Saving Account Meaning – ज्यादातर Saving Bank Account आम लोग खुलवाते हैं जिन्हे अपने Bank Account में कभी-कभार पैसे Deposit करने होते हैं और कभी-कभार पैसे Withdrawal करने होते हैं।
Current Bank Account खासतौर से Firm, Companies, Public Enterprises, Businessman आदि के लिए Suitable होते हैं क्योंकि उन्हे अपने Business से Related दिन भर में कई Transactions करने होते हैं जिसकी Facility Saving Bank Account में नहीं होती है। आप Saving Bank Account में दिन भर में कितने Transactions कर सकते हैं, इसकी एक Pre-Determine Limit होती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि, “क्या आम लोग Current Bank Account और Businessman लोग Saving Bank Account खुलवा सकते हैं?”
तो इसका जवाब है, हाँ, आप लोग चाहे तो Saving Bank Account या Current Bank Account दोनों में से जो भी Open करवाना चाहे वह Bank Account Open करवा सकते हैं, लेकिन यदि आप केवल Saving करने के लिए लिहाज से Bank Account Open करवाना चाहते हैं तो आपके लिए Saving Bank Account ही Suitable होगा, ताकि आप Saving Bank Account द्वारा Provide की जाने वाली Facilities का लाभ प्राप्त कर सके।
Benefits of Saving Bank Account
- Saving Bank Account पर आपको आपके Bank Account में Deposit Amount पर Interest दिया जाता है।
- Saving Bank Account, Saving करने को बढ़ावा देता है।
- Individual Person या Joint Saving Bank Account Open करने के लिए Suitable है।
- Bank के द्वारा एक Passbook Provide की जाती है जिसमें आपके द्वारा किए जाने वाले Transactions की Entry की जाती है।
- Bank द्वारा Saving Bank Account Holders के Deposit Amount पर दिए जाने वाले सालाना Interest की राशि यदि दस हजार रूपए से कम है या बराबर है तो आपको इस प्रकार के Interest Amount पर किसी प्रकार का कोई Income Tax नहीं देना होगा।
लेकिन यदि आप Business Purpose से Bank Account Open करवाना चाहते हैं तो आपके लिए Current Bank Account ही Suitable रहेगा, क्योंकि Saving Bank Account में आप प्रतिदिन 5 से ज्यादा Maximum Transaction नहीं कर सकते हैं, और यदि आपको Business से Related Transactions करने के लिए प्रतिदिन Bank में जाना पड़ता है या आपको बहुत सारे Cheques Issue करने पड़ते हैं तो आपके लिए Current Bank Account ठीक रहेगा।
Benefits of Current Bank Account
- Businessman, Firms, Public Enterprises और Companies के लिए Suitable होता है।
- Bank के द्वारा किसी तरह की कोई Passbook Issue नहीं की जाती है।
- आप अपने Current Bank Account में जमा धन राशि से अधिक धन राशि Withdrawal कर सकते हैं जिसे सामान्यत: Bank Overdraft (Bank अधिविकर्ष) कहते हैं।
- Current Bank Account Open करने के लिए High Amount की Requirement होती है।
- आप एक दिन में कई बार Transactions कर सकते हैं।
सामान्यत: Saving Bank Account Holders को उनके Deposit Amount पर अब लगभग 3.5% Annual Rate से Compound Interest दिया जाता है लेकिन कुछ Banks अपने Account Holders से कहते हैं कि यदि वे अपने Saving Bank Account में एक लाख या उससे ज्यादा का Amount Maintain रखेंं, तो उन्हे 5%-6% तक भी Interest दिया जा सकता है।
पहले सभी Banks के लिए Reserve Bank of India (RBI) ही Interest Rate तय करता था लेकिन अब कौनसा Bank अपने Saving Bank Account पर कितना Interest दे, ये RBI ने Free कर दिया है। इसलिए आप जब भी Saving Bank Account Open करवाना चाहते हैं तो उससे पहले उस Particular Bank के Officer से पता कर ले कि वह Bank, Saving Bank Account पर कितना Interest देता है व कितना Minimum Amount रखना Compulsory है। क्योंकि आपको ज्यादा Interest चाहिए तो उस Bank के Rules के मुताबिक आपको उतना Minimum Amount भी रखना पड़ेगा।
कई सारे ऐसे Government Banks हैं जिनमे यदि आपका Bank Account है और आप अपने Bank Account 500 या 1000 रूपये भी रखते हैं तो चल जाता है। कई सारे Zero Balance वाले Account भी होते हैं जिनमें पैसे रखने की जरूरत ही नहीं है लेकिन रखो तो आपकी मर्जी, जैसे जन-धन योजना के अन्तर्गत Open किया गया Bank A/c.
लेकिन जब आप Private Bank में Account खुलवाने जा रहे हैं तो वहाँ आपको सावधान रहना होगा, क्योंकि वहाँ Minimum Balance 5000 या 10000 या 25000 रूपये तक रखना होता है। Private Banks अधिक Minimum Balance इसलिए रखवाते हैं, क्योंकि वे आपको Saving Bank Account पर भी काफी Facilities Provide करते हैं।
Precautions before Opening Saving Account in Private Bank
- Minimum Balance कितना रखना है?
- Bank आपसे विभिन्न प्रकार की Facilities का कितना Charges वसूल करती है?
सामान्यत: Private Banks भी Saving Bank Account पर कोई Charges नहीं लगाता है।
जब आप Bank Account Open करवाते हैं तो Banks के द्वारा आपको Facilities का पूरा के पूरा एक Package Offer किया जाता है जिसके अन्तर्गत निम्न सुविधाऐं होती हैं-
- Cheque Book
- Debit Card/ATM Card
- Internet Banking
- Mobile Banking etc…
अब आपको ध्यान ये रखना होता है कि Bank द्वारा आपको ये सभी Facilities Free में Available नहीं करवाई जाती होती है बल्कि इनमें से कुछ Facilities Chargeable भी होती है। इसलिए Extra Charges के बारे में अपने Bank से पर्याप्त जानकारी प्राप्त कर लें, और यदि आप ऐसा Account खोलते हैं जो Zero Balance के साथ Open किया गया है तो उस स्थिति में Bank द्वारा सामान्यत: आपको कोई Extra Service/Facility नहीं मिलती और यदि आप किसी Extra Facility को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए Extra Pay भी करना जरूरी होता है।
जब भी आप Saving Bank Account खुलवाते हैं तो कम से कम ये चार Facilities तो आपको लेनी ही चाहिए जिससे आपका समय बचे व काम जल्द से जल्द हो।
- Cheque Book – यदि आपको किसी को Payment करना है और आपके पास Cash Amount Available नहीं है तो Cheque Issue करके Payment कर सके।
- Debit Card/ATM Card – आपको जब भी Cash Amount की आवश्यकता हो तो Banking Time का Wait न करना पड़े और Bank की लम्बी-लम्बी Line में खड़े न रहना पड़े बल्कि आप सीधे ही ATM Machine से Cash Withdraw कर सकें।
- Internet Banking जिसकी Help से आप किसी भी तरह के Online Transaction, Shopping, Payment etc… कहीं से भी, कभी भी कर सकते हैं।
- चौथी Facility जो आजकल बहुत ही Popular हो रही है वो है Mobile Banking. ताकि न केवल आप Internet से अपने Computer पर ही Online Transactions कर सके बल्कि यदि आप चाहे तो Mobile के Through भी ये सारे Transactions कर ले।
इसलिए जब भी आप किसी भी Bank में Saving Bank Account Open करवाने जाऐं तो इस बात को Ensure कर ले कि कम से कम ये चार Facilities तो आपको मिलनी ही चाहिए।
लेकिन इसका एक अपवाद ये है कि यदि आपके घर-परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति है जो साक्षर (Literate) नहीं है तो Bank Security के लिहाज से उन्हे उपरोक्त बताई गई एक भी Facility Provide नहीं करेगा ताकि अनपढ़ (Illiterate) Person के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो।
Security Issue Related Cautions
- कभी-कभी बैंक Security के लिहाज से Debit Card/ATM Card तो आपको Handover कर देते हैं लेकिन Password आपके उस Residential Address पर भेजा जाता है जो आप Bank Account Open करते समय Application Form में Specify करते हैं। ठीक इसी तरह से जब आप Internet Banking Facility लेते हैं तो कुछ Details आपको बाद में Post से भी भेजी जाती है तो इस बारे में आपको अपने Bank के Officer से बात करके पता कर लेना चाहिए ताकि आपको पता हो कि Information किस तरीके से आएगी।
- जब आप Bank Account Open करवाते हैं और उसमें Internet Banking के लिए Register करते हैं तो जैसे ही आपको Bank के द्वारा Message आ जाऐ कि आपका Online Banking Activate हो गया है और संबंधित Bank Branch से Internet Banking का Login ID और Password प्राप्त करे तो आप कुछ समय के भीतर ही संबंधित Bank में जाकर Login ID और Password प्राप्त करके उसे कम से कम एक बार जरूर इस्तेमाल कर लीजिए अन्यथा कुछ वक्त तक जब आप उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो वो Activated Internet Banking Account Automatically ही Close हो जाता है और आपको पुन: Internet Banking के लिए Apply करना पड़ेगा या फिर आपको दुबारा Bank Branch में जाकर Internet Banking Account को Activate करवाना पड़ेगा।