तो सम्पूर्ण जानाकारी एकत्रित करने के बाद ही इसमें Invest करें।