Kinds of Car Insurance – हमने हमारे पिछले Post, Insurance Policy For car in Hindi में आपको Car Insurance के बारे में कुछ जानकारी Provide करवाई है, जिसमें आपको बताया गया कि Car Insurance लेना क्यों आवश्यक है। अब हम हमारे इस Post में आपको Vehicle या Car Insurance के कुछ प्रकार बताऐंगे।
Vehicle Insurance Companies द्वारा Many Types की Insurance Policy की सुविधा आपको Provide की जाती है जैसे Two Wheelers, Three Wheelers, Commercial Vehicles Etc. आप अपनी आवश्यकता को देखते हुए Policy का चुनाव कर सकते हैं। इन सभी Policies की Term And Conditions अलग-अलग होती है और उनके बारे में आपको अच्छे से जान लेना चाहिए। किसी भी Company के Rules And Regulation उस Company के Officer से बेहतर आपको और कोई नहीं बता सकता, इसलिए आप कभी भी Policy Purchase करें तो सबसे पहले Particular Company के Officer से मिलिए।
वाणिज्यक वाहन बीमा (Commercial Vehicle Insurance)
वाणिज्यक वाहन बीमा का अर्थ ऐसे वाहनों के बीमा से होता है जो हमारे Personal Use में नहीं आते बल्कि जिनसे हमें आय अर्जित होती है जैसे Truck, Taxi, Buses, Crane, JCB, कृषि वाहन, Ambulance, Three Wheelerss etc. इन सभी प्रकार के वाहनों को Insurance Company द्वारा Cover प्रदान किया जाता है।
इनके Premium की गणना इनके Registration, Manufacture Date, Current Show Room Price etc. के आधार पर की जाती है। Insurance Company, Manufacturing Company से मिलकर अलग-अलग प्रकार की सरल, अच्छी व सुरक्षित बीमा योजनाएँ बनाती है और अपने ग्राहको को Provide करवाती है। ऐसी बहुत सी Companies हैं जो भारत में वाणिज्यक वाहनों का बीमा करती है जैसे Bajaj Allianz, ICICI Lombard etc.
Car Insurance
हमने हमारे पिछले Post में भी आपको बताया था कि Car एक ऐसी वस्तु है जो ज्यादातर लोगों के पास आपको मिल जाएगी और इसी कारण से Insurance में सबसे तेज गती से इसी Sector का विकास हो रहा है। Car Insurance में आपके Car को होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान से सुरक्षा प्रदान की जाती है। Car Insurance के बारे में हमने हमारे इस Post, Insurance Policy For car in Hindi में विस्तार से बातया है।
Third Party Insurance
Third Party Insurance के अन्तर्गत आपके Vehicle के द्वारा किसी तीसरे व्यक्ति की दुर्घटना हो जाने पर Cover प्रदान किया जाता है, जिसमें निम्न को Cover प्रदान किया जाता है:-
- Third Party की मृत्यु हो जाने पर उनके Family को Amount Paid किया जाता है।
- Third Party को चोट लगने पर उसके अस्पताल का सारा खर्चा Insurance Company द्वारा दिया जाता है।
- Third Party द्वारा न्यायालय में वाद प्रस्तुत कर दिया जाए तो उसका निपटारा भी Insurance Company द्वारा किया जाता है।
ये सभी कार्य Company अपने Rules And Regulation के According करती है। अत: आप Insurance लेने से पहले Company के Rules And Regulation को अच्छे से Read कर लें और समझ लें, उसके बाद ही Insurance Policy Purchase करें।
Zero Depreciation Cover
यह एक बहुत ही Important and Most Popular Insurance होता है। हालांकि ये Cover केवल Vehicles के लिए ही होता है और वो भी उन Vehicles के लिए जो तीन साल या उससे कम उम्र के हो या पूराने हो। इसमें यह Ensure किया जाता है कि Vehicle के Accident के बाद Policy Holder को Vehicle के Part Replace करने पर Claim का पूरा Amount प्राप्त हो सके।
Electronic Circuit and Engine Cover
इस Insurance में, Insurance किए गए Vehicle के Engine में खराबी हो जाने पर या Vehicle में किसी Electric Circuit की वजह से किसी प्रकार की खराबी हो जाती है तो उस समय यह Insurance Cover प्रदान करता है।
Two Wheelers Insurance
Car Insurance की तरह ही Two Wheelers Insurance भी होता है। Two Wheelers Insurance Policy में हर प्रकार के Two Wheelers के लिए Insurance Cover Provide किया जाता है जैसे Motor Bike, Scooter etc.
अगर आपका Two Wheelers किसी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो जाता है तो आपको Insurance Company द्वारा एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है। यह राशि आपके द्वारा उठाऐ गए नुकसान पर निर्भर करती है।
यहाँ पर हमने ऐसी कुछ घटनाओं को बताया है, जिसमें से किसी भी प्रकार की घटना आपके Two Wheelers के साथ घटित हो जाती है तो आपको Insurance Company द्वारा भुगतान किया जाता है।
- यदि आपकी Two Wheelers आग से क्षतिग्रस्त हो जाए।
- किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा आपकी Two Wheelers को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुँचाया जाए।
- आपकी Two Wheelers का भुस्खलन में क्षतिग्रस्त हो जाना।
- आपकी Two Wheelers का आंधी, तुफान में क्षतिग्रस्त हो जाना।
- दंगें में आपकी Two Wheelers का क्षतिग्रस्त हो जाना।
- आपकी Two Wheelers का बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो जाना।
- Rail Crossing, Road Crossing पर आपकी Two Wheelers का क्षतिग्रस्त हो जाना।
- आपकी Two Wheelers का भूकम्प में क्षतिग्रस्त हो जाना।
- किसी Road Accident में आपकी Two Wheelers का क्षतिग्रस्त हो जाना।
- आपकी Two Wheelers को किसी चोर द्वारा चुरा लिया जाए।
- इसके आलावा भी कई और ऐसे कारण हो सकते है, जिनसे आपके Two Wheelers को नुकसान हो तो उसका भुगतान भी Insurance Company द्वारा किया जाता है।
ऊपर बताई गई Conditions में से किसी भी Condition के Occur होने पर Insurance Company द्वारा Insurance Amount दिया जाएगा, लेकिन Amount तभी दिया जाएगा जब आपके द्वारा Insurance Company के Rules And Regulation को पूरा कर दिया गया हो।
Rules And Regulation
प्रत्येक Company के कुछ Rules And Regulation होते हैं। ये Rules And Regulation, Company अपने व अपने ग्राहको को सहुलियत प्रदान करने के लिए बनाती है। इन Rules And Regulation में ही लिखा होता है कि Company द्वारा किन-किन Conditions में आपको Insurance Amount Paid किया जाएगा और किन-किन Conditions में आपको Insurance Amount Paid नहीं किया जाऐगा। ये Rules And Regulation प्रत्येक Insurance Company के होते हैं चाहे वो Insurance Company Two Wheelers का Insurance करती हो, चाहे वाणिज्यक वाहन का या फिर किसी और वस्तु जैसे Life Insurance, Car Insurance, Machinery Insurance etc.
अब प्रश्न ये होगा कि Company के Rules and Regulation आपको कहाँ मिलेंगे? तो चिंता की बात नहीं है, जब भी आप Two Wheelers या कोई भी Insurance Purchase करते हैं तब Company के Officer द्वारा आपसे विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाऐ जाते हैं उन्हीं में से एक दस्तावेज पर Company के Rules and Regulation लिखे होते हैं। आपको उन Rules and Regulation को अच्छे से पढ़ना और समझ लेना चाहिए तभी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने चाहिए।
कई बार आप Rules And Regulation बिना पढ़े ही हस्ताक्षर कर देते हैं तो ऐसे में सारी जिम्मेंदारी आपकी हो जाती है। अब यदि आपकी Two Wheelers के साथ किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना घटित हो जाती है और आप Company के Rules And Regulation को पूरा नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में Company आपको Insurance Amount देने के लिए बाध्य नहीं होगी।
Two Wheelers Insurance में हमें यह भी Option Provide किया जाता है कि यदि हम चाहे तो Passenger का भी Insurance करवा सकते है। आपकी Two Wheelers के द्वारा किसी Third Party की मृत्यु या चोट लगने पर भी Insurance Company द्वारा cover प्रदान किया जाता है।