Dormant Account Meaning in Hindi – Employee जब किसी Company में Job करता है तो उस Employee को Company से अपनी Salary प्राप्त करने के लिए Salary Account भी Open करवाना पड़ता है लेकिन यह भी जरूरी नहीं है कि वह Employee हमेंशा केवल एक ही Company में Job करता रहे, ऐसा भी हो सकता है कि उसका Transfer हो जाए या वह Employee किसी कारणवश उस Company को छोड़कर, किसी दूसरी Company में नौकरी प्राप्त कर ले। इन सभी स्थिति में Job बदलने के साथ-साथ ही उस Employee का शहर और Salary Account भी बदल जाता है और ऐसी स्थिति में ज्यादातर Employees से ये गलती हो जाती है कि न तो वे अपने उस पूराने Salary Account को Close करवाते हैं और न ही उस Account से किसी तरह का कोई Transaction करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप वह Account 2 वर्षों के बाद में Active Account से Inoperative Account अथवा Dormant Account में Convert हो जाता है। है जिसकी सूचना Bank अपने Account Holder को साल के अंत में Email के जरिए दे देता है।
Inoperative अथवा Dormant Account क्या है?
Inoperative Account का मतलब ऐसा Account होता है जो वर्तमान में Not Functioning State (काम नहीं कर रहा है) में होता है अर्थात् वर्तमान में उस Account का प्रयोग किसी तरह के Transactions को करने के लिए नहीं किया जा रहा है और यदि कोई Bank Account लगातार 2 वर्षों तक Non Functioning स्थिति में रहता है तो वह Account, Non-Operative अथवा Dormant Account की Category में चला जाता है। Reserve Bank of India (RBI) के दिशानिर्देषों के अनुसार यह नियम चाहे Saving Account हो या Current Account, दोनों पर ही लागू होता है।
Banks द्वारा Bank Account को Inoperative अथवा Dormant Category में Transfer करने का मतलब ये नहीं है कि वह Account Freeze कर दिया गया है बल्कि Bank द्वारा ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि आपका Account किसी भी तरह के Fraud Activity के होने से सुरक्षित रहे।
Transactions कौन-कौन से होते हैं?
Bank Account के नजरिए से निम्नलिखित को Transactions माना जाता है।
- Account Holder द्वारा Account में ATM Card, Net Banking, Mobile Banking या Cheque की सहायता से Amount, Debit या Credit करना।
- किसी Third Party द्वारा आपके Bank Account में पैसों को Credit करना अथवा पैसों को Debit करना। जैसे आपके Account में पैसा Deposit करना या Cheque की सहायता से पैसा Debit करना।
- Account Holder द्वारा Bank को निर्देष देना कि वह उसकी (Account Holder) तरफ से Utility Bills का भुगतान कर दे, जिसे भी एक Valid Transaction ही माना जाता है।
Bank किसी Account को Dormant कब मानता है?
यदि एक साल तक Account से किसी तरह का कोई Valid Transaction नहीं किया जाता है, तो उस स्थिति में Bank द्वारा Account को Active State से Inactive State में Convert कर दिया जाता है और यदि दो सालों तक Account से किसी तरह का कोई Valid Transaction नहीं किया जाता है, तो उस स्थिति में Bank द्वारा Account को Inactive State से Inoperative State में Convert कर दिया जाता है।
लेकिन Bank Directly ही किसी भी Account को Inoperative Account में Convert नहीं करता, बल्कि इसकी एक पूरी Process होती है, जिसे Follow करने के बाद ही Bank किसी Account को Dormant Account में Convert करता है।
यदि Account में एक साल से किसी तरह का कोई Valid Transaction नहीं किया जा रहा है, तो Bank ऐसे Account को पहले Active State से Inactive State में Convert करता है, उसके बाद में Bank अपने संबंधित Account Holder अथवा Nominee को Contact करने की कोशिश करता है और Account Holder अथवा Nominee द्वारा किसी तरह का जवाब न मिलने पर, Bank द्वारा Account को Dormant Account Declare करने से 2 या 3 महिने पहले Account Holder को सूचना दी जाती है कि, वे अपने Inactive Account में किसी तरह का Valid Transaction करके उसे Active करवा सकते हैं लेकिन यदि Account Holder अथवा Nominee द्वारा फिर भी कोई Action नहीं लिया जाता है और वह Account 2 वर्ष तक Inactive State में ही रह जाता है, तो उसके बाद Bank उस Account को Inactive State से Dormant State में Convert कर देता है और उसके बाद में Account Holder को पत्र के जरिए बताया जाता है कि आपका Account Inoperative/Dormant Declare कर दिया गया है। इस तरह से Bank द्वारा यह पूरी Process Complete की जाती है।
Dormant Bank Account को Active Bank Account में कैसे Convert करवाऐं?
Dormant Bank Account, Account Holder द्वारा आवेदन करने के 24 घंटें के भीतर ही Operative Bank Account में Convert हो सकता है। बस इसके लिए Account Holder द्वारा संबंधित Bank Branch को Bank Passbook, Cheque Book, Identity Proof और Valid Transactions न होने के कारणों को बताते हुए Application Form Submit करना होता है। Bank द्वारा जैसे ही “Know Your Customer” Process की Formalities पूरी कर ली जाती है, वैसे ही 24 घंटें के भीतर उस Inactive Account को Active Mode में Convert कर दिया जाता है।
यदि Bank किसी Account को Inoperative Account में Convert कर देता है, तो इस तरह के Account पर Debit Cardका प्रयोग करते हुए पैसा Withdraw करना, Internet अथवा Phone Banking का प्रयोग करना, New Cheque Book जारी करने जैसे कई कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। ऐसा करने का उद्देश्य यही है कि उस Account में जो भी पैसा रहता है, उसकी सुरक्षा बनी रहे तथा उस Account से कोई भी Fraud Transactions न कर सके।
Inoperative Account से संबंधित Fees और Charges?
Bank द्वारा Inoperative Account को Active Account में Convert करने के लिए Customers से किसी तरह का कोई Charges नहीं लिया जाता है। सन् 2014 में RBI ने इसके संबंध में एक Circular भी जारी किया है जिसके अंतर्गत RBI ने Banks से कहा है कि वे अपने Customers से, Inoperative Account में Minimum Balance Maintain न करने पर भी किसी तरह की कोई Penalty Charge नहीं करेंगे।
हालांकि Bank, Inactive या Inoperative Account पर Issue किए गए ATM Card, Net Banking, Phone Banking और अन्य तरह की सेवाओं को बंद कर सकते हैं और चाहे Account, Active Status में हो या Inactive अथवा Inoperative/Dormant State में हो, यदि उस Account में Balance Available है, तो Bank को Account में Available Balance पर Regular Basis पर Interest Pay करना पड़ेगा।
Dormant/Inoperative Account से Related अहम बातें।
- Account को Inoperative रखने से Account Holder की Credit History पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। हालांकि Experts यह सलाह है देते हैं कि यदि Account प्रयोग में न आ रहा हो, तो उस Account को बंद करवा देना अच्छा विकल्प है, जिससे उस Account में किसी तरह का कोई Fraud Transaction न हो सके।
- यदि किसी के पास एक से ज्यादा Banks के Bank Account हैं, तो उसे सभी Account के Maintenance पर नजर रखनी चाहिए और उन Accounts को Active State में रखने के लिए उनमें छोटे-छोटे Transaction करते रहना चाहिए। आज तो Net Banking, Mobile Banking का समय है जिसमें मात्र एक Click करने मात्र से आप इन Accounts से Transaction करते हुए इन्हे Active रख सकते हैं।
- Bank द्वारा Account में Credit किया जाने वाला Interest और Debit किया जाने वाला Charges एक Valid Transaction नहीं माना जाता है, इसलिए ऐसा करने से आपका Account Active State में नहीं आता है।
उम्मीद है, Dormant Account Meaning in Hindi से सम्बंधित ये Post आपके लिए निश्चित रूप से उपयोगी रहा होगा और भविष्य में भी ऐसे ही उपयोगी Articles अपने Email पर प्राप्त करने के लिए Subscribe जरूर करें साथ ही अपने Friends and Followers के साथ Like/Share भी करें, सम्भवतया ये Post उनके लिए भी उपयोगी हो।