Best Ulip Plan – भारत में बहुत सी Company है जो आपको अलग-अलग ULIP Plan Provide करवाती है। किसी भी ULIP Plan को Purchase करने से पहले अपनी आवश्यकताओं को ध्यान से परख ले और फिर जो भी ULIP Plan आपको Suitable लगे उसे Purchase कर लें।
ULIP Plan को ऐसा बनाया गया है, जिससे आपकी सारी जरूरतों को पूरा किया जा सके। आप जैसा Plan लेना चाहते हैं आपको वैसा Plan मिल जाता है चाहे वो आपके Health से सम्बन्धित हो या आपके बच्चों की शिक्षा से।
ULIP for Children Education
एक माता-पिता के रूप में आपकी सबसे बड़ी जिम्मेंदारी आपके बच्चों की पढ़ाई होती है और आप इस बात से Ensure होना चाहते है कि आपके बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो तथा किसी भी Condition में आपके बच्चे की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई रूकावट न आ सके। आप ये भी चाहते होगें कि आपका बच्चा कई प्रकार की Co-Curricular गतिविधियों का अनुभव करें जैसे Dancing, Sports, Painting आदि।
ULIP Plan में कई ऐसे Benefits हैं जो आपको आपके बच्चे के भविष्य को Secure करने में मदद करते हैं। इन Plan में आपके बच्चे को उनके जीवन के मुख्य Events के लिए छोटे-छोटे हिस्से में धन राशि का भुगतान किया जाता है, जिससे कि किसी भी घटना के कारण आपके बच्चे का भाविष्य न खराब हो। इसके अलावा ULIP आपको और कई प्रकार के Benefits प्रदान करता है जो निम्नलिखित है।
- दुरभाग्यवश यदि Policy Holder की मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में ULIP Plan के अन्तर्गत Policy Holder के परिवार वालों को एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है जिससे कि वे मृत्यु के तुरन्त बाद के खर्च को Manage कर सके।
- ULIP Plan में Children Education के लिए कम से कम आपको 5 Years तक तो राशि जमा करनी होगी उसके बाद आप अपने जमा किए हुए धन का कुछ हिस्सा Withdraw कर सकते हैं और इस धन राशि का Use आप आपके बच्चे की High Level Study के लिए कर सकते है जैसे 10th, 12th, Graduation Etc.
- Life Insurance Company आपके भविष्य के Premium का भी भुगतान करती है, जिससे कि आपकी बचत में वृद्धि हो सके। इसके अतिरिक्त जब आपके द्वारा करवाई गई Policy का Time Period पूरा होता है और आपका बच्चा 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का हो जाता है तो आपके बच्चे को एक मुश्त राशि का भुगतान किया जाता है जिसके द्वारा आप अपने बच्चे को जो Course या Training करवाना चाहे वो करवा सकते है। लेकिन अगर आपका बच्चा 18 वर्ष का नहीं हुआ है और Insurance Mature हो गया है, तो उस स्ि्थति में राशि Nominee को दी जाती है।
ULIP Plan for Wealth Collection
- यदि आप अपने पैसे को Invest भी करना चाहते हैं और कुछ हिस्से का Insurance भी करवाना चाहते हैं तो आपको ULIP Plan Purchase करना चाहिए क्योंकि इन दोनों कार्य को ULIP से बेहतर और कोई Plan नहीं कर सकता।
- यदि आप किसी ऐसे Plan की तलाश कर रहे है जो आपको Wealth Collection में तो सहायता करे ही साथ ही साथ आपको Life Cover के लिए भी Ensure करे तो भी ULIP Plan से बेहतर और कोई Plan नही है।
- इस Plan में Invest करने का मुख्य कारण ये है कि आपका पैसा एक निश्चित समयावधि तक जमा होता है और धीरे-धीरे ये एक बड़ा Amount बन जाता है।
- ULIP Plan उन लोगों के लिए ज्यादा Suitable है जो 20 साल से ऊपर लेकिन 30 साल से बहुत ही कम आयु के हो।
- इस Plan का Use करने पर आपको अपने Long-Term Financial Goals के लिए Flexibility प्राप्त होती है जिससे आप अपने भविष्य के लक्ष्य जैसे घर खरीदना, अपने बच्चे की Higher Education, Personal Car etc. को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Based on Life Stage Plan
ये Plan आपके जीवन की Stage पर आधारित Plan है। यानी ये Plan आपके जीवन के अलग-अलग चरणों को ध्यान में रखकर आपकी Money को Equity और Debt Fund में Distribute करता है। प्रारम्भिक Allocation आपकी उम्र के अनुसार Decide किया जाता है और अगर आपकी उम्र कम है तो आपके पैसे का बड़ा हिस्सा Equity में और बाकी बचा हुआ हिस्सा Debt Fund में Invest किया जाता है। जैसे-जैसे आपकी उम्र Increase होती है, आपके Amount को धीरे-धीरे Equity से Debt में Transfer किया जाता है जिससे आपको प्राप्त हुए धन की सुरक्षा की जा सके।
One Pay (Lump Sum Amount Paid)
इस Plan में Policy का सारा Amount एक बार में ही Pay करना होता है।
Regular Amount Pay
इस Plan में Policy का सारा Amount एक बार में Pay न करके थोड़ा-थोड़ा Amount किश्तों के रूप में Pay करना होता है।
अब आपको कौनसा Plan Choose करना है ये आप की आवश्यकता और आपकी Premium भरने की Capacity पर निर्भर करता है। आप दोनों में से कोई भी Plan Choose कर सकते हैं।
Guarantee Plan – No Guarantee Plan
Guarantee Plan
कुछ ULIP Plan आपको Guarantee के साथ Benefits प्रदान करते हैं। इन ULIP में Insurance और Investment (Means Insurance + Investment) का विकल्प होता है जो आपको Long-Term में बेहतर Return देता है वो भी बिना किसी तरह का जोखिम उठाए।
यदि आपका लक्ष्य केवल Saving करना है तो आपको इस Plan में Invest करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको एक सीमित Equity Fund Provide करवाया जाता है जिससे आपका लक्ष्य पूरा हो सकता है।
No Guarantee Plan
No Guarantee Plan में Funds के विकल्प की एक Range आती है, इसमें से आप किसी भी Fund को Choose कर सकते हैं। यहाँ आप अपने पैसे को अपनी Choice के अनुसार किसी भी Fund में Invest कर सकते हैं। इसमें आप चाहे तो ज्यादा से ज्यादा Equity Fund में Invest कर सकते हैं जिससे आपको Long-Term में अच्छी Growth प्राप्त हो जाती है।
इस Plan में आपको आपके पैसे के लिए किसी भी प्रकार की कोई Guarantee नहीं दी जाती है क्योंकि इसका Main Goal अपकी Wealth Creation है और Wealth Creation के लिए आपको थोड़ा तो जोखिम उठाना ही होता हैै।
ULIP for Retirement
Retirement का अर्थ होता है आपकी कामकाज़ी जिन्दगी का अन्त और अपनी स्वयं की जिन्दगी जीने का समय शुरू, जिसमे आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं, जहाँ घुमना चाहें, घूम सकते हैं। यानी आप अपनी सारी जिम्मेदारीयों से मुक्त हो जाते हो क्योंकि आपकी जो जिम्मेंदारीयाँ थी वो सब तो Working Day में ही पूरी हो चुकी होती हैं।
Retirement के बाद आपका स्वर्णिम समय शुरू होता है जिसमें आप जितना चाहो उतना Enjoy कर सकते हो, लेकिन ये सब ऐसे ही नहीं हो जाता। इसके लिए जो सबसे जरूरी चीज है, वो है Wealth, जो कि आपकी Working Day में ही खत्म हो जाती है क्योंकि Working Day में जो आपने अपनी जिम्मेदारीयाँ पूरी की हैं, उसमें भी तो पैसे लगे होंगे।
यदि आपको Retirement के बाद एक Free Life का अनन्द उठाना है तो आपको Retirement से बहुत पहले इसकी तैयारी करनी होगी, जिससे आपके सपने हकीकत में बदलेंगे। इसके लिए जरूरी है कि आप एक Best Retirement विकल्प का चुनाव करें और उसमें निवेश करें। ये विकल्प कुछ भी हो सकता है जैसे Mutual Fund, ULIP etc. यहाँ कुछ ऐसे कारण हैं जो आपको Invest क्यों करना चाहिए इसके बारे में बताऐंगे:-
Financial Independence
Retirement के बाद भी आप चाहोगे कि आपकी जिन्दगी जैसे Retirement से पहले आपके अनुसार चलती थी वैसे ही Retirement के बाद भी रहे। आपको किसी अन्य पर Depend नहीं होना पड़े। आपको आपके छोटे-छोटे खर्चों के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़े, तो इसके लिए आपको Retirement से पहले ही एक अच्छे ULIP Plan में Invest करना होगा।
Medical Expenses after Retirement
अक्सर व्यक्ति की उम्र बढ़ती है तो उसे अलग-अलग बीमारीयों द्वारा घेर लिया जाता है। अगर Retirement के बाद कहीं दुर्भाग्यवश आपके साथ भी ऐसा हो जाए तो आपको अपने Treatment के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े और आप अपना Treatment एक अच्छे Hospital में करवा सके।
ULIP के द्वारा हमें ऐसी ही और भी कई सारी सुविधा प्रदान की जाती है जिसमें हम अपने और अपने परिवार वालों का अच्छे से ख्याल रख सकते हैं। इसके साथ-साथ Long Term में Wealth भी Create कर सकते हैं।
उम्मीद है, ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी रहा होगा और लिए बेहतर Retirement Plan या बेहतर Goal Achievement Option का चुनाव करते समय ULIP को भी ध्यान में रख सकेंगे।