Format of Credit Card
Credit Card, Debit Card की तरह ही दिखने वाला एक Plastic Card होता हैं, जिसमें आपका Name, Credit Card Number, Issue Date, Expiry Date आदि लिखा होता है।
Credit Card दो प्रकार के होते हैं एक Magnetic और दूसरा Chip Card। इन दोनों में से Chip Card तुलनात्मक रूप से ज्यादा सुरक्षित होता हैं।
Benefits of Credit Card
- अगर आपके पास Credit Card है तो आपको नकद की चिन्ता करने की जरूरत नहीं होती।
- Credit Card के जरिए आप बिलों का भुगतान भी बिना किसी नकद रूपयों के कर सकते हैं। आप जो चाहे वो खरीदें और Credit Card के द्वारा उसका भुगतान कर दें।
- अगर आपके पास Credit Card है तो आपको Cash का जोखिम साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होती।
- Credit Card आपको ऐसी सुविधा देता है जिसमें यदि आपके पास पैसे नहीं हैं, तो भी आप निश्चित सीमा तक जो Bank द्वारा निर्धारित की जाती हैं, वहां तक खरीददारी कर सकते हैं।
Disadvantage of Credit Card
- जहाॅँ Credit Card के कई फायदे हैं वहीं इसके कुछ नुकसान भी होते है। अगर आपको Credit Card सही से उपयोग करना आता है तो कोई बात नहीं लेकिन यदि आपको इसका Use करना नहीं आता तो आपके लिए मुसीबत हो सकती है।
- दूसरी बड़ी परेशानी ये है कि इसमें Interest Rate बहुत ज्यादा होती है। यदि आपने नियत तिथि तक भुगतान नहीं किया तो आपसे लगभग 3 प्रतिशत Monthly तक का Compounded Interest Rate Charge किया जा सकता है। वैसे तो अलग-अलग Bank अलग-अलग Interest Rate Charge करते हैंं, परन्तु आप Minimum 3 प्रतिशत Monthly तो मानकर ही चलिये।
- यदि आप समय पर Bank को भुगतान कर देते हैं तो कोई चिंता की बात नहीं है। यदि आप सही समय पर भुगतान नही कर पाते, लेकिन ऐसा एक या दो बार ही हुआ है, तो भी आपके लिए कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन अगर आपके द्वारा हमेशा ही Credit Repayment करने में देरी की जाती है तो बैंक की नजरोंं मेंं आपकी (Goodwill) खराब होती है।
- ऐसा अक्सर उनके साथ होता है जो अनाप-सनाप खर्चा करते हैं। जो लोग बिना सोचे समझे, बिना Budget बनाए खर्चा करते हैं, जिनके पास Bank Balance नहीं होता, किसी भी प्रकार का Back up Plan नहीं होता, उनके सामने अक्सर ऐसी परेशानी होती है।
Caution of Credit Card Usage
Credit Card के फायदे अनेक है, तो थोड़े नुकसान भी हैं लेकिन नुकसान आपको तब ही होगा जब आप लापरवाही बरतेंगें। अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरतें तो आपको हमेंशा फायदा ही होगा।
- आप अपने कार्ड की जानकारी जैसे Card का Number,अपनी Date of Barth, कार्ड की Expiry Date, Card के पीछे एक C.V.V. Number होता हैं, आदि जानकारी किसी के साथ भी Share न करें।
- Credit Card आपको एक निश्चित राशि Withdraw करने की सुविधा देता है, उसके लिए आपको Credit Card का एक Pin Number Provide किया जाता है जिससे आप किसी भी ATM में जाकर Cash में राशि प्राप्त कर सकते हैं तथा ये Number आपकी Internet Transaction करने में भी उपयोगी हैैै। जिस प्रकार आपको Debit Card में एक Pin Number दिया जाता है ये वैसा ही होता है। ये Pin Number आपको कभी किसी को भी नहीं बताना चाहिए।
- Credit Card, Debit Card से ज्यादा Risky होता है क्योंकि Debit Card से आप तभी Withdraw कर सकते हैं जब आपके Bank A/c में Balance हो, लेकिन Credit Card में ऐसा नहीं होता। यदि आपके Bank A/c में कोई पैसे न हो, तब भी आप एक निश्चित सीमा तक अपने Credit Card से Overdraft के रूप में Payment कर सकते हैं। इसी कारण से Debit Card के मुकाबले Credit Card की ज्यादा सुरक्षा करनी जरूरी है।
- कोई भी बैंक आपसे आपकी Credit Card, Debit Card और Bank Account के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मांगता। तो आप इसे किसी के साथ Share न करें क्योंकि बहुत से लोग इसी प्रकार से आपकी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और आपकी जीवन भर की कमार्इ कुछ ही Second में उड़ा ले जाते हैं।
Credit Cycle
Credit Cycle का मतलब होता है कि जब आप किसी भी Bank से Credit Card Issue करवाते हैं और उसका उपयोग करते हैं, तो आपको एक तय समय सीमा पर उस Credit Card के बिल का भुगतान करना होता है। इसे ही Credit Cycle कहते हैं।
यदि आप उस नियत तिथि तक भुगतान नहीं कर पाते हैं तो आपको कुछ दिन और दिये जाते हैं। इसके अलावा Bank आपको ये भी सुविधा देता है, यदि आप इस महिने बिल का भुगतान नही कर सकते, तो बैंक द्वारा निर्धारित की गई कुछ प्रतिशत राशि का भुगतान कीजिए और Bank बाकी बची हुई राशि को अगले महिने में वसूलेगी। परन्तु इस पर Bank द्वारा बहुत ज्यादा Interest वसूला जाता है और Penalty अलग से लगती है।
How Banks Sets Credit Card Limit
Bank द्वारा दिए जाने वाले Credit Card की Limit आपकी Income या Salary पर निर्भर करती है। मतलब जितना आप कमाते होंगे या जितनी आपकी Salary होगी, Bank द्वारा इसके अनुसार Credit Limit Provide की जाती है। अलग-अलग Bank अलग-अलग प्रकार से Credit Limit तय करते हैं।
Cash Facility
Credit Card हमेशा Credit की ही सुविधा देता है ऐसा सोचना गलत है। Credit Card आपको Cash की सुविधा भी देता है। कभी आपको जरूरत पड़े तो आप किसी भी ATM में जाकर अपने Credit Card से Cash Amount भी निकाल सकते हैं लेकिन इसकी भी सीमा निर्धारित होती है।
जब आपको बहुत ही ज्यादा पैसो की जरूरत हो और आपके Bank Account में, घर में, या कहीं से भी पैसों का जुगाड़ न हो रहा हो, तभी इस सुविधा का लाभ उठाऐं क्योंकि इसमें भी वही बात आ जाती है कि बैंक द्वारा Interest Rate बहुत ज्यादा Charge किया जाता है। आपको लगे की आपका अटका काम निकल रहा है तो आप इसका उपयोग कर लें लेकिन शौक मौज के लिए Credit Card का उपयोग करना कष्टदायक हो सकता है।
इसलिए जब तक हो सके, आप Debit Card का ही उपयोग करें क्योंकि इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई भी Charge नहीं देना होता हैं।
Take Advantage of the Scheme
आज के इस Competition के युग में प्रत्येक Company अपनी वस्तु को बाजार में ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है और इसके लिए समय-समय पर नई-नई Scheme निकालती रहती है जिससे उनका Production Market में उपस्थित ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षिक करें ताकि उन्हें अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
उसी प्रकार से अलग-अलग Bank भी अपने Credit Card को ग्राहकों में ज्यादा लोकप्रिय करने के लिए नई-नई Scheme निकालती रहती हैं। जब भी Bank कोई भी Scheme निकाले और यदि आपके पास उस Bank का Credit Card है, तो आप उसका फायदा जरूर उठाऐं।
चाहे आपके पास नकद में पैसे हो, परन्तु यदि आपने Credit Card का प्रयोग किया है, तो उसका Repayment समय पर भर दें क्योंकि यदि आपने उस Scheme का फायदा उठाया और बिल का भुगतान समय पर नही किया तो Penalty, Interest, Late Payment Fee आदि आपके लिए मंहगा सबित होगा।