PPF Account Means – प्रत्येक महीने के अंत में Income का कुछ भाग बच जाता है जिसे कहीं भी खर्च नहीं किया गया होता है। Income के इसी कुछ भाग को Savings के नाम से जाना जाता है।
सभी लोगों की सोच अलग-अलग होती है। कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हे Financial Literacy नहीं होती है तो वे अपनी Savings को अपने पास Cash में रखना चाहते हैं तो कुछ लोग थोड़े समझदार होते हैं जो घर पर अपने पास Cash न रखकर उसे किसी Safe Instrument जैसे Savings Account, Fixed Deposit, Recurring Deposit आदि में Invest कर देते हैं।
कुछ तो ऐसे लोग होते हैं जिन्हे हर महीने अपना गुजारा करने के लिए कुछ न कुछ Income चाहिए होती है तो वे अपने Save किए हुए पैसों को Monthly Income Scheme में Invest करते हैं और कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अपनी Savings पर ज्यादा से ज्यादा Return Earn करना चाहते हैं इसलिए वे अपनी Savings को Risky Instrument जैसे Mutual Fund, Equity Fund, Debt Fund आदि में Invest करके ज्यादा से ज्यादा Rate of Return Earn करके अपनी Wealth को बढ़ाना चाहते हैं।
इस तरह से Saving किए हुए पैसे को Invest करने के कई रास्ते हैं, उन्ही में से एक है Public Provident Fund Scheme.
What is Public Provident Fund
Public Provident Fund Scheme जिसे ज्यादातर PPF के नाम से भी जाना जाता है। यह Scheme, Savings करने का एक Tax Free रास्ता है जिसे Ministry of Finance ने सन् 1968 में Introduce किया था।
PPF Scheme में किए गए Deposit की Income Tax Act, 1961 के Section 80C के अंतर्गत Tax Deductions भी ली जा सकती है। साथ ही साथ Account के Mature होने पर Receive होने वाला Whole Maturity Amount भी Tax Free होता है। इसी कारण से इस Scheme को Tax Efficient Instrument माना जाता है।
इस Scheme को Indians के बीच इसलिए Launch किया गया था ताकि Indian People Savings करने की ओर बढ़े और वे अपने Retirement तक एक अच्छा Fund Create करके अपना Retirement Secure कर सके।
Features of Public Provident Fund Account
- PPF Account को किसी भी Post Office में Open करवाया जा सकता है। यहाँ तक कि PPF Account को Government/Public Sectors जैसे कि SBI, PNB अथवा Private Sectors जैसे कि ICICI, Axis Bank आदि में भी Open करवाया जा सकता है।
- इस Scheme में प्रत्येक Financial Year में Maximum 1,50,000 रूपए तक और Minimum 500 रूपए तक Deposit किया जा सकता है।
- इस Scheme में Investor’s एक Fixed Period तक अपनी Savings पर Return Earn करने के लिए Funds Deposit कर सकते हैं।
- चूंकि PPF Scheme एक Government Scheme है। इसलिए Non-payment का कोई Risk ही नहीं होता। यानी आपकी Savings पूरी तरह से Secured रहती है।
- Account में Amount या तो एक मुश्त Deposit कर सकते हैं अन्यथा आप चाहे तो Installments में भी Amount Deposit कर सकते हैं। लेकिन एक Financial Year में 12 बार से अधिक बार Amount Deposit नहीं किया जा सकता है।
- जब तक पहला PPF Account Expire नहीं हो जाता है तब तक आप New PPF Account Open नहीं करवा सकते हैं।
- PPF Account केवल Individually ही Open करवाया जा सकता है। Joint PPF Account Open नहीं करवाया जा सकता।
- PPF Account Cash Amount अथवा Cheque दोनों के द्वारा Open करवाया जा सकता है लेकिन जब Cheque के द्वारा Account Open करवाया जाता है तो जिस दिन Government के Account में Cheque का Realization होगा वही Date, Account Open होने की Date होगी।
- अन्य सभी Accounts जैसे Saving Account, Monthly Income Scheme Account, RD Account, Time Deposit Account की तरह PPF Account में भी Nomination Facility Available होती है जिसे आप Account Open करते समय भी ले सकते हैं या फिर आप चाहे तो Account Open के बाद कभी भी ले सकते हैं। और एक खास बात ये है कि PPF Account Holder चाहे तो अपने Nominee को Change भी कर सकता है।
- भारत के ही एक शहर के Post Office अथवा Bank में Open करवाए गए PPF Account को किसी दूसरे शहर के Post Office अथवा Bank में Transfer भी करवाया जा सकता है।
- जब आपका PPF Account Mature हो जाऐ और आप उसे Close न करके Extend करवाना चाहते हैं तो Account के Mature होने के एक साल के अंदर ही उसे और 5 Years के लिए Extend कर सकते हैं।
- इस Scheme में आप जो भी Interest Earn करते हैं वह पूर्णत: Tax Free होता है और इसके साथ ही Maturity पर जो Amount Receive होता है वह भी पूर्णत: Tax Free होता है।
- आपने जिस Year में PPF Account Open करवाया है उसके 7th Financial Year से प्रतिवर्ष Withdrawal करने की Permission होती है।
- आप PPF Account के Against Loan भी ले सकते हैं। आपने जिस Year में PPF Account Open किया है उसके 3rd Financial Year से Loan Facility ले सकते हैं।
- वैसे तो NRI Person इस Scheme में Investment करने के लिए Eligible नहीं होते हैं। लेकिन यदि किसी Person ने इस Scheme में Invest कर दिया है और उसके बाद वह NRI बन गया है तो वह Person Account को Maturity तक अथवा यदि किसी ने Account को Maturity के बाद 5 Years तक Extend कर दिया है और उसके बाद NRI Person बन गया है तो उस स्थिति में 5 Years Extension Block के Expire होने तक Account को Continue रखा जा सकता है। Account के Mature होने के बाद Depositor को बिना किसी Interest के Account में Deposit किया गया Amount Refund कर दिया जाता है।
- यदि Account Holder Person 15 Years के Maturity Period से पहले ही NRI बन गया है तो ऐसे Account को Maturity पर और 5 Years के लिए Extend नहीं किया जा सकता है। इसी तरह से यदि Account को 5 Years के लिए Extend करने के बाद Account Holder Person NRI बन गया है तो फिर आगे Account को और Extend नहीं किया जा सकता है।
- एक Person के द्वारा केवल एक PPF Account Open करवाया जा सकता है। मतलब Multiple PPF Account Allowed नहीं है। Multiple Account की स्थिति में केवल First Account पर ही Interest दिया जाऐगा अन्य Accounts पर किसी तरह का कोई Interest Payable नहीं होगा और सभी Account को पहले PPF Account के साथ मिला दिया जाता है।
- एक Individual Person, HUF (Hindi Undivided Family) अथवा Association of Person (AOP) की ओर से इस Scheme में Investment करने के लिए Eligible नहीं होते हैं।
- इस Scheme में प्रत्येक Financial Year में कम से कम 500 रूपए तो Deposit करना अनिवार्य है अन्यथा 50 रूपए Penalty के रूप में Pay करना पड़ता है।
- Minor Person की ओर से उसके Parents Account Open करवा सकते हैं। माता और पिता दोनों ही Same Minor Child के Name पर अलग-2 PPF Account Open नहीं करवा सकते हैं और Grand Parents भी अपने Grand Minor Child के Name पर PPF Account Open नहीं करवा सकते हैं।
- इस Scheme में Annually Compound Interest Calculate किया जाता है और उसे 31st March को Account में Credit किया जाता है।
- PPF Scheme एक खास बात ये है कि इस Scheme में न केवल Salaried Person अथवा Employee ही Account Open करवा सकते हैं बल्कि आम व्यक्ति भी इस Scheme में Account Open करवाकर इसमें Investment कर सकते हैं।
Premature Withdraw Rules from PPF Account
PPF Account का Maturity Period 15 Years होता है और PPF Account में Deposit संपूर्ण Amount को केवल तभी Withdraw किया जा सकता है जब PPF Account Mature हो जाता है।
लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि जब आपका PPF Account Mature होगा तभी आप आप Account में Deposit Amount Withdraw कर सकते हैं बल्कि संकट की स्थिति में आप चाहे तो अपने PPF Account में Deposit Amount में से 50% Partial Withdraw भी कर सकते हैं।
लेकिन Premature Withdraw भी आप तभी कर सकते हैं जब आपके PPF Account को Open किए हुए 7 Years Complete हो चुके हो।
Premature Closer Rules of PPF Account
PPF Account को Mature होने से पहले केवल एक ही स्थिति में Premature Close कर सकते हैं जब PPF Account Holder की मृत्यु हो जाती है। इस स्थिति में PPF Account Holder की जैसे ही मृत्यु हो जाती है तो Account में Deposit Amount with Interest, Nominee Person को लौटा दिया जाता है।
How to Open PPF Account
PPF Account, Physically Post Office अथवा Government के द्वारा Specify किए गए Nationalized Bank Branch में जाकर Open करवाया जा सकता है। या आप चाहे तो Internet Banking का Use करते हुए Online PPF Account भी Open करवा सकते हैं।
Post Office अथवा Bank में Physical रूप से जाकर PPF Account Open करवाने के लिए आपको PPF Account Opening Form Submit करना होगा। यह Form आप संबन्धित Post Office या Bank Branch से अथवा Online Download करके प्राप्त कर सकते हैं। इस Form के साथ Account Holder का ID Proof, Address Proof, Photograph व Account Holder के बाद PPF Account में जमा धना किसे मिलना चाहिए इसके लिए Nomination Form Fill करके Attach करना होगा।
जब एक बार आपका PPF Account Open हो जाता है तो जिस तरह से आपको Bank Account Open होने के समय एक Passbook Issue की जाती है, ठीक उसी तरह से Post Office के द्वारा PPF Account Open होने के बाद एक Passbook Issue की जाती है। इस Passbook में आपके द्वारा PPF Account में किए जाने वाले Deposit, Withdrawal तथा Account में Credit होने वाले Interest से संबन्धित Transactions की Entry की जाती है। इस Passbook की सबसे ज्यादा आवश्यकता तब होती है जब आप अपने PPF के लिए Income Tax Act, 1961 के Sections 80C के अंतर्गत Tax Benefits/Deductions के लिए Claim करना चाहते हैं।
PPF Account को Bank की Official Website Visit करके Online भी Open करवाया जा सकता है। Online Account Open करने से Users को कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे समय बच जाता है, मेहनत कम करनी पड़ती है, Travelling Cost बच जाती है, Banks की लम्बी-लम्बी Line से बच जाना पड़ता है।