Savings And Investment Plans
Reliance Life Insurance Plans – यह Plan, दो उद्देश्य को पूरा करने के लिए बनाया गया है – पहला इसमें आप अपने Money की Saving भी कर सकते हैं व Saving के साथ-साथ आपको Insurance Cover भी प्रदान किया जाता है और सबसे बड़ी बात, ये दोनो ही कार्य एक साथ एक ही समय पर किया जा सकता है।
यह Plan Policyholder के Future Requirement के लिए धीरे-धीरे एक बहुत ही बड़ा Amount एकत्रित कर देता है, जिससे Policyholder की Future Requirement को बड़ी ही आसानी से पूरा किया जा सकता है। Reliance Insurance Plan के पास बहुत ही बड़ी मात्रा में Saving व Investment Plan उपलब्ध है, आपको जो Plan आपकी आवश्यकता के अनुसार लगे उस Plan को आप बड़ी ही आसानी से Purchase कर सकते हैं।
Fixed Savings
यह Plan, Policyholder व उसके परिवार वालों को किसी भी आकस्मिक घटना से सुरक्षा प्रदान करता है। एक Term Plan जो Maturity Benefit के साथ अतिरिक्त Benefit व Death Benefit भी प्रदान करता है, इसमें यदि Policyholder की किसी दुर्घटना में समय से पहले मृत्यु हो जाए तो उसे Insurance Amount का 105% दिया जाए, ऐसा सुनिश्चित करता है।
Super Money Back Plan
यह एक Money Back Plan है जिसमें आपको 5साल के अन्तराल से एक मुश्त राशि का भुगतान किया जाता है और यह भुगतान जब तक Policy Mature नहीं हो जाती है तब तक किया जाता है।
Guaranteed Money Back Plan
यह Plan 15 या 20 साल की अवधि के लिए Limited Pay Base पर या Regular Pay Base पर Issue किया जाता है। इसमें Policyholder को Policy के Last 5साल में Money Back की Guarantee दी जाती है। जिसमें Insurance Amount का 40% Loyalty Addition Amount और 20% Maturity Addition Amount, Policy के Maturity पर Paid किया जाता है। इस Plan में Policyholder की आचनक व समय से पहले मृत्यु हो जाने पर अतिरिक्त Life Cover भी प्रदान किया जाता है। इसमें Income Tax Law का पालन करते हुए आपको Tax में भी छुट प्रदान की जाती है।
Increasing Income Insurance Plan
यह Plan Policyholder की Monthly Income में वृद्धि करने का विश्वास दिलाता है। इस Plan में हमें दो विकल्प प्राप्त होते हैं।
- Income With Maturity Benefit
- Only Income Option
इन दोनों ही Plan में मिलने वाला लाभ अलग-अलग होता है। अब Policyholder को किस Plan का लाभ प्राप्त करना है यह उसके द्वारा तय किया जाता है।
Fixed Money Back Plan
यह Plan 15 या 20 साल की अवधि के लिए Flexible Premium Payment Base पर Issue किया जाता है। इसमें Policyholder को Policy के Last 5साल में एक निश्चित Money Back की Guarantee दी जाती है। जिसमें Insurance Amount का 3% Loyalty Addition Amount और Certain Maturity Benefit भी Include रहता है। इसमें भी आपको दो विकल्प Provide किये जाते हैं और दोनों ही Plan में मिलने वाला लाभ अलग-अलग होता है। अब Policyholder को किस Plan का लाभ प्राप्त करना है यह उसके द्वारा तय किया जाता है। इसमें Income Tax Law का पालन करते हुए आपको Tax में भी छुट प्रदान की जाती है।
Reliance Lifelong Savings: यह एक ऐसा Plan है जो आपको Life Cover के लिए दो विकल्प Provide करता है।
- पहला एक Standard Option है जो Policy के Maturity पर Life Cover के साथ एक मुश्त राशि Provide करता है।
- दूसरा Extended Cover है जो आपको Policy अवधि पूरी हो जाने के बाद भी एक Extended Life Cover प्रदान करता है।
इस Plan में आपको किसी अनचाही घटना के अचानक घटित होने पर Loan Facility भी Provide की जाती है जिससे आप उसको Face करने के लिए आर्थिक रूप से तैयार हो जाए और साथ ही साथ इसमें Income Tax Law का पालन करते हुए आपको Tax में भी छुट प्रदान की जाती है।
Reliance Future Income: यह Plan आपको हर वर्ष एक निश्चित Annual Income Provide करता है और इसके साथ-साथ Policy Mature हो जाने के बाद एक मुश्त राशि भी प्रदान करता है। इस Plan में आपको किसी अनचाही घटना के अचानक घटित होने पर Loan Facility भी Provide की जाती है जिससे आप उसको Face करने के लिए आर्थिक रूप से तैयार हो जाए और साथ ही साथ इसमें Income Tax Law का पालन करते हुए आपको Tax में भी छुट प्रदान की जाती है।
Smart Cash Plus Plan: इस Plan में आपको हर तीन साल में Guaranteed Money Back Benefit दिया जाता है तथा इसके साथ यदि कोई Bonus हो तो उसे भी Pay किया जाता है। यह Plan आपको Flexible Premium Payment की सुविधा देता है और साथ ही साथ इसमें Income Tax Law का पालन करते हुए आपको Tax में भी छुट प्रदान की जाती है।
Money Multiplier Plan: इस Plan में आपको Policy की Maturity पर बीमा राशि के रूप में Guaranteed Benefit प्रदान किया जाता है तथा इसके साथ Loyalty Additions व Maturity Additions भी दिया जाता है। यह Plan Policyholder के परिवार वालों को इन Benefits के अतिरिक्त और भी Benefit Provide करता है। इस Plan को 10वर्ष, 15 वर्ष, या 20 वर्ष की अवधि के लिए Issue किया जाता है। इसमें Income Tax Law का पालन करते हुए आपको Tax में भी छुट प्रदान की जाती है।
Reliance Endowment Policy: यह Plan 10 से 25साल के लिए Issue किया जाता है जिसमें आपको Policy के Mature हो जाने पर एक मुश्त भु्गतान के साथ Bonus भी दिया जाता है। यह Plan Policyholder की समय से पहले मृत्यू हो जाने के स्थिति में परिवार वालों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है। इस Plan में आपको किसी अनचाही घटना के अचानक घटित होने पर Loan Facility भी Provide की जाती है जिससे आप उसको Face करने के लिए आर्थिक रूप से तैयार हो जाए और साथ ही साथ इसमें Income Tax Law का पालन करते हुए आपको Tax में भी छुट प्रदान की जाती है।
Super Endowment Plan: यह Plan 14 से 20 साल के लिए Issue किया जाता है जिसमें आपको Policy के Mature हो जाने पर एक मुश्त राशि का भु्गतान किया जाता है। यह Plan Policyholder की समय से पहले मृत्यू हो जाने के स्थिति में परिवार वालों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है। इसमें Income Tax Law का पालन करते हुए आपको Tax में भी छुट प्रदान की जाती है।
Child Insurance Plans
यह Plan Policyholder की मृत्यु हो जाने की स्थिति में बच्चों की Financial Help करता है। यह Plan बच्चों के भविष्य को Secure करने के लिए Provide किया गया है। इस Plan में निम्नलिखित Category को रखा गया है।
Reliance Education Plan
यह Insurance Plan Policyholder के बच्चों के Education को सुरक्षित करता है। इसमें आपको कई प्रकार के Payout Option Provide किये जाते हैं जिसमें से कोई एक आप अपनी सुविधा अनुसार Choose कर सकते हैं। यह Plan आपको Guaranteed Maturity Benefits के साथ Policyholder की समय से पहले मृत्यु होने की स्थिति में भी कई प्रकार के और भी Benefit Provide करवाता है। यह Plan आपको Premium के Payment में Flexibility प्रदान करता है जिससे आप आसानी से बिना किसी समस्या के Premium का Payment कर सके। इस Plan में आपको किसी अनचाही घटना के अचानक घटित होने पर Loan Facility भी Provide की जाती है जिससे आप उसको Face करने के लिए आर्थिक रूप से तैयार हो जाए और साथ ही साथ इसमें Income Tax Law का पालन करते हुए आपको Tax में भी छुट प्रदान की जाती है।
Reliance Child Plan
यह Plan Policyholder के Child को सम्पूर्ण Policy अवधि तक Life Cover के साथ Sum Assured Amount भी Provide करता है। इस Plan में आपको Income Tax Law का पालन करते हुए Tax में भी छुट प्रदान की जाती है।
Unit Linked Insurance Plans
यह Plan, Capital Market से सम्बन्धीत Plan हैं जिसमें आपके द्वारा दी गई राशि का कुछ हिस्सा आपके Insurance में दिया जाता है और कुछ हिस्सा Capital Market में Invest किया जाता है जिससे आपको एक अच्छा Return दिया जा सके। Reliance आपको कई प्रकार के ULIP Plan Offer करता है।
Reliance Classic Plan II
यह एक Long Term Plan है जिसमें Policyholder को न केवल कई अलग -अलग प्रकार के Funds में Invest करने की सुविधा प्रदान की जाती है बल्कि आप जब चाहे तब किसी एक Fund से दूसरे Fund में आसानी से आ जा या Switch कर सकते हैं, आपको जब भी लगे की आपके द्वारा लिया गया Fund आपको नुकसान पहूँचा रहा है तो आप उस Plan से किसी दूसरे Plan में जब चाहे Change कर सकते हैं। यह आपको Life Cover के साथ Accidental Death से Protection भी Provide करता है।
Reliance Pay Five Plan
यह Term Plan आपको कई Funds में Invest करने के साथ-साथ Life Cover और Accidental Death में अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करता है। यह Plan Policyholder को Emergency के समय Partial Withdrawal करने की भी सुविधा प्रदान करता है। इसमें Income Tax Law का पालन करते हुए आपको Tax में भी छुट प्रदान की जाती है।