Post Office Time Deposit – जिस तरह से Banks के द्वारा Fixed Deposit की Scheme Offer की जाती है। ठीक उसी तरह से Post Offices के द्वारा भी Investors को एक निश्चित समय के लिए Fixed Deposit Scheme Offer की जाती है
जिसमें Investors एक निश्चित समय (1 Year, 2 Years, 3 Years, 5 Years सेे ज्यादा समय तक के लिए नहीं) के लिए एक मुश्त राशि (Lump Sum Amount) इस Scheme में Deposit कर देते हैं। इस Scheme को Term Deposit एवं Fixed Deposit नामों से भी जाना जाता है।
Post Office Time Deposit Scheme एक तरह की Saving Scheme ही है और इसमें Deposit Amount पर Quarterly Compound Interest Calculate किया जाता है और Yearly Basis पर Payable होता है।
Features of Post Office Time Deposit Scheme
Time Deposit Account, एक Individual Person भी Open करवा सकते हैं या फिर दो Adults Person मिलकर Joint Time Deposit Account भी Open करवा सकते हैं। TD Account Cash Amount अथवा Cheque दोनों के द्वारा Open करवाया जा सकता है लेकिन यदि Account Cheque से Open करवाया जाता है तो जिस दिन Cheque का Government के Account में Realization होगा, वही Date TD Account Open होने की Date मानी जाऐगी।
TD Account में First Deposit करने के 6 Months के बाद TD Account से Premature Withdraw किया जा सकता है। TD Account में Nomination की Facility भी Available रहती है। यदि आप चाहे तो Account Open होते समय Nomination Facility ले सकते हैं या फिर Account Open होने के बाद, कभी भी Nomination Facility ले सकते हैं।
एक Post Office से किसी दूसरे Post Office में Account को Transfer किया जा सकता है। किसी भी Post Office में आप चाहे उतने Account Open करवा सकते हैं। Individual Account को Joint Account में और Joint Account को Individual Account में Transfer करवायाा जा सकता है।
TD Account Open करने के लिए Minimum 200 रूपए Deposit करना होता है। TD Account Minimum 1 Year, 2 Years तथा 3 Years के लिए तथा Maximum 5 Years के लिए Open करवाया जा सकता है।
Interest Rate आपके द्वारा किए जा रहे Time Deposit Scheme की अवधि पर Depend करता है जैसा Bank Fixed Deposit में होता है। Interest Amount प्रतिवर्ष के अंत में चुकाया जाता है और Principal Amount (मूलधन राशि) TD Account के Mature होने पर चुकाया जाता है।
Institution, Trust, HUF, NRI Person TD Account में Deposit करने के लिए Eligible नहीं होते हैं। Adult Guardian, Minor Person की ओर से TD Account Open करवा सकते हैं। लेकिन Minor Person जैसे ही 10 Years का हो जाता है तो उसे TD Account को अपने नाम पर Transfer करवाना होगा।
एक Minor Person जो 10 Years या उससे ज्यादा का है तो वह भी TD Account Open करवा सकता है और उसे Operate कर सकता है। इस Scheme में Earn किया गया Interest Taxable होता है।
Benefits of Post Office Time Deposit Scheme
Time Deposit Scheme पर Higher Rate of Interest, Earn की जाती है। Minimum Amount 200 रूपए भी Deposit कर सकते हैं और Maximum Amount आप जितना चाहे उतना Deposit कर सकते हैं किसी प्रकार का Maximum Amount का प्रावधान नहीं है।
इस Scheme में 5 Years के लिए किया गया Investment, Tax Benefits के लिए Eligible होता है और Income Tax Act, 1961 के Section 80C के अंतर्गत Deduction ली जा सकती है।
Government Deposit होने के कारण Non-Payment का कोई Risk ही नहीं रहता है। Interest Amount पर किसी तरह का Tax Deducted At Source (TDS) Charge नहीं किया जाता है। आप TD Account को Security के रूप में रखकर इसके बदले Loan भी ले सकते हैं।
जिस Post Office में आपने Time Deposit Scheme में Invest किया है और यदि उसी Post Office में आपका Saving Account भी है तो आप Per Year मिलने वाले Interest Amount और Maturity पर मिलने वाले Maturity Amount दोनों को ही Saving Account में Credit करने की Facility ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आप Post Office Department को Instruct कर दे। यह एक Safe, Risk Free और Secure Scheme है।
Premature Withdraw of Funds
Post Office अपने Time Deposit Account Holder को यह Allow करता है कि यदि उन्हे अचानक किसी कारणवश पैसों की जरूरत पड़ जाऐ तो वे अपने TD Account में Deposit Funds को Maturity से पहले भी Withdraw कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए TD Account में पहला Deposit किए हुए 6 Months Complete हो जाना आवश्यक है। इसके अलावा भी निम्न Conditions है जिन्हे Follow करने पर ही Premature Withdraw किया जा सकता है।
- यदि आपने 1 Year, 2 Years, 3 Years अथवा 5 Years के लिए TD Account Open करवाया है और 6 Months के बाद लेकिन 1 Year के पहले Premature Withdraw करते हैं तो TD Account में Deposit Amount पर Post Office Saving Account की Basic Interest Rate Payable होगी।
- एक साल के बाद लेकिन TD Account की अवधि से पहले Premature Withdraw करने पर Deposit करने की Date से Premature Withdraw करने की Date तक जितने Years और Months Complete हो गए हैं उस पर Specified Interest Rate से 1% से 2% तक कम Interest Pay किया जाएगा। लेकिन इस Interest Rate के बारे में आपको अपने Post Office Officer से पता कर लेना चाहिए क्योंकि ये Rates Fluctuates होती रहती है।
Post Office Time Deposit Account से Related अहम बातें।
- ऐसे Person जो एक मुश्त राशि (Lump Sum Amount) Invest नहीं करना चाहते हैं तो उनके लिए Time Deposit Account में Deposit करना Suitable नहीं रहता है।
- ऐसे Person जो Monthly थोड़ा-थोड़ा पैसा Deposit करना चाहते हैं तो उनके लिए Post Office Recurring Deposit Scheme में Deposit करना बेहतर होगा।
- ऐसे Person जिन्हे Monthly कुछ न कुछ Income चाहिए तो उनके लिए Post Office Monthly Income Scheme में Deposit करना बेहतर होगा।
- ऐसे Person जो ज्यादा Rate of Return Earn करना चाहते हैं तो उनके लिए Post Office की Safe और Secure Schemes में Deposit करने के बजाए कुछ Risky Instrument जैसे Mutual Funds, Equity Funds, Debt Funds आदि में Investment करना चाहिए जिससे कि किए गए Investmentपर ज्यादा से ज्यादा Rate of Return Earn किया जा सके। क्योंकि आप अपने Goals को तभी Achieve कर सकते हो जब आप सही जगह Investment करेंगे।