भारत अब धीरे-धीरे Cashless होते जा रहा है, उस स्थिति में किसी को भी किसी भी प्रकार का कोई भी लेन-देन करना होगा तो उसे Online Banking का ही सहारा लेना होगा, इसके अलावा हमारे पास कोई भी Other Option नहीं होगा क्योंकि Cashless होना मतलब कागजी मुद्रा का कोई अस्तित्व नहीं रह जाएगा।
जब ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी तो सबसे ज्यादा नुकसान लोकल दुकानदारों को होगा क्योंकि आज बहुत सी Online Shops Open हो चुकी है और उस पर हमारी जरूरतो के सारे समान उपलब्ध है। इसलिए आम लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वे तो Net Banking का Use करके अपनी आवश्यकता की सारी वस्तुओं को Online खरीद सकते हैं। चिंता की बात तो लोकल दुकानदारो के सामने खड़ी हो जाएगी क्योंकि जब सभी Online खरीददारी करने लगेंगे तो उनकी दुकानों पर ताला लग जाएगा।
इस स्थति से बचने के लिए लोकल दुकानदारों के पास केवल दो ही तरिके रह जाएगें:-
- पहला ये कि जैसे Online Shops Market में उपलब्ध हैं उसी प्रकार से वे भी अपनी लोकल दुकान को Online Shop में Convert करें, जिससे उनका व्यापार पहले के समान जारी रहें। ये कार्य करना बड़ा ही मुश्किल है क्योंकि एक लोकल दुकानदार अगर अपनी दुकान को Online करता है तो फिर उसकी दुकान लोकल न रह कर विश्व स्तर की हो जाएगी और इस स्थिति में उसे बड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इसलिए Online Shop बनाना तो बड़ा ही जोखिम भरा कार्य है।
- दूसरा तरिका बड़ा ही सरल व सुविधा जनक है, इस तरिके में दुकानदार को न तो छुटटे की झनझट होती है और न ही उसे अपनी Shop को Online करना होगा। ये तरिका है प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान पर एक POS Machine लगावा लें। POS Machine लगवा लेने से लोकल दुकान दार की सारी समस्या का समाधान हो जाएगा।
अब सवाल ये उठता है कि POS Machine को प्राप्त कैसे किया जाए, तो आपकी इस चिंता का भी समाधान हमारी इस Post के द्वारा कर दिया जाएगा।
POS Machine को आप किसी भी Bank से संपर्क करके लगावा सकते हैं और वर्तमान में तो बहुत सी Private Companies भी आपको ये सुविधा प्रदान करती हैं। सब Companies की अपनी अलग-अलग नियम व शर्ते होती है। नियम व शर्तों से आशय ये है कि प्रत्येक Company का अपना अलग-अलग चार्ज होता है जिसे हमें Pay करना होता है बस यही नियम व शर्ते होती है। POS Machine लगवाना बहुत ही आसान हैं।
WAY OF GET POS MACHINE
POS Machine लगवाने के लिए दो तरिके हैं :-
- पहला आप सिधे Bank के कर्मचारीयों या Manger से सम्पर्क करके POS Machine को अपनी दुकान पर लगवा सकते हैं और जो भी Charge उस Bank द्वारा लिया जायेगा जैसे Monthly Rent, Commission और लगवाने का Charge कितना है वह सब आपको Bank Manger द्वारा सविस्तारित समझा दिया जाएगा और किसी भी प्रकार की कठिनाई या कोई बात आपको समझ नहीं आती तो Bank कर्मचारीयों या Manager द्वारा आपको बता दी जाती है।
- दूसरा तरिका होता है Online का जिसमें आपको Bank नही जाना होता बल्कि जिस Bank से आप POS Machine लगवाना चाहते हैं उस Bank की Web Site पर जाकर आपको POS Machine के लिए Online Apply करना होता है। जब आप POS Machine के लिए Online Apply करते हैं तो आपके सामने एक Form Open होता है उसमें जो-जो जानकारी आपसे मांगी गई है उसे बड़ी ही सावधानी से आपको Fill करना होता है और जब पूरा Form Fill हो जाए तो उसे Submit करना होता है। Form Fill करने से पहले आप उस Bank के Charges को देख लें क्योंकि सभी Bank POS Machine पर अलग-अलग Commission, Monthly Rent आदि Charge करती है तो इसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको बाद में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। ये सभी जानकारी Online उपलब्ध होती है और यदि आप चाहें तो Customer Care को Call करके भी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
TYPES OF POS MACHINE
- GPRS POS Machine : पहली प्रकार की POS Machine जो होती है वह होती है GPRS POS Machine जिसमें आपको अलग से Internet Connection लेने की आवश्यकता नहीं होती है, ये सिधे ही GPRS SYSTEM के जरिए Online कार्य करती है और Customer के Account से हमें जोड़ देती है।
- दूसरी POS Machine होती है उसके लिए हमें Internet की आवश्यकता होती है। ये हमारे Landline, Broadband या किसी भी Net Connection पर आसानी से Work करती है। इसके लिए कोई विशेष Net की आवश्यकता नही होती।
- तीसरी POS Machine होती है वह Electronic होती है जो सिधे Wire के जरिए Electric से Connect होकर Work करती है।
- चौथी POS Machine होती है जो होती तो Electronic ही है परन्तु उसमें एक Battery लगी होती है जो एक बार Charge हो जाने के बाद काफी देर तक बिना बन्द हुए आसानी से Work करती है। इस Machine को खास गाँवों को ध्यान में रखकर बनाया गया है क्योंकि भारत में अभी कई गाँव ऐसे हैं जहाँ पर Electric की समस्या है।
ये आप पर निर्भर करता है कि आपको कौन सी POS Machine लगवानी है या आपके व्यापार पर कौनसी POS Machine Suitable हैं। हर Banks में ये सभी प्रकार की POS Machine उपलब्ध रहती है आपको जो POS Machine सही लगे उसके लिए आप Apply कर सकते हैं।
कुछ ऐसी भी Private Companies हैं, जो एक बार आपसे POS Machine लगवाने का Charge लेती है और उसके बाद वो Machine पूरी तरह से आपकी हो जाती है। इसके बाद Company किसी भी प्रकार का कोई भी Charge आपसे नही लेती। आप जितना चाहे POS Machine का उपयोग करें Company को इससे कोई मतलब नहीं रहता है। जहाँ तक हो सके तो आप ऐसी ही किसी Company से POS Machine लगवाऐं, इससे आपको बहुत से फायदें होगें।
SOME PRIVATE COMPANIES NAME
यहाँ पर आपको कुछ Private Companies के नाम बताए जा रहे हैं जो आपकी दुकान में POS Machine को Install करवा सकती हैं- My Oxigen, PayUmoney, SAHAJ, आदि लेकिन इनसे POS Machine लगवाने से पहले आप पूरी तरह से जाँच कर लें, इनके Charges के बारे में, इनकी सुविधाओं के बारे में आदि। अगर आप इन सबका पता लगाए बिना ही POS Machine लगवा लेते हैं तो आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।