What is Budget in Hindi – जिसे ये पता नहीं है कि पैसा कैसे काम करता है, वो कभी भी आर्थिक तंगी से छुटकारा नहीं पा सकता, फिर इस बात से उसकी जिन्दगी में कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह प्रतिमाह 10000 कमा रहा है या 10 लाख।
पैसा कैसे काम करता है, इस बात को समझना ही Financial Education या Financial Literacy है और यदि आप Financially Literate नहीं हैं, तो आप कभी भी Financial Freedom प्राप्त नहीं कर सकते बल्कि आपका प्रत्येक दिन यही सोंचने में जाएगा कि अपनी किसी Specific जरूरत को आप कैसे पूरा करें, फिर आपकी उम्र चाहे 25 साल हो या 60 साल, आपको अपनी उस Specific जरूरत को पूरा करने के लिए हर रोज कमाना ही पड़ेगा।
क्या होता है Financial Freedom?
Financial Freedom आपके जीवन की वह स्थिति है, जहां आपकी सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने से सम्बंधित सारे खर्च बिना किसी प्रकार की चिन्ता किए हुए बड़ी ही आसानी से पूरे होते हैं, क्योंकि आपके जीवन के सभी छोटे व बड़े खर्चों के लिए आपने पहले से ही Pre-Planning की होती है और इस Pre-Planning में न केवल दैनिक जीवन में होने वाले सभी निश्चित खर्चों के लिए व्यवस्था होती है बल्कि कभी अचानक हो जाने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं के लिए भी व्यवस्था होती है। यानी आप सचमुच में आर्थिक रूप से पूरी तरह आत्म निर्भर होते हैं।
आप न केवल अपनी सभी जिम्मेदारियों को अन्य लोगों की तुलना में बेहतर तरीके से पूरा करते हैं, बल्कि समय रहते अपने सपनों को भी जीते हैं। आप अपनी इच्छानुसार स्वयं अपना Retirement तय करते हैं और अपने कमाए धन का उपभोग करते हुए अपने सपनों को समय रहते साकार करते हैं, फिर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सरकारी नौकरी कर रहे हैं या Private Job, और आप अपने जीवन में Financial Freedom तब प्राप्त कर सकते हैं, जबकि आप Financially Educated हों और आपके Financial Freedom की शुरूआत होती है Budget से।
क्या होता है Budget?
जब भी कभी Budget शब्द सुनाई देता है, हमें तुरन्त सरकार द्वारा प्रतिवर्ष बनाया जाने वाला Budget याद अा जाता है जहां हम ये तो जानने की कोशिश करते हैं कि सरकार ने अगले वित्तवर्ष के लिए किन चीजों पर Tax बढ़ाकर उनके मूल्य में वृद्धि कर दी है और किन चीजों पर Subsidy के माध्यम से अथवा किसी अन्य तरीके से मूल्य में कुछ कमी करते हुए किस वर्ग के लोगों को राहत दी है लेकिन हम कभी बजट की मूल भावना पर ध्यान नहीं देते। हम कभी भी ये नहीं सवाल नहीं करते कि आखिर सरकार हर साल बजट क्यों बनाती है?
सरकार हर साल बजट बनाकर दो काम करती है:
- अगले वित्तवर्ष में देश के विभिन्न क्षैत्रों (Industry, Infrastructure, Education, Health, Transportation, etc…) में किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों में होने वाले खर्चों का अनुमान लगाती है। और
- उन खर्चों काे पूरा करने के लिए धन (Funds) की व्यवस्था करने के लिए सम्यक उपाय (जैसे कि कुछ चीजों पर कुछ खास तरह के नए Tax लगाने या बढ़ाने अथवा किसी पहले से दी जा रही Subsidy को कम या खत्म करने, आदि…) विभिन्न प्रकार के उपाय करती है।
यानी सरल शब्दों में कहें तो सरकार ये निश्चित करती है कि उसे अगले वर्ष देश के विकास से सम्बंधित किन चीजों पर प्राथमिकता के साथ खर्च करना है और उन खर्चों के लिए धन की व्यवस्था कैसे करनी है। Income (आय) व Expenditure (व्यय) के इसी ब्यौरे का नाम बजट (Budget) है और प्रत्येक बजट एक निश्चित अवधि के लिए बनाया जाता है। उदाहरण के लिए सरकार अपना बजट प्रत्येक Financial Year (1st April to 31st March) के लिए बनाती है जबकि कोई Company प्रत्येक Quarter के लिए अपना बजट बना सकती है।
जिस तरह से देश के विकास को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए सरकार द्वारा बजट बनाया जाता है, ठीक उसी तरह से प्रत्येक उस संगठन का एक निश्चित बजट बनाया जा सकता है, जिसका विकास किसी भी तरह से Finance यानी धन पर निर्भर हो और हमारा घर एक ऐसा ही संगठन होता है।
इसलिए जिस प्रकार से सरकार, देश के लिए बजट बनाकर उसके विकास का लक्ष्य तय करती है, ठीक उसी तरह से प्रत्येक व्यक्ति भी अपने घर का बजट बनाकर उसके विकास की दशा व दिशा निश्चित कर सकता है और अपना Home Budget बनाना, अपने आर्थिक विकास काे आंकने का एकमात्र तरीका है, इसलिए जो व्यक्ति अपना Home Budget नहीं बनाता, वो कभी आर्थिक तंगी से निकल ही नहीं सकता क्योंकि उसे कभी पता ही नहीं चलता कि उसकी कुल आय (Income) कितनी है और विभिन्न प्रकार की जरूरतों व ईच्छाओं काे पूरा करने के लिए वह प्रतिमाह खर्च (Expenditure) कितना करता है। परिणामस्वरूप वह Savings के बारे में कभी सोंच ही नहीं पाता और बिना Saving किए हुए, जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं से निपटने के लिए जब धन की जरूरत पड़ती है, तब कर्ज के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता और कर्जदार कभी आर्थिक तंगी से उबर ही नहीं सकता।
क्यों बनाना जरूरी है Budget?
बजट बनाना सबके लिए जरूरी है, क्योंकि जो व्यक्ति अपना बजट बना करके चलता है, वह उन व्यक्ति की तुलना में काफी समृद्ध और सुखी होता है, जो बजट नहीं बनाते हैं। इसलिए सभी लोगों को अपनी आय और व्यय का बजट बनाना चाहिए। बजट बनाना सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि जब हम हमारा बजट बना लेते हैं, तो हमें पता होता है कि हमारी कहाँ से और कुल कितनी आय होती है तथा कहाँ पर और कुल कितना खर्च करना है और यदि इसके बाद भी कुछ बच जाए, तो उसे कहाँ पर विनियोग (Investment) करना है, ताकि Saving Bank Account द्वारा मिलने वाले 4% की तुलना में अधिक Rate of Return प्राप्त किया जा सके।
जो व्यक्ति बजट नहीं बनाता है, उसे इस बात का कभी पता ही नहीं चलता कि आय कहाँ से और कैसे हुई, एवं कहाँ पर और कैसे खर्च हो गई। ऐसे व्यक्ति की जिन्दगी कुछ दिन तो आराम से चल सकती है, लेकिन बहुत ही जल्द ऐसे व्यक्ति को अपनी जिन्दगी को कर्ज लेकर चलाना पड़ सकता है। बजट ही एक ऐसा कदम है जिससे आपको समय रहते पता चल जाता है कि आपकी Financial Condition ठीक है या तकलीफ में। इसलिए बजट सभी को बनाना ही चाहिए क्योंकि बजट ही एक ऐसा कदम है जिसके आधार पर आप अपने भविष्य को आंकते हैं।