हर किसी के दिमाग में एक प्रश्न जरूर रहता है कि Best Term Insurance Plan के लिए Company का चुनाव कैसे करें? आज हम हमारे इस Post में आपका ये संस्य भी कम करने की कोशिश करेंगे कि आप अच्छा Term Insurance Plan किस तरह की Company के द्वारा ले सकते हैं।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, जब भी आप Term Insurance Plan के लिए किसी Company का चुनाव करें तब कुछ बातों का आपको ध्यान रखना है और इसके द्वारा आप Term Insurance Plan के लिए एक अच्छी Company का चुनाव कर पाऐंगे।
Company की विश्वसनीयता
किसी भी Company के लिए उसकी विश्वसनीयता और स्थिरता बहुत ही महत्व रखती है। इसी के जरीए व्यक्तियों को उस Company पर विश्वास आता है और लोग Company में Invest करना पसन्द करते हैं। जितनी ज्यादा Company पुरानी होगी उतना ज्यादा लोगों का विश्वास उस Company पर बढ़ता रहेगा और जितना ज्यादा लोगों का विश्वास उस Company पर बढ़ेगा, उतनी ही वो Company बाजार में स्थिर होती जाऐगी। ये Condition हर क्षेत्र की Company पर लागू होती है लेकिन Life Insurance Company पर इसका प्रभाव ज्यादा होता है क्योंकि इसमें लोगों के जीवन भर की कमाई लगी होती है।
आप जब भी Term Insurance Plan लेने की सोचे तब आप सबसे पहले उस Company की बाजार में Reputation और Company की Stability के बारे में जरूर पता लगा लें, उसके बाद ही उस Company से Term Plan लेवें।
सम्पन्नता अनुपात या शोधन क्षमता अनुपात यानी Solvency Ratio
ये अनुपात ये दर्शाता है कि यदि Company दिवालिया घोषित कर दी जाए तो क्या Company अपनी सम्पत्तियों को बेच कर अपने दायित्त्व का भुगतान कर सकती है या नहीं? यदि Company ऐसा नहीं कर पाती है तो उस Company की स्थिति बहुत ही खराब है और उस Company में कभी भी Invest नही करना चाहिए। शोधन क्षमता अनुपात के जरीऐ हम किसी भी Company की Financial स्िथति, उसकी Goodwill आदि के बारे में बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके जरीऐ हमें किसी भी Company की स्थिति बहुत ही साफ नजर आने लगती है। हमें पता चल जाता है कि Company Growth कर रही है या घाटे में जा रही है, Company पर कितना Loan Pending है और Company के पास कितनी Asset बची है।
इसी प्रकार से Insurance Company के भी शोधन क्षमता अनुपात के जरीऐ हम उस Company के बारे में जान सकते हैं।
दावा निपटाने की शक्ति यानी Claim Settlement Power
दावा निपटाने की शक्ति का मतलब यह है कि कोई Company अपने प्रति 100 दावों में से कितने दावे को निपटा देती है। यदि Company 100 में से 100 दावों को निपटा देती है तो उस Company की तरलता (यानी नकदी) बहुत ही अच्छी होती है और उसका Claim Settlement Ratio भी 100% का होता है जो कि बहुत ही अच्छा Ratio माना जाता है। यदि Company ने अपने प्रत्येक दावे को बड़ी ही आसानी से निपटा दिया है तो ऐसी स्थिति में उस Company की बाजार में ख्याति यानी Goodwill भी बढ़ती है।
Important Role of Expenses in Term Insurance Plan
Term Protection Plan में Expenses का महत्वपूर्ण Role होता है। इसलिए हमें हमेशा कम लागत वाली Policy को लेना चाहिए, जिससे हमें कम Premium में ज्यादा Cover प्राप्त हो सके। जहां तक हो सके हमें ऐसी Company का चुनाव करना चाहिए जो Premium पर भी Discount देती हो।
Critical Situation में Cover बढाने का मौका
कुछ विशेष Companies द्वारा Online Term Plan का एक विशेष्ा विकल्प Provide किया जाता है, जिसके अन्तर्गत Company अपने Policy Holder को अपनी Critical Situation में अपने Cover को बढाने का मौका देती है।
Policy का चुनाव
Term Insurance आपको ऐसी Flexibility प्रदान करता है जिसके अन्तर्गत आप चाहो तो Single Life Basis Policy या Joint Life Basis Policy दोनों ही प्रकार की सुविधा प्राप्त कर सकते हो।
- Single Life Basis का मतलब यह होता है कि इसमें केवल जिस व्यक्ति द्वारा Policy ली गई है केवल उस व्यक्ति को ही Cover प्रदान किया जाता है।
- Joint Life Basis का मतलब यह होता है कि इसमें एक Group में Policy ली जाती है और जितने लोग उस Group में होते हैं उन सभी को Cover प्रदान किया जाता है। Group में कोई भी हो सकता है Husband and Wife या Friends etc।
Policy की अवधि
Term Insurance Policy की Minimum 5 Years और Maximum 25 Years की अवधि होती है लेकिन Single Insurance Policy की अवधि 5 से 15 वर्ष तक होती है
Plan ऐसा होना चाहिए जो आपको हर प्रकार की आकस्मिकताओं से सुरक्षा प्रदान करता हो और Company ऐसी होनी चाहिए जो आपके न रहने पर आपके परिवार वालो को आसानी से पैसों का भूगतान कर देंं जिससे कि आपके परिवार वालों को ज्यादा भाग दौड़ न करनी पड़े। इस प्रकार के Plan ही आपके लिए अच्छे Term Insurance Plan होते हैं। Company का चुनाव अपनी सूझ-बूझ से ही करें, किसी व्यक्ति या Agent के बेहकावे में न आएं।
******