ATM Card to ATM Card Money Transfer – यदि आपके पास Online Banking है तो आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे किसी को भी Fund का Transfer कर सकते हैं।
लेकिन Online Banking में आप जिस किसी को भी Fund का Transfer करना चाहते हैं, उसके Bank Account की Details आपके Bank A/c में Beneficiary के रूप में Add होनी चाहिए और यदि Bank Account की Details Beneficiary के रूप में Add नहीं है तो पहले आपको उसे Beneficiary की तरह Add करके Activate करना पड़ेगा और जब Bank उस Beneficiary को Approve कर देगा, उसके बाद ही आप से Payment Send कर सकते हैं।
सामान्यत: Beneficiary के रूप में Account Add करने पर उसे Activate होने में 4 से 24 Hours तक का समय लग सकता है। ऐसे में यदि आपको तुरंत ही किसी को Fund का Transfer करना हो तो आप क्या करेंगे?
इस स्थिति में आपके पास दो Options होते हैं:
- Physical रूप से Bank में Slip भरकर Fund को सीधे ही Beneficiary के Bank A/c में Deposit करना। अथवा
- ATM Machine के माध्यम से Card to Card Fund Transfer करना।
इस Post में हम आपको SBI Bank के ATM Machine से ATM Card to ATM Card Fund का Transfer कैसे करते हैं, इसी के बारे में बता रहे हैं क्योंकि अलग-अलग Banks की ATM Machine में Card to Card Fund Transfer का Process अलग हो सकता है लेकिन सामान्यत: ज्यादातर Banks की ATM Machine में Card to Card Fund Transfer का तरीका थोड़े बहुत Changes के साथ लगभग एक जैसा ही होता है।
******
- सबसे पहले अपने नजदीकी ATM Booth पर जाऐं और ATM Machine में अपना Card Swipe करें। Card Swipe करते ही आपके सामने निम्नानुसार Select Language Screen Display होगी, जिसमें आपको अपनी Suitable Language Choose करनी है। Language Choose करने के लिए Language के सामने का Button Press करे या फिर Language पर Touch करें।

ATM Card to ATM Card Money Transfer
- Language Choose करने के बाद आपके सामने निम्नानुसार Screen Display होगी जिसमें आपको अपना Password/PIN Number Enter करना होता है। Password/PIN Number Enter करके Yes Button Press करें।

ATM Card to ATM Card Money Transfer
- Pin Number Enter करने के बाद आपके सामने निम्नानुसार Screen Display होगी जिसके Left और Right Side में विभिन्न Options Display होंगे। लेकिन आपको Card to Card Fund Transfer करना है इसलिए आप Transfer पर Click करें।

ATM Card to ATM Card Money Transfer
- Transfer पर Click करते ही आपके सामने निम्नानुसार Screen Display होगी जिस पर विभिन्न तरह के Transaction Mode Show होंंगे। लेकिन आपको Fund का Transfer, Card to Card करना है इसलिए Card to Card Fund Transfer Option Select करें।

ATM Card to ATM Card Money Transfer
- जब आप ये Option Select करते हैं तो आपके सामने निम्न Screen Display होगी जिस पर आपको Payee अर्थात् उस व्यक्ति के Card के Number Enter करने है जिसके Account में आप Fund Transfer करना चाहते हैं। Card Number Enter करने के बाद Yes Button Press करें। यहाँ Card का मतलब ATM Card/Debit Card से है।

ATM Card to ATM Card Money Transfer
- Yes Button Press करते ही आपके सामने पुन: एक बार Payee के Card Number Enter करने के लिए Screen Display होगी जिस पर लिखा होगा “Please Re-enter Payee Card Number”. आप Payee का Card Number फिर से Enter करके Yes Button Press कर दीजिए।
Yes Button Press करने के बाद आपके सामने Amount Screen Display होगी उसमें आपको जितना Amount Transfer करना है वह Amount Fill करके Correct Button Press करना होगा।
एक बात ध्यान रखे कि SBI ने Card to Card Fund Transfer की Limit केवल 40,000 रूपए तक ही रखी है इसलिए आप इससे ज्यादा Fund Transfer नहीं कर सकते हैं।

ATM Card to ATM Card Money Transfer
- Correct Button Press करने पर आपके सामने Confirmation Screen Display होगी जिसमें आपको आपके द्वारा Enter किया हुआ Card Number और Amount दिखाई देगा। यदि सभी Enter की हुई Information सही है तो Yes Button Press करके Confirm करें।

ATM Card to ATM Card Money Transfer
- जब आप Yes Button Press करते हैं तो आपके सामने Select Account Type Screen Display होती है, जिसमें आपको ये बताना होता है कि आप Current Account या Saving Account दोनों में से किस Account में से Fund Transfer करना चाहते हैं।
आप Saving Account Select करें क्योंकि आपका जो Account Open होता है वह By Default Saving Account ही होता है।

ATM Card to ATM Card Money Transfer
- Account Type Select करने के बाद आपका Transaction होना Start हो जाता है और आपको निम्न Screen Show देती है।

ATM Card to ATM Card Money Transfer
- जैसे ही आपका Transaction Complete हो जाता है, आपके सामने निम्नानुसार Screen Display होती है जिस पर लिखा होता है कि आपका Transaction Complete हो गया है। अब आप अपनी Receipt Collect कर सकते हैं।

ATM Card to ATM Card Money Transfer
- सबसे आखिर में आप ATM Machine पर दिए गए Keyboard पर Clear या Cancel Button को Press कर दें ताकि यदि आपके ATM Card की कोई Information ATM Machine की Memory में Saved रह गई हो, तो वह ATM Machine की Memory से पूरी तरह से Clear हो जाए ताकि आपके Card का आपके बाद इस ATM Machine को Use करने वाला किसी भी तरह से दुरूपयोग न कर सके।
यहां एक महत्वपूर्ण रूप से ध्यान रखने वाली बात ये है कि Payer व Payee दोनों के ही ATM Card समान Bank के होने जरूरी हैं। यानी यदि आपके पास SBI का ATM Card तो आप किसी अन्य SBI ATM Card Holder के Bank Account में Fund Transfer करने के लिए ही इस तरीके का प्रयोग करें। यदि आप SBI की ATM Machine से PNB Bank A/c Holder व्यक्ति के Bank A/c में Fund Transfer करेंगे तो ये Transfer होने में 24 से 48 घण्टों का समय लग जाएगा। इसलिए Interbank Transaction के लिए इस तरीके को Use नहीं करना चाहिए।
यदि आपको PNB Bank के ATM Card वाले व्यक्ति को Fund Transfer करना है, तो आप PNB Bank के ATM Machine को ही Use करें और अपने स्वयं के PNB Bank A/c के ATM Card से ही Fund Transfer करें। इसी तरह से यदि आपको SBI Bank के ATM Card वाले व्यक्ति को Fund Transfer करना है, तो आप SBI Bank के ATM Machine को ही Use करें और अपने स्वयं के PNB Bank A/c के ATM Card से ही Fund Transfer करें।
उम्मीद है SBI Bank के ATM Machine के माध्यम से Card to Card Fund Transfer करने से सम्बंधित ये Post आपके लिए उपयोगी रहा होगा और कभी जरूरत पड़ने पर आप किसी अन्य SBI Bank A/c Holder व्यक्ति के Bank A/c में Fund Transfer करने के लिए इस तरीके को Use कर सकेंगे।