Types of Mutual Funds -विभिन्न प्रकार के Financial Purpose को पूरा करने के लिए Mutual Fund Companies द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की Mutual Fund Schemes को Launch किया जाता है और AMFI तथा SEBI द्वारा इन विभिन्न प्रकार की Mutual Fund Schemes को Regulate व Monitor किया जाता है, ताकि Investor को इन Schemes में Invest करने पर किसी गलत Terms and Conditions की वजह से कभी भी किसी भी तरह का Financial Loss न हो।
इसलिए जब आप अपना कोई Financial Goal Set करते हैं, तब आपको विभिन्न प्रकार के Mutual Fund Schemes के बारे में पर्याप्त जानकारी होना जरूरी होता है ताकि आप किसी गलत Financial Product में Invest करना शुरू न कर दें। क्योंकि यदि आप किसी गलत Financial Product या गलत Mutual Fund Scheme में Invest करना शुरू कर देंगे, तो आपका वह Financial Goal कभी Achieve नहीं होगा, जिसके लिए आपने Investment शुरू किया है।
उदाहरण के लिए सामान्यत: लोग Bank FDs/RDs के बाद यदि किसी अन्य Financial Products से सबसे ज्यादा परिचित होते हैं, तो वह Life Insurance ही होता है, जबकि सच्चाई ये है कि Insurance व Investment दो बिल्कुल ही अलग तरह के Financial Products हैं और Insurance कभी भी Investment नहीं होता क्योंकि:
- Investment अपनी स्वयं की Financial Security या किसी Financial Goal को Achieve करने के लिए किया जाता है। जबकि
- Insurance, किसी अन्य को किसी तरह की Financial Security Provide करने के लिए करवाया जाता है।
यानी Insurance का पैसा आपके Financial Future को Secure करने के लिए नहीं होता बल्िक आपके किसी Dependent, जो कि पूरी तरह से आप पर निर्भर है, के Financial Future को Secure करने के लिए होता है, ताकि आपकी अनुपस्थिति में भी आपके उस Dependent की Financial स्थिति ठीक रहे और वह अपने जीवन के उन Goals को Achieve कर सके, जो कि केवल तभी सम्भव है, जबकि आप उसके लिए Financially उपलब्ध रहें।
उदाहरण के लिए यदि आप अपना Life Insurance करवाते हैं, तो इस Insurance का पैसा आप पर Depend आपके माता-पिता, पत्नी या बच्चों को उस स्थिति में मिलता है, जबकि किसी कारणवश आपकी मृत्यु हो जाए, ताकि आपके Dependent वैसी ही Life Style Maintain कर सकें, जैसी आपके जीवित रहने पर करते थे। इसका मतलब ये हुआ कि आपके Life Insurance का पैसा आपके लिए है ही नहीं सिर्फ अौर सिर्फ आपके Dependents के लिए है।
जबकि Investment हमेंशा आपके अपने किसी Financial Goal को Achieve करने के लिए होता है क्योंकि Investment का जो Return प्राप्त होता है, उसे आप अपने लिए Use करते हैं और वह Return सिर्फ और सिर्फ आपके लिए होता है।
इसलिए सही Financial Planning तभी हो सकती है, जब आप Insurance व Investment को Mixup न करें और अपने Financial Goal के आधार पर सही Financial Product (Bank FD/RD, Mutual Fund, Gold, Reality, Stocks, Bonds, etc…) का चुनाव करें।
चूंकि Equities के अलावा कोई भी अन्य प्रकार का Financial Product, Inflation यानी महंगाई को Beat करने में सक्षम नहीं है और बिना Inflation को Beat किए हुए कोई भी Financial Goal Achieve नहीं हो सकता। अत: यहां हम केवल विभिन्न प्रकार के Mutual Funds के बारे में ही जानेंगे, क्योंकि Equities यानी Stocks Market / Share Market में Investment शुरू करने का सबसे Safest माध्यम Mutual Funds ही है और वर्तमान समय में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की Mutual Fund Schemes निम्नानुसार हैं:
Based on Fund Scheme
Based on Asset Investment
Based on Plan
Based on Investment Purpose
Based on Specialty
- Hybrid Funds
- Money Market Funds or Liquid Funds
- Income Funds
- Balanced Funds
- Diversified Funds
- Index Fund
- Tax Saving Funds
- Thematic Funds
- Sector Funds
- Funds of Funds
- etc…
इन विभिन्न प्रकार की Mutual Fund Schemes के बारे में हम आगे आने वाले Articles में विस्तार से जानेंगे, ताकि अाप अपने Financial Goal को Achieve करने के लिए उपयुक्त MF Scheme का Selection कर सकें।