What is Mutual Fund – Mutual Fund एक ऐसा तरीका है, जिसके अन्तर्गत बहुत सारे लोगों का पैसा इकट्ठा किया जाता है और Professional Money Managers द्वारा उन पैसों को Equity यानी Money Market, Stock Market, Share Market या Bonds आदि में लगाया जाता है।
सरलतम शब्दों में कहें, तो यदि आप अपनी Savings को किसी Specific Goal को पूरा करने के लिए Stock Market में Invest करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास न तो इतना समय है न ही आपको Share Market के बारे में इतनी जानकारी है कि आप ऐसे अच्छे Stocks का Selection कर सकें, जो कि आपके Goal को Achieve करने में आपकी मदद कर सकेंं, तो उस स्थिति में आप Mutual Funds के माध्यम Stock Market में Invest कर सकते हैं।
Mutual Fund Companies वास्तव में ऐसे ही कम जानकार Investors की Savings के पैसों का Collection करती हैं और फिर उस Collected Amount को उनके Behalf पर Stock Market में Invest करती हैं।
Benefit of Investing through Mutual Fund
एक Investor के रूप में यदि आप किसी Mutual Fund Scheme के माध्यम से Share Market में Invest करते हैं, तो वास्तव में आप उस Mutual Fund Scheme में हिस्सा प्राप्त करते हैं न कि उन Shares, Stocks, Bonds या Securities में, जो कि उस Mutual Fund Scheme के Portfolio में Included होते हैं।
Mutual Fund Schemes के माध्यम से Market Linked Products (Stock, Bond, Money Market, Securities, etc…) में Invest करने के कई फायदे हैं, जिनमें से कुछ निम्नानुसार हैं:
- अधिकतम 0 – 3% तक का Commission Pay करके आप Highly Qualified Professional Money Managers की Service प्राप्त कर लेते हैं।
- आपका Investment चाहे 500 रूपयों का ही क्यों न हो, आपके Amount का एक निश्चित अनुपात MF Scheme के Portfolio के सबसे महंगे Stock में भी Invest होता है। जबकि यदि आप स्वयं अपने स्तर पर उस Company का एक Single Share भी नहीं खरीद सकते। उदाहरण के लिए Page Industries के एक Share की वर्तमान कीमत भी लगभग 13000 रूपए है। इसलिए यदि आप इस कम्पनी का केवल एक Share भी लेना चाहें, तब भी आपको कम से कम 13000 रूपए Invest करने होंगे। लेकिन यदि आप किसी Axis Mid Cap Fund या SBI Magnum Global Fund जैसे किसी Mutual Fund Scheme में 1000 रूपए भी Invest करें, तब भी अापके Invested Amount का एक निश्चित अनुपात Page Industries के 13000+ कीमत वाले Share में भी Invest होगा, क्योंकि इन MF Schemes के Portfolio में Page Industries Included है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप जैसे ही अन्य हजारों Investors के 1000-1000 रूपए मिलकर कुल करोड़ों रूपए हो जाते हैं, जिसका एक निश्चित प्रतिशत Portfolio में सम्मिलित सभी Stocks में Invest होता है।
- सभी Mutual Fund Companies अपने Portfolio में सम्मिलित विभिन्न Stocks से सम्बंध्ाित कम्पनियों की काफी गंभीरता से जांच व Research करने के बाद ही उनमें Invest करने का फैसला करती हैं, जबकि उस स्तर की Research करना एक साधारण से आम Investor के लिए सम्भव ही नहीं है। इसलिए Mutual Funds के माध्यम से Invest करते समय आप इस बात के लिए निश्चित हो सकते हैं कि आपका पैसा अच्छी कम्पनियों के Stocks में Invest हो रहा है।
- Mutual Fund Schemes के माध्यम से Invest करने पर आपके काफी समय की बचत हो जाती है, क्योंकि विभिन्न कम्पनियों की Fundamental व Technical Research करते हुए Investment के लिए अच्छी कम्पनियों का चुनाव करना अपने आप में काफी Time Consuming काम होता है, जिसके लिए न केवल Commerce (वाणिज्य) की अच्छी समझ बल्कि काफी समय की भी जरूरत होती है।
- Mutual Fund Schemes काफी Diversified होते हैं, इसलिए आपका Invested Amount कई Securities में Invest होता है। परिणामस्वरूप आपके Investment का Risk काफी कम हो जाता है। साथ ही विभिन्न प्रकार की Themes व जरूरतों के आधार पर वर्तमान में सैकड़ों तरह की MF Schemes उपलब्ध हैं, इसलिए आप जिस तरह की Scheme में Invest करना चाहें, उस तरह की MF Scheme में Invest कर सकते हैं।
Professional Money Management
Mutual Fund Companies में विभिन्न प्रकार की Mutual Fund Schemes को ऐसे Highly Professional लोग Manage करते हैं, जो लम्बे समय से Stock Market व अन्य प्रकार की Market Linked Instruments में काम कर रहे होते हैं और काफी जानकार होते हैं। इसलिए अपने DEMAT+Trading A/c के माध्यम से Directly Stock में Invest करने के स्थान पर Mutual Funds के माध्यम से Stock Market में Invest करना अधिक सुविधाजनक व कम Risky होता है क्योंकि इन Highly Professional Money Managers को Market की समझ एक आम Investor की तुलना में कहीं ज्यादा होती है। इसलिए ये लोग ज्यादा बेहतर तरीके से इस बात का निर्णय लेने में सक्षम होते हैं कि कब Invest करना है और कब Invested Amount को Liquid करते हुए Exit कर लेना है।
हमारे देश में वर्तमान समय तक AMFI (Association of Mutual Funds in India) द्वारा Registered Fund Houses की कुल संख्या लगभग 43 है, जिनकी List को आप AMFI की Website पर देख सकते हैं।
Mutual Fund and Mutual Fund Scheme
अक्सर लोग Mutual Fund व Mutual Fund Schemes दोनों को एक ही समझते हैं, जबकि वास्वत में Mutual Fund उस Company को Represent करता है, जो Investor के Investment को Manage करने के लिए जिम्मेदार होता है, जबकि Mutual Fund Scheme किसी Particular Purpose को Fulfill करने के बनाए गए Plan को Represent करता है, जिसमें कोई Specific Investor अपनी Savings को Invest कर सकता है।
उदाहरण के लिए ICICI Prudential Mutual Fund एक AMC (Asset Management Company) यानी Fund House है, जबकि “ICICI Prudential Top 100 Fund” इस Fund House की एक Scheme है, जिसमें Invest करने वाले Investors के पैसों को भारत की Top 100 Companies के Stocks में ही Invest किया जाता है। जबकि “ICICI Pru Exp&Other Services“, इसी Fund House की एक और Scheme है, जिसके अन्तर्गत Invest करने वाले Investors के पैसों को भारत की केवल उन्हीं Companies के Stocks में Invest किया जाता है, जो कि Export व Export से सम्बंधित अन्य प्रकार की Services Provide करती हैं।
यानी एक ही Fund House अलग-अलग तरह के Purpose को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरह की Schemes बना सकता है और Investor अपनी इच्छानुसार अपनी Savings को एक ही Fund House की Different Mutual Fund Schemes में Invest कर सकता है।