How to Register SBI Anywhere Personal App – हमने अपने SBI Anywhere App Download Article में Discuss किया था कि SBI Anywhere App को कैसे Install किया जाता है, लेकिन Install कर लेने के बाद आप इस App की Services का तब तक किसी भी तरह से Use नहीं कर सकते हैं, जब तक कि आप इस App में Registration ना कर ले। इस App में Registration करने के लिए तीन Options Provide किए गए हैं।
- Existing Anywhere/INB User – मतलब आप इस App में अपने Internet Banking की User ID (Username) और Password का Use करके Register कर सकते हैं।
- Existing Freedom User – इसका मतलब है कि यदि आप SBI Freedom App Use करते थे, तो आप उसका User ID और Password Use करके भी Register कर सकते हैं।
- New User – इसका मतलब है कि यदि आप Completely एक नए User है अर्थात् आप पहले Freedom App Use नहीं करते थे, तो फिर आप New User के रूप में Register कर सकते हो।
******
हम अपने इस Article में First Existing Anywhere/INB User Option को Choose करके Register करना सीखेंगे। इसलिए आप निम्न Screen के Red Border में दिखाए गए Existing Anywhere/INB User Option को Click कीजिए।
जैसे ही आप Existing Anywhere/INB User Option को Click करेंगे तो आपके सामने निम्नानुसार Screen Display होगी, जिसमें आप अपना Internet Banking का Username और Password Fill करके Submit Button Press कीजिए।
Submit Button Press करते ही आपके सामने इस App की Registration Screen Display होगी। इस Screen में आपसे Registration करने से पहले App की Terms and Conditions को Accept करने के लिए पूछा जाता है। यदि आप इस App में अपना Registration करना चाहते हैं तो आपको T&C को Accept करना ही होगा। T&C को Accept किए बिना आगे की कोई Process Continue नहीं रख सकते।
यदि आप Existing Anywhere/INB User Option का Use करके Registration कर रहे हैं तो आप Internet Banking की Terms and Conditions को Read कर सकते हैं और यदि आप Existing Freedom User Option का Use करके Registration कर रहे हैं तो आप Mobile Banking की Terms and Conditions को Read कर सकते हैं।
Terms and Conditions को Accept करने के लिए निम्न Screen के Red Border में दिखाए हुए Check Box को Click कीजिए।
Check Box को Click करते ही आपके सामने निम्न Screen Display होगी। Terms and Conditions को Accept करने के लिए Red Border में दिखाए हुए Accept Button को Click कीजिए।
Accept Button Press करते ही यह App आपके सामने कुछ समय तक के लिए निम्न Screen Display करेगा।
उसके बाद आपके सामने इस App की Activation Screen Display होगी, जिसके Username Option में आपका Username होगा। जैसा कि निम्न Screen में Red Border से Hide करके दिखाया गया है। जबकि दूसरे Text Box में आपको वह OTP (जिसे Activation Code भी कहा जाता है।) Fill करना है, जो इस App के द्वारा आपके Registered Mobile Number पर भेजा गया है। Activation Code Fill करने के बाद Submit Button Press कीजिए।
Submit Button Press करते ही आपके सामने कुछ देर तक निम्न Screen Display होगी, जिसमें आपके Activation Code को Verify किया जाएगा।
Activation Code Verify होने के बाद आपके सामने निम्नानुसार User Activation Successful Screen Display होगी। जिसका मतलब है कि आपने इस App में Successfully अपना Registration कर लिया है। अब Red Border में दिखाए हुए Ok Button को Press कीजिए।
Registration करने के बाद Login करने के लिए नीचे Screen के Red Border में दिखाए हुए Login Option को Click कीजिए।
Login Option Click करते ही आपके सामने इस App की Login Screen Display होगी, जिसके Username और Password में अपना Internet Banking का Username और Password Fill करके Red Border में दिखाए हुए Login Button को Press कीजिए।
Login Button पर Click करते ही आपके सामने इस App की Home Screen Display होगी, जिसके Top में Welcome Message के साथ आपका नाम Display होगा, जिसे White Color से Hide किया गया है। अब आप इस App की Services का Use कर सकते हैं।
एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखे कि जब आप किसी तरह की Services का Use करने के लिए इस App में Login करते हैं, तो Services का Use करने के बाद के बाद इस App से Logout करना ना भूले। क्योंकि यदि आपने Logout नहीं किया और आपका Mobile Phone किसी Unauthorized Person के हाथों में चला जाता है या आपका Mobile Phone खो जाता है तो फिर आपके Bank Account का Misuse हो सकता है क्योंकि SBI Anywhere App के माध्यम से आपका Bank Account आपके Mobile Phone में आ गया है।
Logout करने के लिए App के Top Right में Welcome Message के पास Red Border में दिखाए हुए Option को Click कीजिए।
इस Option को Click करते ही आपके सामने निम्न Screen Display होगी, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस Application से Logout करने के लिए Sure है? चूंकि आप इस Application से Logout करना चाहते हैं, इसलिए Red Border में दिखाए हुए Yes Button को Press कीजिए।
Yes Button Press करते ही आपके सामने कुछ समय तक के लिए निम्न Screen Display होगी, जिसमें Message होगा कि आपका Session Logout हो रहा है।
इस तरह से बस कुस आसान से Steps को Follow करते हुए बड़ी ही आसानी से इस Application में Registration किया जा सकता है तथा इस App की Services का Use करके बहुत ही सरलता से Banking Transactions किए जा सकते हैं।
इस App का Use करके किसी को अपने Bank Account में Beneficiary के रूप में Add कर सकते हैं, Cheque Book के लिए आवदेन कर सकते हैं, NEFT अथवा RTGS का Use करते हुए किसी को Fund Transfer कर सकते हैं, Top up & Recharge कर सकते हैं, Bill के Payments करने जैसे कई सारे Transactions अपने Mobile Phone से ही कर सकते हैं।
एक विशेष बात का ध्यान रखे कि यदि आप किसी को Fund Transfer करना चाहते है या किसी से Fund Receive करना चाहते हैं, Bills Payments व Recharge करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप Paytm App को अपने Mobile Phone में Install करके उसके Through भी ये सारे Transactions Perform कर सकते हैं।
Join the Discussion!