Reliance Life Insurance Policy Details – Reliance Life Insurance, Reliance Capital का ही एक अविभाज्य भाग है। भारत में Financial Service Provide करने में Reliance Capital प्रमुख माना जाता है।
Reliance Company के द्वारा Assets Management, Mutual Funds, सभी प्रकार के Insurance, Commercial Finance और अन्य प्रकार के Financial Activities जैसे विविध प्रकार के व्यापार किये जाते हैं। Reliance Insurance के 10लाख से ज्यादा Policy Holder, 800 से ज्यादा Branches और 1लाख से ज्यादा Advisors Available हैं।
Types of Reliance Life Insurance Plans
Reliance के पास कई प्रकार के Insurance Plans उपलब्ध है। आपको आपकी अवश्यकता के अनुसार जो भी Plan Suitable लगे आप उस Plan को आसानी से Purchase कर सकते हैं। इसमें आपको Individual व Group दोनों प्रकार के Plan प्राप्त होते हैं जैसा आप चाहे आप वैसी Policy को Purchase कर सकते हैं।
Protection Plans
इस Plan को Term Insurance Plan के नाम से भी जाना जाता है और यह Plan कम Premium की Minimum Rate पर ज्यादा Cover प्रदान करता है। इस Category में Reliance तीन प्रकार के Plans Provide करता है – Reliance Term Plan, Reliance Online Term, Reliance Online Incomes Protect
Reliance Term Plan: यह एक Affordable Term Plan है, जो Policyholder को दुर्भाग्यपूर्ण और समय से पहले मृत्यु हो जाने पर Cover प्रदान करता है।
Reliance Online Term Plan: इस Term Plan को Online भी Purchase किया जा सकता है। यह Plan 1 करोड़ तक का Life Cover प्रदान करता है वो भी आपसे Afford किया जा सके ऐसे Premium में। इस Plan में Subscriber को चिंतामुक्त Online Application Process के जरिये कम Premium पर पर्याप्त Cover प्रदान किया जाता है। इस Plan के अन्तर्गत किये जाने वाले Medical Test को घर पर भी किया जा सकता है। यह Plan Tax में भी Benefits Provide करता है, लेकिन Tax Laws के कानूनों का पालन करते हुए।
Reliance Online Income Protect: एक व्यापक Insurance Plan, Policyholder के अकाल मृत्यु हो जाने पर न केवल एक निश्चित Insurance Amount Pay करे बल्कि एक निश्चित Amount हर महीने भुगतान करने का आश्वासन दें, जिससे Policyholder के परिवार वालों की Daily जरूरत पूरी हो सके। इस Plan में Subscriber को चिंतामुक्त Online Application Process के जरिये कम Premium पर पर्याप्त Cover प्रदान किया जाता है। यह Plan Tex में भी Benefits Provide करता है लेकिन Tax Laws के कानूनों का पालन करते हुए।
Health Related Plans
इस आधुनिक युग में बढ़ती आयु के साथ आपको Health से सम्बन्धीत कई प्रकार के Benefits की आवश्यकता होती है और बिना एक Proper Health Insurance या Medi-claim Policy के आप चाहे जितनी Financial Planning करों आपको वो Financial Planning Incomplete सी ही लगती है।
Reliance Life Insurance आपको Health से Related एक बहुत ही बड़ी मात्रा में Insurance Policy Provide करवाता है, आप अपनी आवश्यकता के अनुसार जो भी Policy लेना चाहे उसे बड़ी ही आसानी से Purchase कर सकते हैं। यहाँ पर आपको कुछ Policy के बारे में बताया जा रहा है:-
Reliance Easy Care Fixed Benefit Plan: यह Plan किसी भी प्रकार के Expenses के लिए Complete Cover प्रदान करता है चाहे वो खर्चा बीमारी से सम्बनधीत हो, अचानक Hospital में भर्ती करने से सम्बन्धीत हो या फिर तत्काल Surgery से सम्बन्धीत हो। यह एक Complete Health Package है जो प्रमुख रोगों को भी Consist करती है। Policyholder इस Plan को अपनी 99साल तक की उम्र तक Renew करवा सकता है। यह Plan Income Tax Act 1961 की धारा 80(D) के अन्तर्गत Income Tax में भी छुट Provide करवाता है।
Reliance Health Total: यह एक Complete Plan है जो Hospital की सम्पूर्ण लागत की पूर्ति करता है। इस Plan में आपको दो Medical Plan के विकल्प प्राप्त होते हैं Medical Reimbursement Benefit और Sum Insured Option। Policyholder इस Plan को अपनी 99साल तक की उम्र तक Renew करवा सकता है। यह Plan Income Tax Act 1961 की धारा 80(D) के अन्तर्गत Income Tax में भी छुट Provide करवाता है।
Reliance Care for You Advantage Plan: एक व्यापक Insurance Plan Policyholder के साथ उसके परिवार के सदस्य को भी Insurance Provide करता है और परिवार के सदस्यों में निम्न को Include किया जाता है:- Policyholder के बच्चे, उस पर निर्भर माता-पिता व उसके सास-ससुर। यह Plan न केवल 150 दिन का Care Procedure Provide करता है बल्कि प्रमुख्ा बीमारी व Surgery में भी भुगतान करता है। इस Plan को प्रत्येक तीन साल में Renew करवाया जाता है और इसे तब तक Renew करवाया जा सकता है जब तक Policyholder की आयु 99 साल की न हो जाए। Claim Free Years में Bonus के रूप में आपके Sum Assured Amount में 30% का Increment कर दिया जाता है और इसके साथ आपको Policy Renew करवाने पर 15% का Renew Discount भी दिया जाता है। यह Plan Income Tax Act 1961 की धारा 80(D) के अन्तर्गत Income Tax में भी छुट Provide करवाता है।
Retirement Plans
Retirement Plan को Annuity या Pension भी कहते हैं। यह Plan व्यक्ति को Retirement Fund एकत्रित करने में बड़ी मदद करता है। Reliance Life Insurance में आपको अलग-अलग प्रकार के Retirement Plan Provide किये जाते हैं।
Reliance Immediate Annuity Plan: यह एक Single Premium Plan है, जिसमें Buyer को अपने Retirement के बाद अपनी शेष जीवन के लिए Regular Income प्राप्त करने के लिए एक मुश्त भुगतान करना होता है जिसे वह Company के द्वारा दिये गये Option में से जैसे चाहे वैसे प्राप्त कर सकता है। यह Plan Policyholder व उसकी Family को Policyholder के Retirement के बाद Secure करता है। इस Plan में भुगातान के लिए तीन विकल्प Provide किये जाते हैं जिसमें से कोई एक आपको चुनना होता है। इस Plan का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी Medical Test करवाने की जरूरत नहीं होती है। यह Plan Tex में भी Benefits Provide करता है लेकिन Tax Laws के कानूनों का पालन करते हुए।