ELSS Mutual Funds Meaning – ELSS का पूरा नाम (ELSS Full Form) Equity Linked Saving Schemes होता है। इस Scheme के द्वारा आप अपने Income Tax का एक बड़ा Amount Save करने के साथ-साथ Equity की मदद से एक ही समय पर उस Amount पर Profit भी कमा सकते हैं।
ELSS को किसी भी Age Group या किसी भी Profession के व्यक्ति द्वारा Purchase किया जा सकता है। ELSS में Invest करने पर हमें कई प्रकार के Benefit प्राप्त होते हैं।
हमेंशा ELSS में निवेश करते समय सावधानी बर्तनी चाहिए जिससे दिर्घकालीन जोखिमों को कम किया जा सके। ऐसा करने से हमें नुकसान कम उठाना होगा और लाभ के Chance में वृद्धि होगी।
अब प्रश्न ये उठता है कि सावधानी बर्तेगें कैसे? तो इसका जवाब है किसी भी Field में आप एक सही और अच्छा निर्णय तभी ले सकते हो जब आपको उस Field के बारे में थोड़ा बहुत Knowledge हो, इसीप्रकार से आप किसी भी Fund में निवेश करने से पहले अच्छा व सही निर्णय तभी ले पाओगे जब आप उस Fund के बारे में थोड़ा बहुत Knowledge रखते हो।
What is ELSS Matual Funds?
Equity Linked Savings Scheme Fund एक Open-Ended Equity Mutual Fund होता है जो आपके पैसे को बचाने में आपकी मदद करता है तथा उस पैसे में वृद्धि हो सके ऐसा अवसर प्रदान करता है। ELSS में Invest करने पर आप Income Tax Act की धारा 80C के अन्तर्गत 1.5 लाख तक का Tax Save कर सकते हैं। ELSS में आपका पैसा तीन साल के लिए Lock-In-Period में चला जाता है अत: आप इसमें तीन साल तक अपने पैसे को Withdraw नहीं कर सकते है और यदि आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको नुकसान उठाना होगा।
Benefits Of ELSS
Lock-In-Period – यह आपकी लम्बे समय तक के लिए Invest करने की आदत डालवा देता है। हालांकि अन्य Investment Option भी Long Term ही होते हैं परन्तु उसमें तीन साल का Lock-In-Period न होने के कारण से उसमें Invest करना या न करना आप पर निर्भर करता है, आप पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं होता लेकिन ELSS के अन्तर्गत Lock-In-Period होने के कारण आप पर दबाव आ जाता है क्योंकि जब तक तीन साल पूरे नहीं हो जाते आप अपने Amount को Withdraw नहीं कर सकते। अत: आपको तीन साल तक तो Mutual Fund में Amount को Deposit करना ही होता है।
Tax Saving – ELSS के अन्तर्गत Income Tax अधिनियम की धारा 80C के अनुसार आपको Tax में भी छूट प्रदान की जाती है, इसमें आप 1.5 लाख से ज्यादा Amount पर Tax की बचत कर सकते हो। इसी कारण से ELSS एक बहुत ही बड़ा फायदे मंद Investment Option शाबित होता है।
Higher Return – ELSS लम्बे समय तक Invest करने वाले Option में से एक है। इसमें तीन साल तक आपका पैसा Grow करता है उसके बाद आप इसे Benefit के साथ Withdraw कर सकते हैं क्योंकि ELSS Equity में Invest करता है अत: इसमें मिलने वाला Return भी ज्यादा होने की सम्भावना होती है। एक खास बात ऐसा Mutual Fund जो Equity में निवेश करता है अगर आप उसमें Invest कर रहे हो तो आपको लम्बे समय तक Wait करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको मिलने वाला Return आपकी कल्पना से कई ज्यादा होगा। Equity Mutual Fund में आप जितना लम्बे समय तक निवेश करते रहेगें, आपको मिलने वाला Return उतना ही ज्यादा होगा।
Minimum Amount of Invest – ELSS में आप 500रूपये से Investment शुरू कर सकते हो। यह एक अच्छा तरिका है Investment Habit डालने का, कम Amount से आप धीरे धीरे अपने Investment Amount को बढ़ा भी सकते हो। इतना कम Amount रखने का कारण भी यही है कि आप Invest करना शुरू तो करें।
Invest In Stock Market – ELSS में यदि आप चाहे तो सिदे Stock Market में भी निवेश कर सकते है। इस Scheme के अन्तर्गत आप ऐसा कर सकते है, ELSS इसके लिए आपको Allow करता है।
जहां आप Saving Bank Account में Normally 3.5% से 4.5% तक Return प्राप्त करते है, किसी किसी Bank में आपको ज्यादा से ज्यादा 8% तक का Return दे देते हैं, बस यह Limit है इससे ज्यादा आपको कोई भी Bank Interest नहीं दे सकती। यदि Bank के नजरिये से देखें तो 8% भी बहुत ही ज्यादा बड़ा Return है और यदि कोई Bank इससे ज्यादा का Return देने का आपको वादा करें तो फिर आप सतर्क हो जाईए वो Bank आपको लूट करके भाग जाएगी। अत: जैसे कोई Bank आपको ज्यादा Return का चालच दे तो आप उसके बारे में पहले पूरी छान बीन कर लें उसके बाद ही उसमें अपना Account Open करवाऐं।
Bank की तुलना में Stock Market, Mutual Fund, Debenture आदि प्रकार के Investment आपको हमेंशा ज्यादा ही Return देगें। यह बात आप अपने दिमाग में बिठा लें।
इसके अलावा भी कई ऐसे Investment Option हैं जिसमें आप Invest कर सकते हैं जैसे PPF, NSC, FD आदि लेकिन इन Investment में मिलने वाला Return ELSS की तुलना में कम भी होता है तथा कर योग्य भी होता हैं। जबकि ELSS में मिलने वाला Return ज्यादा भी होता है और आंशिक रूप से कर योग्य होता है। मतलब इसमें मिलने वाले Return के लिए एक सिमा तय की गई है जिसमें आपको किसी भी प्रकार का कर नहीं देना होता जब आपका Return उस सिमा को पार करता है तभी आपको Tax का भुगतान करना होता है। यदि ELSS में मिलने वाला लाभ 10 लाख से उपर होता है तभी आपको कर का भुगतान करना होता है। इससे कम लाभ पर आपको कर का भुगतान नहीं करना होता। ELSS का यह सबसे बड़ा और बाकी की तुलना में इसे बेहतर बनाने वाला Benefit हैं। जो चुनिन्दा Investment Option में ही प्राप्त होता है।