What is a Debit Card – Debit Card एक Plastic Payment Card होता है जो Cardholders को उनके Bank Account को Electronic तरीके से Access करने की सुविधा Provide करता है। इस Card को Bank Card या Check Card के नाम से भी जाना जाता है। United States Of America (USA) में इसे Assets Card और United Kingdom (UK) में इसे Payment Card के नाम से भी जानते हैं।
Debit Card देखने में तो बिल्कुल ही ATM Card की तरह नजर आता है लेकिन फिर भी इसमें अंतर ये है कि Debit Card के अग्रभाग पर Visa® Logo या MasterCard® Logo होता है। इस Logo का मतलब ये हुआ कि आप Debit Card को केवल ATM में ही Use नहीं कर सकते हैं बल्कि आप इसका Use खरीददारी करने के लिए Departmental Stores, Restaurants और Online Transactions के लिए भी कर सकते हैं।
Debit Card बैंकों द्वारा अपने Customers को Provide किया जाता है, जिसके माध्यम से वे कोई भी वस्तु या सेवा खरीद सकते हैं और उसका भुगतान Cash में न करके Debit Card के Through कर देते हैं, जिससे उन्हे अनावश्यक रूप से Cash Amount और Cheque रखने की जरूरत नहीं होती है।
Debit Card के Through Payment करने का मतलब ये हुआ कि जिस किसी भी Bank में Account है जिससे वह Debit Card Link है, चाहे वह Saving Bank Account हो या Current/Checking Bank Account हो, उसमें से Payment हो जाता है। इसलिए जब कभी भी Transaction होता है, तो उतना Amount उस Customer के Bank Account से Automatic कट जाता है। इसलिए यदि आप Debit Card के माध्यम से Transaction कर रहे हैं तो Transaction तभी Complete होगा, जब आपके Bank Account में पर्याप्त Transaction Amount Available होगा, अन्यथा आपका Transaction Complete नहीं होगा। इसलिए हमेंशा पर्याप्त Amount Maintain रखे, अन्यथा आपकी Image और Goodwill को नुकसान हो सकता है।
Bank द्वारा Debit Card Facility के बदले प्रतिमाह एक Nominal Charge वसूल किया जाता है। Debit Card का Use, Shopping करने के लिए तो किया ही जाता है, साथ ही साथ इसका अन्य कामों जैसे Fund Transfer करने के लिए, Internet Banking के लिए और Account में Amount Deposit आदि करने के लिए भी इसका Use किया जा सकता है।
आजकल ATM Cum Debit Card भी Market में आ गए हैं, जिसमें आपको ATM Card की तो सारी Facility उपलब्ध मिलेगी, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। साथ ही साथ आप उस ATM Cum Debit Card का Use करके Shopping और Online Transaction भी कर सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि जब हम Bank में Account Open करवाते हैं तो हमें ATM से Amount Withdraw करने के लिए जो ATM Card दिया जाता है, यदि वह ATM Card, ATM से Amount Withdraw करने के अलावा Online Transaction करने के लिए भी Use हो सके तो, उस ATM Card को ही ATM Cum Debit Card कहा जाता है, लेकिन यह जानकारी आपको संबंधित Bank से ही प्राप्त करनी चाहिए कि आप उस ATM Card से Online Transaction कर सकते हैं या नहीं।
Benefits of Debit Card
- जब भी आप किसी Bank में अपना Account Open करवाते हैं तो Account को Electronic रूप में Access करने के लिए आपकी Request पर आपको Debit Card Provide किया जाता है।
- कभी भी, कहीं भी पैसे Withdraw करने हैं तो किसी भी ATM पर जा करके Debit Card के द्वारा पैसे Withdraw किए जा सकते हैं।
- Transaction करने के लिए Card का Use करना Cash और Cheque रखने की तुलना में ज्यादा Safe है।
- आजकल तो Online और E-Commerce का जमाना है, इसलिए आप Shopping करना चाहते हैं तो यह आवश्यक नहीं है कि आपके पास Credit Card हो, बल्कि यदि आपके पास Debit Card है तो भी आप Shopping या किसी भी प्रकार का Online Transaction कर सकते हैं।
- Debit Card की Help से आप किसी भी समय किसी को भी Fund Transfer कर सकते हैं और बिना इसके आपको Slip भरकर Bank की Line में खड़ा होना पड़ेगा।
- अगर आप कहीं बाहर भी जा रहे हैं तो Debit Card को लेकर चलना, Handle करना और Manage करना बहुत ही आसान है क्योंकि यह छोटा, पतला, सपाट और वजन में बहुत ही नगण्य होता है।
- Bank द्वारा Debit Card Holders को Insurance Cover भी Provide किया जाता है। Bank ऐसा ज्यादा से ज्यादा नए Customers को आकर्षित करने के लिए करता है।
- दुकान या होटल या रेस्टोरेंट में भी आप Debit Card का उपयोग कर सकते हैं।
- Debit Card का सबसे बड़ा फायदा ये है कि जितना आपके Bank Account में Amount है, उससे ज्यादा Amount का आप Transaction नहीं कर सकते हैं। इस कारण से आपके खर्चों पर Control रहता है। जैसे- आपके Bank Account में 25,000/- हैं तो आप चाहे Cash Withdrawal करें या Online Shopping करें या किसी Mol में जा करके कुछ Shopping करें या फिर किसी Hotel में खाना खाए, तो आपकी Limit केवल उतनी ही होगी, जितना आपके Bank Account में Amount है।
- अगर आप अपने पास Credit Card रखते हैं और यदि वह गुम हो जाए, तो आपको उसे तुरंत Block करवाना पड़ता है, अन्यथा कोई भी उसका इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन यदि आपका Debit Card कहीं गुम हो जाए, तो भी कोई Risk नहीं रहता, क्योंकि आप चाहे छोटे से छोटा Transaction भी करोगे तो भी आपको अपना Confidential PIN Number डालना पड़ेगा, अन्यथा जब तक PIN Number Enter नहीं किया जाता, तब तक वह Debit Card किसी के भी काम का नहीं रहता।
- आजकल Debit Card का Use इतना बढ़ गया है कि इसे सभी जगह Accept किया जाने लगा है, फिर चाहे आप शहर या देश से बाहर ही क्यों न जा रहे हो।
Debit Card से Related कुछ अहम बातें-
- अपने Debit Card की सुरक्षा बिल्कुल वैसे ही करे जैसे कि आप अपने Cash Amount, Cheque Book और Bank Account की करते हैं।
- अगर आपका Debit Card गुम हो जाए या चोरी हो जाए, तो इसकी सुचना तुरंत ही उस Bank या Financial Institution को दे, जहाँ से आपको Debit Card Allot किया गया है।
- Card की Details हमेंशा गोपनीय रखें, किसी को बताए नहीं।
- अपना PIN (Personal Identification Number) हमेंशा याद रखे और इसे याद रखने के लिए ऐसी जगह न लिखे जहाँ से उसे कोई भी Use कर सके।
- यदि कोई ऐसा Transaction हो जाता है जो आपने किया ही नहीं है, तो तुरंत उससे संबंधित छान-बिन करना शुरू कर दे, ताकि आपको ज्यादा नुकसान न हो।
- जब भी आप Card का इस्तेमाल करें, तो ज्यादा से ज्यादा सावधानी रखे।
- Credit Card की तुलना में Debit Card ज्यादा सुरक्षित है।