Life Insurance for Senior Citizens – Senior Citizens के लिए ऐसे Insurance बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिससे उन्हें Security महसूस हो सके। सभी यही चाहते हैं कि उनके वृद्धवस्था में उन्हें Security महसूस हो और वो समय पर अपना Retirement लें सके।
Senior Citizen उस समय अपने आप को बहुत ही असाहय और अकेला महसूस करने लगते हैं जब वे आर्थिक व शारिरीक रूप से अपनी स्वयं की मदद नहीं कर पाते और उन्हें अपनी संतान की तरफ इन सभी चीजों के लिए देखना पड़ता है। ऐसे में खुद का ख्याल रखने का, Financially, Physically और Mentally तौर पर Secure होने का सबसे अच्छा तरिका है की वे समय रहते अपने लिए एक सही Insurance Policy का चयन करें और उसे Purchase करें।
Senior Citizen Policy ऐसी ही एक Policy हैं जिससे आप अपनी और अपने प्रीयजनों की Security कर सकते हैं। इस Policy के जरिए आपको सम्पूर्ण रूप से मानसिक शांति और Security दोनों महसूस होगी।
Why Seniors Citizen Needs Insurance
बहुत से कारण है जिनसे Seniors Citizen को लगता है कि उन्हें Insurance Policy की आवश्यकता है। हालांकि मुख्य कारण यह है कि इस Policy के जरिए उनकी Income शुरू रहती है और ये Income उन्हें और उनके परिवार वालों को खूब Support करती है क्योंकि Retirement के बाद Money की आवक अचानक से रूक जाती है। कभी-कभी किसी परिवार में Senior Member की मृत्यु हो जाती है और वही उस परिवार में कमाने वाला हो तो ऐसे समय में उसकी पत्नी व बच्चे अगर Capable नही है तो उन्हें अर्थिक तौर पर बहुत ही बड़ी परेशानी का समना करना होगा। अत: ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए Insurance Policy बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि यह कछुआ (Tortoise) की चाल जैसे धीरे-धीरे आपसे एक निश्चित Amount हर महीने या वार्षिक रूप से प्राप्त करता है और जब Policy की अवधि पूरी हो जाती है तो यह एक Income के Source के रूप में आपकी मदद करता है। इससे प्राप्त हुए पैसों से आप जो चाहे वो कर सकते हैं, यदि आप पर किसी प्रकार का कोई Loan है तो आप उसे भी Paid कर सकते हैं।
Benefit of SCLIP (Senior Citizen Life Insurance Policy)
Senior Citizen Policy में कई प्रकार के लाभ शम्मिलित होते हैं जो कि Financial सुरक्षा का ही हिस्सा होता है।
- इस Policy के कारण वृद्धों का स्वाभिमान जीवित रहता है और वे अपने आपको आर्थिक स्थिति से कमजोर महसूस नहीं करते हैं। वास्तव में ऐसा ही होना चाहिए, इससे वे अपने आपको मानसिक व शारिरीक रूप से बहुत ही Healthy महसूस करते हैं
- इस Policy के कारण आप Financial स्थिति से सम्बन्धीत भाविष्य की सारी चिंता से मुक्त हो जाते हो क्योंकि Insurance Policy आपके प्रीय वृद्धजनों की सारी अवश्यकता को पूरा करने के लिए उन्हें भुगतान करती है।
- इस Policy को Purchase करने पर आपको Income Tax Act 1961 के अन्तर्गत भी छुट प्राप्त होती हैं।
- यह Policy आप पर किसी भी प्रकार का बोझ डाले बीना भी आपके प्रीय वृद्धजनों का ध्यान आपसे बेहतर रखती है।
- यह Policy आपको एक Fund भी Provide करती है, जिससे आप अपने प्रीय वृद्धजन के अन्तिम संस्कार व मृत्यु सम्बन्धीत खर्चें, अस्पताल से सम्बन्धीत खर्चे, उनके द्वारा न दिए गए Loan का भुगतान, Credit Card के Bills का भुगतान, Personal Loan का भुगतान आदि प्रकार के खर्चों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
- यह Policy आपको Retirement के बाद एक Income Stream (आय का स्त्रोत) के रूप में सामाजिक सुरक्षा लाभ भी प्रदान करती है
- इस Policy के द्वारा Senior Citizen अपने निकटतम परिजनों के लिए कोष(Corpus) भी Create कर सकते हैं।
How Can Choosing Right Policy
वृद्धजनों के लिए सही Policy का चुनाव करना बहुत ही कठिन कार्य है, क्योंकि अलग-अलग बीमाकर्ता के द्वारा हमारे सामने कई प्रकार की Policies का विकल्प Provide किया जाता है जिसमें से किसी एक का चुनाओ कर पाना बहुत ही Difficult Task होता। यह Policy बहुत ही सरलता से Access हो जाती है परन्तु आप कैसे अलग-अलग Policies में से एक का चुनाव करेंगे।
यह बहुत ही जरूरी है कि आप अलग-अलग Company द्वारा Provide करवाई जा रही विभिन्न प्रकार की Policies में Comparison करके उनके Feature and Benefits व उनकी हानियों का पता लगाऐं और यह बात हमेशा ध्यान रखेंकि Senior Citizen को कभी भी किसी भी परेशानि से जूझना पड़ सकता है अत: आपको ऐसी ही किसी Policy का चुनाव करना होगा जो उनकी प्रत्येक समस्या के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान कर सके। कुछ Senior Citizen को एक सही Policy का चुनाव करनें में ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ता है, इसका कारण है उनकी आयु और कुछ अन्य कारण जो एक अच्छी Policy के अन्दर Cover नहीं हो पाते हैं, इसमें उनका खराब स्वास्थ्य भी शामिल है।
अत: आपको वृद्ध व्यक्ति की सारी समस्याओं को अच्छे से समझना होगा, उनकी अवश्यकता को अच्छे से जानना होगा। Policy में मिलने वाले लाभ का पता लगाना होगा, उसकी हानियों का पता लगाना होगा, आपको Policy की Cost का पता लगाना होगा, विभिन्न Policies की Cost में Comparison करना होगा, अलग-अलग Policies में क्या-क्या Cover किया जा रहा है इसका पता लगाना होगा, अपने Budget को ध्यान में रखना होगा आदि बातों के आधार पर आप एक बेहतर Policy को Purchase कर सकते हैं।
वर्तमान समय में Internet का युग है, अत: आपको Policy Compare करने के लिए अलग-अलग Company के Agents से नहीं मिलना होता बल्कि आप घर बैठे भी यह Work कर सकते हैं, Internet पर बहुत सी ऐसी Website उपलब्ध है जैसे BankBazaar, PolicyBazaar आदि जिन पर आप विभिन्न Policy में आसानी से Comparison कर सकते हैं।
How Can Apply For SCLIP
Senior Citizen Policy के लिए Apply करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आती है, सबसे पहले आप यह निश्चित करलें कि आपको कौनसी Policy Purchase करनी है उसके बाद या तो आप Online Purchase कर लें या फिर आप किसी भी Company के Agent से मिलकर Policy को Purchase कर सकते हैं। यदि आप किसी Company से Insurance Policy के लिए Contact करते हैं तो वो Company आपकी मदद के लिए अपने Officer को भी भेजती है, जिससे आप बिना किसी समस्या के Policy को Purchase कर सकते।