Calculate Maturity Amount
Calculate Installment Amount
RD Calculator – Recurring Deposit Calculator – अलग-अलग बैंक द्वारा अपने RD Account Scheme पर अलग-अलग दर से Interest दिया जाता है, इसलिए आपको आपकी RD पर कुल कितना Return प्राप्त होगा, ये बात पूरी तरह से आपके Bank द्वारा RD Account पर दिए जाने वाले Interest Rate पर Depend करेगा। लेकिन यदि आपको पता है कि आपका Bank आपको RD Account पर कितना Interest दे रहा है, तो आप उपरोक्त Calculator का प्रयोग करके आसानी से जान सकते हैं कि Maturity के बाद आपको कुल कितना Return प्राप्त होगा।
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप SBI में 1000 रूपए प्रतिमाह की 12 महीनों की अवधि के लिए एक RD करवाते हैं, जिस पर बैंक आपको 7% सालाना की दर से Interest देता है और RBI के नियमानुसार दिया जाने वाला Interest, Quarterly (त्रैमासिक) आधार पर यानी हर तीन महीने पर Calculate किया जाता है। तो इस RD पर मिलने वाला ब्याज Calculate करने के लिए आप उपरोक्त Calculate Maturity Amount RD Calculator काे निम्नानुसार Use कर सकते हैं:

RD Calculator – Recurring Deposit Calculator – Hindi
आप देख सकते हैं कि यदि आप 7% सालाना ब्याज दर पर INR 1000/month की RD करवाते हैं, तो साल के अन्त तक आपका कुल INR 12000 जमा होता है और Maturity Amount के रूप में आपको कुल INR 12462/- प्राप्त होता है। यानी साल के अन्त में आपको आपके कुल जमा धन पर 462 रूपए का ब्याज प्राप्त होता है।
सामान्यत: लोग एक निश्चित समय बाद अपने किसी Specific Financial Goal को पूरा करने हेतु RD Account Open करवाते हैं और प्रतिमाह एक निश्चित Amount उसमें Deposit करते हैं, ताकि धीरे-धीरे, थोड़ी-थोड़ी बचत हो जाए, ताकि वे अपने उस Specific Financial Goal को पूरा कर सकें।
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपको 2 साल बाद लगभग 5 लाख रूपए तक की कार खरीदने के लिए 2 लाख रूपए बचत करनी है, ताकि आप Down Payment कर सकें और आप जानना चाहते हैं कि आपको अपने इस Financial Goal को Achieve करने के लिए अगले दो सालों तक प्रतिमाह कम से कम कितने रूपयों की बचत करनी होगी, जिसे आप अपने RD Account में Deposit कर सकें, जबकि आपका बैंक आपके RD Account पर आपको अधिकतम 7.5% Interest देता है।
अपने Monthly RD Amount को जानने के लिए आप ऊपर दिए गए Calculate Installment Amount Calculator का प्रयोग निम्नानुसार तरीके से कर सकते हैं:

RD Calculator – Recurring Deposit Calculator – Hindi
इस Calculator के अनुसार यदि आप प्रतिमाह INR 7706/- का Recurring Deposit करते हैं, तो 2 साल बाद Maturity पर आपको 2 लाख रूपए प्राप्त हो सकते हैं, जिसका प्रयोग आप अपनी 5 लाख तक की कार खरीदने हेतु Down Payment के रूप में कर सकते हैं।
यदि आपको लगता है कि आप प्रतिमाह INR 7706/- की बचत नहीं कर सकते, तो एक तरीका ये है कि आप 2 साल के स्थान पर 3 साल में 2 लाख रूपए का Corpus Create करने का लक्ष्य निर्धारित करें और यदि आप 3 साल में 2 लाख रूपए इकट्ठा करना चाहते हैं, तो इसी Installment Amount Calculator के अनुसार आपको प्रतिमाह INR 4944/- रूपए की RD करवानी होगी।

RD Calculator – Recurring Deposit Calculator – Hindi
लेकिन यदि आप 2 साल में ही 2 लाख इकट्ठा करना चाहते हैं, परन्तु कार खरीदने हेतु Down Payment का Financial Goal Achieve करने के लिए आप प्रतिमाह लगभग INR 7000/- की बचत नहीं कर सकते, तो दूसरा तरीका ये है कि आप Bank RD के स्थान पर 2 साल के लिए किसी ऐसी Scheme में Invest करें, जिस पर आपको Bank RD की तुलना में अधिक ब्याज मिले। इसके लिए आप Bank RD की तरह ही SIP (Systematic Investment Plan) के माध्यम से 2 साल के लिए किसी Liquid या Short Term Debt Mutual Fund Scheme में Invest कर सकते हैं।
यदि आप किसी सामान्य से Liquid Mutual Fund Scheme में भी Invest करते हैं, जो कि लगभग Bank जितना ही Secure होता है, तब भी जो कि आपको Bank RD ही नहीं बल्कि Bank FD की तुलना में भी कम से कम 1% से 2% सालाना तक का अधिक Interest प्राप्त होता है जबकि यदि आप किसी ठीक-ठाक Debt Mutual Fund Scheme में Invest करते हैं, तो आप लगभग 10% से 12% की दर से Interest की उम्मीद कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप Bank RD के स्थान पर Axis Liquid Fund – Growth Scheme में 2 साल के लिए 2 लाख का Corpus बनाने के लिए Invest करना चाहते हैं, तो पिछले 6 सालों में इस MF Scheme ने लगभग 8.81% की दर से Interest दिया है। अब यदि हम यही मान लें कि आने वाले अगले 2 सालों में ये लगभग 8.5% की दर से ही Interest दे पाएगा, तब भी 2 लाख का Corpus बनाने के लिए आपको SIP के जरिए लगभग INR 7620/- प्रतिमाह जमा करना होगा, जो कि Bank RD की तुलना में लगभग 100 रूपए प्रतिमाह कम है।

RD Calculator – Recurring Deposit Calculator – Hindi
जबकि यदि आप 2 साल के लिए किसी ऐसे Debt Mutual Fund Scheme में Invest करते हैं, जो कि आपको लगभग 12% की दर से Interest दे सकता है, तो उस स्थिति में अगले दो सालों में इसी 2 लाख का Corpus बनाने के लिए आपको SIP के जरिए मात्र INR 7341/- प्रतिमाह ही जमा करवाना होगा।

RD Calculator – Recurring Deposit Calculator – Hindi
इस तरह से इन Calculators का प्रयोग करते हुए बड़ी ही आसानी से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि अाप द्वारा वर्तमान समय में किया जा रहा Bank RD आपको भविष्य में कुल कितना Corpus Return करेगा और कितना Corpus बनाने के लिए आपको किस Interest Rate पर कितने रूपए प्रतिमाह की Bank RD या SIP करना होगा, ताकि आपका कोई Specific Financial Goal बिना किसी परेशानी के, बिना कोई कर्ज लिए पूरा हो सके।