Health Insurance for Senior Citizens – जब वृद्धावस्था आती है तो अपने साथ कई प्रकार की बीमारीयाँ लाती है तथा इन बीमारीयों में से कुछ बीमारी तो ऐसी होती है जिसे ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है और जब किसी को ज्यादा देखभाल की अवश्यकता होती है तो उस पर खर्चा भी ज्यादा होता है।
अत: ये बीमारी मंहगी साबित हो जाती है क्योंकि इसे ज्यादा और अच्छी देखभाल की आवश्यकता होती है। किसी भी वृद्ध व्यक्ति के लिए बीमारी से बड़ी चिंता की बात उस बीमारी में होने वाले खर्चे को लेकर होती है क्योंकि जैसाकि हम जानते हैं, वृद्धावस्था में Income का कोई Source नहीं होता है तो ऐसे में किसी भी बीमारी के Treatment के लिए खर्चे का Amount कहां से आयेगा, इस बात की चिंता वृद्ध व्यक्ति को परेशान करती है। लेकिन यदि वृद्धावस्था आने से पहले ही किसी भी व्यक्ति के द्वारा वृद्धावस्था की तैयारी कर ली जाए तो बहुत ही अच्छी बात है परन्तु यदि किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाता तो कई Company के द्वारा Senior Citizen के लिए Health Insurance Provide किया जाता है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो 65वर्ष से ज्यादा आयु के हैं।
Customer के द्वारा किए गए Health Insurance Scheme में आसानी से किसी भी प्रकार की Medical Expenses को Cover किया जाता है। Health Insurance हमारी Finance स्थिति के बारे में हमारी Physical और Mental चिंता को दूर करता है और हमें बीमार होने पर एक बेहतर Healthcare को Afford करने की Ability प्रदान करता है। Senior Citizen Health Insurance Plan के द्वारा Critical Illness, Cashless Hospitalization, Pre-Existing Disease(पहले से उपलब्ध रोग) आदि प्रकार के Cover प्रदान किए जाते हैं। जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वैसे नई नई बीमारीयां शरिर में उत्पन्न होने लगती है। वरिष्ठ नागरिक का जीवन बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है, एक तो इनके पास पैसों की कमी होती है और दूसरा इन्हें अलग-अलग तरह की बीमारी सताने लगती है।
Senior Citizen Health Insurance Plan बहुत ही आवश्यक है विशेषकर तब जब आप Retirement की Planning कर रहे हैं और अपनी बाकी की बची हुई जिन्दगी Pension या आपकी जीन्दगी भर की Saving के Interest की Help से बीताने की सोच रहे हैं। इसी बीच अचानक से कोई Medical Emergency आपके सामने आ जाए तो आप पर Financial संकट मंडराने लगेगा। इसे Avoid करने के लिए आपको एक व्यापक Senior Citizen Health Insurance Policy Purchase करनी चाहिए। ये Health Insurance Policy ऐसे लोगों के लिए है जो 65साल से 80साल के बीच में हैं।
IRDA के द्वारा जारी की गई नई Guidelines के अनुसार हर Health Insurance Provider को 65वर्ष से ज्यादा उम्र वाले व्यक्तियों को भी Cover प्रदान किया जाए यह अनिवार्य कर दिया गया है। इस Guidelines का उद्देश्य उन लोगों को Health Insurance Cover प्रदान करना है जो न केवल 65वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं बल्कि वे अपने वर्तमान Health Insurance Provider से Satisfy नहीं हैं और अब वे चाहते हैं कि वे किसी और Company से अपने Health Insurance Policy को परिवर्तित करें।
वैसे तो वरिष्ठ नागरिको के लिए Insurance Provider की कमी नहीं है परन्तु इन सभी में से कौन सही Health Insurance Provide करेगा जिससे आपकी जरूरतों को काफी हद तक पूरा किया जा सके, यह Choose कर पाना बहुत ही कठिन कार्य हो जाता है। अत: आपके लिए केवल एक ही Advise है आप जब भी Health Insurance Policy Purchase करें, सबसे पहले आप अपनी आवयश्यकताओं को समझे और थोड़ा समय Spent करके Market में उपलब्ध विभिन्न Companies में Comparison करके निश्चिन्ता से Policy Purchase करें। आपको विभिन्न Companies में Comparison करने के लिए Company या Agents के चक्कर नहीं लगाने होंगे, Google/Yahoo/Bing जैसे Search Engine पर कई ऐसी Sites हैं जैसे PolicyBazaar.com, BankBazaar.com आदि इनसे आप घर बैठे ही आसानी से विभिन्न Companies में Comparison कर सकते हैं। Online Comparison किसी भी प्रकार की Insurance Policy Purchase करने का सबसे बेहतर तरिका होता है और Comparison करना बहुत ही आवश्यक भी है इससे आपको बाजार में उपलब्ध विभिन्न Insurance Policy में से आपके लिए कौनसी सबसे ज्यादा बेहतर व आपकी जरूरतों को सबसे ज्यादा कौनसी Policy पूरा कर रही है, इसका अंदाजा हो जाता है।
Senior Citizen Health Insurance’s Features
Hospital के खर्चों में Medical Bills और Room Charges को Include किया जाता है।
Senior Citizen को जब आवश्यकता होगी उन्हें Cashless Hospitalization की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
Technology Advancements से उत्पन्न होने वाले Day Care के खर्च को वहन किया जाता है।
यदि Hospital में भर्ती करने के लिए Ambulance की आवश्यकता होती है तो उस Ambulance के खर्चे को भी Cover किया जाता है।
यदि वरिष्ठ नागरिक में पहले से कोई बीमारी है तो उसे Insurance Provider के नियमानुसार Cover प्रदान किया जाता है।
Medical Insurance का लाभ उठाने के लिए किसी भी प्रकार के Medical Test की आवश्यकता है या नही, इसका निर्णय Insurance Provider के द्वारा लिया जाता है।
Health Insurance Policy में High Coverage प्रदान किया जाता है।
इसमें Insurance Amount का भुगतान काफी तेजी से व परेशानी मुक्त किया जाता है।
Senior Citizen Health Insurance Plan’s Advantages
Medical Insurance Premium पर वरिष्ठ नागरिकों को Tax में Benefit Provide किया जाता है।
Treatment और Medical Facility पूरे देश में उपलब्ध होती है।
Senior Citizen Health Insurance में आप Cashless Treatment और दैनिक भत्ता भी प्राप्त किया जा सकता है परन्तु यह आपके बीमाकर्त्ता व Policy पर निर्भर करता है कि आपको दैनिक भत्ता दिया जाएगा या नहीं।
आपकी Policy की Term पूर्ण हो जाने के बाद आपको Policy Renew करने का भी Option Provide किया जाता है।
Domiciliary (घरेलू अस्पताल/निवास स्थान) Hospitalization Cover भी प्रदान किया जाता है।
इस Policy में वरिष्ठ नागरिको का वर्ष भर में एक बार Free Check-up भी किया जा सकता है।
Instructions of IRDA – Insurance Regulatory and Development Authority
IRDA के निर्दशानुसार कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 65वर्ष या इससे ऊपर हो गई है वो भी किसी भी Company द्वारा Insurance Policy Purchase कर सकता है।
अगर किसी भी Company के द्वारा उस व्यक्ति को Insurance देने से मना किया जाता है तो Company को एक Valid Reason के साथ लिखित में देना होगा, जिस पर Company की मौहर(Stamp) व जिस Officer के द्वारा माना किया गया है उसका नाम होना आवश्यक है।
एक वरिष्ठ नागरिक बीमाकर्त्ता के पास कहीं भी अपने TPS बदलने का विकल्प होना चाहिए।
पूर्व बीमा चिकित्सा जांच की लागत का 50% तक भुगतान वापस प्राप्त किया जा सकता है।
कोई भी Insurance Company किसी भी समय Health Insurance Scheme को Renew करने से मना कर सकती है, यदि बीमाकर्त्ता के द्वारा कोई नैतिक अपराध या अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो, बीमाकर्त्ता पर धोखाधड़ी के आधार पर मुकदमा दर्ज हो आदि कारण पाए जाने पर Insurance Company किसी भी समय Insurance को रद्द कर सकती है।