How to Use ATM Card First Time – वर्तमान समय में ATM प्राप्त करना आम बात है क्योंकि यदि आपने किसी भी Bank में अपना Account Open करवाया है और Application Form पर ATM के लिए आवेदन किया है, तो आपको ATM दे दिया जाता है।
लेकिन ATM प्राप्त करने में समस्या उन लोगों को होती है जो पढे़-लिखे नहीं होते क्योंकि हो सकता है उन्हें ATM Operate करने में दिक्कत आए और वे किसी दूसरे व्यक्ति से अपने ATM को Operate करवाए जो कि उनके सारे रूपये चुरा ले। इसी वजह से जो लोग पढ़े-लिखे नहीं होते, सामान्यत: Bank द्वारा उन्हें ATM नहीं दिया जाता।
जब आपको ATM प्राप्त हो जाता है तो सबसे बड़ी समस्या ये आती है कि आप उस ATM को किस प्रकार से Operate करें। ATM को Operate करना कोई बड़ी बात नहीं है आगे दिये जा रहे कुछ Steps को आप Follow करें और आपको ATM Operate करना आ जाएगा।
Step 1: अपने ATM Card को ATM Machine में Insert करना
ATM Card दो प्रकार के आते है।
- Magnetic ATM Card – Magnetic ATM Card में Card के पीछे की तरफ एक काली पट्टी होती है
- Chip Card ATM Card – Chip ATM Card में एक Chip लगी होती है।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कौनसा ATM Card है क्योंकि किसी भी ATM Machine में दोनों ही Card काम करते हैं।
सबसे पहले आप अपने Card को ATM Machine में Insert करें। Insert करते समय आपको एक मुख्य बात ये ध्यान में रखनी होगी कि आपके पास जिस Company का ATM Card है उस Company के नाम का Symbol उस Card पर होता है, उसी Symbol पर आपको अपने Right Hand का अंगुठा रखकर Card Insert करना है। Company का नाम नीचे Images में Circle करके दिखाया गया है। अलग-अलग Company का अलग-अलग Symbol होता है लेकिन जगह यही रहती है।

How to Use ATM Card First Time
Step 2: Choose Language
जब आपका Card Accept हो जाता है तब अापके सामने Language Option Display होता है। उसमें आप अपनी इच्छा अनुसार Language Choose कर सकते हैं।
Step 3: Choose Banking
जब आप Language का चुनाव कर लेते हैं तो आपके सामने बहुत से Option और Display होते हैं उसमें से आपको Banking Option का चुनाव करना होता है।
जब आप Banking Option का चुनाव करतें हैं तो यदि आपका ATM SBI का है और आप SBI ATM Machine का ही Use कर रहें हैं तो आपसे 10 से 99 के बीच के किसी भी Number को Enter करना होता है। ये Step केवल तब ही Display होता है जब आपका ATM SBI का हो और ATM Machine भी SBI की हो अन्यथा ये Option Display नहीं होता है। (SBI में SBI Group से सम्बंधित सभी Branch आ जाएगी, जैसे SBI, SBBJ, State Bank Of Patiyala etc…)
Step 4: Type Your Pin
जब आप उपरोक्त Steps को एक के बाद एक करके Follow कर लेते हैं तो आपसे ATM Pin पूछा जाता है। ATM Pin Enter करते ही आपके सामने बहुत से Option Open हो जाते है। आपको हमेंशा ये ध्यान रखना होता है कि आपका ATM Pin कोई देख न ले। इसे हमेंशा गोपनीय रखे, नहीं तो आपके लिए बहुत ही बड़ी समस्या हो सकती है।
Step 5: Choose Cash Withdrawal
वैसे तो सही ATM PIN Enter करने के बाद आपके सामने बहुत से Option Open होते हैं और आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी Option Choose कर सकते है परन्तु हम यहाँ पर केवल Cash Withdrawal करने की बात कर रहे हैं। इसलिए हम आपको Cash Withdrawal के बारे में ही बताऐंगे। Cash Withdrawal का चुनाव करने के लिए आप उसके सामने वाले Button को Press कीजिए।
Step 6: Current or Saving
जब आप Cash Withdrawal का Option Choose कर लेते हैं तो अगले Step में आपसे पूछा जाता है कि आपका Account Current है या Saving हैं। चूंकि ज्यादातर Bank A/c Saving A/c ही होते हैं, इसलिए यहां आपको Saving को Choose करना होता है जिसके लिए आपको Saving A/c के सामने वाले Button को Press करना होता है।
Step 7: Fill The Amount You Want
अगले Step में आपको जितना Amount चाहिए उसे Fill करके Yes Button Press करें। Processing होते ही अगले Step में आपसे Print Receipt के लिए पूछा जाएगा। यदि आपको Print Receipt चाहिए तो आप Yes Button Press करें और जैसे ही आप Yes Button Press करेंगे, ATM Machine अपनी Process शुरू कर देगी और आपका Amount आपको प्राप्त हो जाएगा।
Amount मिलने के कुछ ही समय बाद आपको Print Receipt मिल जाएगी और आपका Process End हो जाएगा। लेकिन फिर भी आप ATM Machine के Keyboard पर उपलब्ध Cancel या Clear Button को Press कर दें, जिससे आपका Account पूरी तरह से Close हो जाए।
इन Steps को Follow करके आप अपने ATM Card को Use कर सकते हैं और आपको किसी अनजाने व्यक्ति से अपने ATM Card को Operate कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
आप अपने ATM Pin को किसी अनजाने व्यक्ति को कभी नहीं बताए क्योंकि इससे आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही अपने ATM Pin को समय-समय पर बदलते रहें। यदि किसी कारणवश आपका ATM Pin किसी को पता चल जाए तो आप उसे तुरन्त ही बदल दें और यदि आपका ATM Card आपसे खो गया है तो तुरन्त उसे Block करा दें ताकि उसका दुरूपयोग होने की सम्भावना न रहे।