Term Insurance के बारे में हमने हमारी पिछली Post, Different Types of Insurance Policies में कुछ Introduction दिया थ्ाा। इस Post को आप उसी का अगला Part मान सकते हैं।
About Term Insurance
Term Insurance में हमें बहुत ही कम Premium पर बहुत ही बड़ी राशि का Cover प्राप्त हो जाता है। यह एक बहुत ही सस्ता Insurance Plan होता है, जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपने परिवार का Future Secure कर सकते हो। यह आज लिया गया एक बहुत ही छोटा Decision होता है, लेकिन यह छोटा सा Decision आपके न रहने पर आपके परिवार वालों को बहुत ही बड़ा लाभ पहूँचाता है।
Term Insurance आपको भविष्य की सारी चिंताओं और समस्याओ से मुक्त करके आपके न रहने पर आपके परिवार वालों को एक Family Friend की तरह से मदद करता है तथा उन्हें Financial Problem से छुटकारा दिलाता है।
क्या होता है Term Insurance Plan?
Term Insurance Life को Secure करने वाला एक बहुत ही सस्ता Plan है। इसमें एक समय सीमा निर्धारित की जाती है, यदि उस समय सीमा के दौरान बीमित व्यक्ति पर अगर कोई आकस्मिक घटना घट जाती है तो Policy Holder की Family को उस Policy का सारा Amount with Benefit दे दिया जाता है। जिससे Policy Holder के परिवार वालों को Financially Stable होने में मदद मिल सके। लेकिन इसमें एक Condition होती है कि ये Amount उसी व्यक्ति को दिया जाता है जिसे Policy Holder द्वारा अपना Nominee घोषित किया गया होता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार एक मुश्त और Monthly Base पर Amount प्राप्त कर सकते हो।
Nominee क्या होता है?
Nominee एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे Policy Holder द्वारा बनाया जाता है। जो Policy Holder की मृत्यु के बाद उसका (यानि Policy Holder का) उत्तराधिकारी होता है। Insurance Company, Policy Holder के बाद Nominee को ही जानती है और Policy का जितना भी Amount होता है, वो सब केवल Nominee को ही देने के लिए बाध्य होती है।
इसलिए कभी भी आप किसी भी प्रकार की Insurance Policy लें तो अपना Nominee बनाना ना भूले, नहीं तो आपके न रहने पर आपके परिवार वालों के लिए बड़ी ही समस्या हो जाऐगी।
ऐसा नहीं है कि केवल Insurance करवाने में ही Nominee का होना अनिवार्य है। आपको Nominee की आवश्यकता Bank में भी होती है क्योंकि जैसा Insurance Company सारा Amount Nominee को देने के लिए बाध्य होती है, उसी प्रकार Bank भी आपके न रहने पर सारा Amount केवल Nominee को ही देती है। अगर आपने अपने Bank में Nominee नहीं बना रखा है और यदि आपकी अचानक मृत्यु हो जाती है तो आपके Bank Account में जमा राशि को निकालने में बड़ी ही समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं परन्तु वर्तमान समय में तो ATM के जरीए सारा Amount निकाल लिया जाता है लेकिन यदि आपके पास ATM Card नहीं है तो आप अपने Bank में एक Nominee बना लें।
NOTE: एक मुख्य बात यदि आपके परिवार में कोई अनपढ़ है और उसका Bank में Account हैं तो उसके लिए तो आप Nominee बना ही लें क्योंकि अनपढ़ व्यक्ति को ATM Issue नहीं किया जाता है।
Nominee बनाने के लिए हमें ज्यादा कुछ नहीं करना होता, Bank में जाकर आप Bank Officer से Nominee बनाने वाला एक Form लें और उसे Fill करके जमा करा दें। कुछ दिनों के बाद आपके घर पर By Post एक Letter आ जाएगा जिसमें लिखा होगा कि आपका Nominee आपके खाते में जोड़ दिया गया है। वैसे तो ये प्रक्रिया Account Open करते वक्त ही हो जाती है लेकिन यदि न हुई हो तो आप ऐसे भी करवा सकते हैं।
क्यों आवश्यक है, Term Insurance आपके लिए?
- Term Insurance ही एक ऐसा Plan है, जो हमें बहुत से लाभ प्रदान करता है। इसका सबसे बड़ा फायदा हम देखें तो इसमें आपको आपके जीवन का Cover अधिक प्राप्त होता है, जबकि Premium बहुत ही कम मात्रा में देना होता है।
- यदि आपने Term Insurance Plan ले रखा है तो आपको ये चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती कि आपके न रहने पर आपके परिवार की क्या स्थिति होगी। इसके लिए आपने पहले से ही योजना बना रखी होती है और उसके अनुसार ही आपके परिवार वालों को कभी Finance की Problem से नहीं लड़ना होगा।
- Term Insurance आपकी चिंताओं को तो दूर करता ही है, इसके साथ-साथ आपके परिवार वालों का Future भी Secure कर देता है और आपकी सारी Liabilities और जिम्मेदारी को भी खत्म कर देता है।
- दुर्भाग्यवश् आपको कुछ हो जाता है, तो Term Insurance Real में आपकी Family को बहुत Support करता है।
- वैसे तो Term Insurance सभी के लिए बहुत ही जरूरी होता है और सभी को लेना चाहिए परन्तु खास करके Term Insurance उनके लिए ज्यादा जरूरी होता है जो अपनी Family में अकेले कमाने वाले होते हैं और Family का प्रत्येक सदस्य उस अकेले व्यक्ति पर ही निर्भर करता है।
Term Insurance के लाभ
- Policy Holder के मृत्यु पर एक मुश्त राशि का भुगतान Policy Holder के Nominee को किया जाता है।
- आपके सारे दायित्व (Liabilities) और ऋण (Loan) को अलविदा करता है।
- आपकी Family को आपके न रहने पर भी एक गर्व भरी जिन्दगी जीने में सहायता करता है।
- आपके अपाहिज हो जाने या फिर आपकी बीमारी वाली स्थिति में भी आपके Family वालों को किसी से मदद मांगने की आवश्यकता नहीं होती।
- यदि आपको बहुत गंभीर बीमारी है और उसके इलाज के लिए आपको पैसों की जरूरत है तो Term Insurance उस बीमारी के इलाज के लिए आपको एक मुश्त राशि का भुगतान करता है।
- यदि आपकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में आपको आपकी बीमा राशि से अतिरिक्त राशि का भुगतान किया जाता है।
Term Insurance is Available for Everyone
Term Insurance को ऐसा Flexible बनाया गया है, जिससे कि ये सभी व्यक्ति के लिए उपलब्ध हो सके। Term Insurance में विभिन्न Option होते है, जिन्हें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार या जो आपको Suitable हो उसके अनुसार Choose कर सकते हैं।
******