Star Health Insurance Plans Details – हमने हमारे पीछले Post Star Health Insurance Details में आपको Star Health Insurance के बारे में कुछ जानकारी Provide करवाई थी। अब हम हमारे इस Post में आपको Star Health Insurance के Plan, Plan के Feature और Eligibility के बारे में बताऐंगे।
Star Family Health Optima Insurance
यह Star Health Insurance आपको Individual Plan व Family Plan दोनों ही सस्ती दर पर उपलब्ध करवता है।
Entry Age: 18साल से 65 साल तक, हम इस Policy को Purchase कर सकते हैं।
Sum Insurance Amount: 3Lakhs से 25Lakhs तक होती है।
Renewability: इसकी Renewability Lifelong होता है।
Co-payment: Co-payment प्रत्येक स्वीकार्य दावा का 20% होता है परन्तु बीमित व्यक्ति की आयु 60साल से ज्यादा की हो।
Policy Term: Policy Term एक वर्ष का होता है।
Important Feature
यह एक Single Policy के रूप में जारी की जाती है परन्तु पूरे परिवाल वालों को Health Insurance Cover प्रदान करता है।
इसमें आपको Auto-recharge Facility भी Provide की जाती है जिसका मतलब है कि आप अपनी Policy को Sum Assured के Up to 30% तक Automatically Charge कर सकते, जिसका कोई भी Additional Charge नहीं लगता है।
Policy अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति हर तीन साल में अपने Health Check-ups के लिए Maximum 3500 रूपये तक प्राप्त कर सकता है।
इस Policy के अन्तर्गत Family के अन्दर यदि कोई New Baby जन्म लेता है तो Baby जब 16 दिन का पूरा हो जाएगा तब Automatically Company के द्वारा उसे भी Health Cover प्रदान कर दिया जाता है।
Organ Transplantation के Expenses को भी Star Health Insurance And Allied Insurance Co. Ltd के द्वारा Cover प्रदान किया जाता है।
इस बीमा योजना में आपको Treatment के दौरान जब तक आप Hospital में रहते हैं आपको पूरे दिन की देखभाल प्रक्रिया भी Provide करवाई जाती है।
Star Comprehensive Insurance
यह Star Health Insurance Policy Floater Base पर जारी किया जाता है जो कि Individual व्यक्ति के पूरी Family को Mediclaim Cover Provide करता है।
Entry Age: 18साल से 65 साल तक, हम इस Policy को Purchase कर सकते हैं।
Dependent Children: इस Policy में Policy Holder पर Dependent Children की आयु 3महीने से 25साल तक निर्धारित की गई है। इस आयु के बच्चों को ही Insurance Cover प्रदान किया जाता है।
Sum Insurance Amount: 5Lakhs से 25Lakhs तक होता है।
Renewability: इसकी Renewability Lifelong होती है।
Co-payment: ऐसे Individual व्यक्ति जिनकी Entry Level 60साल से ज्यादा है उनके लिए 10% Co-payment निर्धारित है।
Policy Term: Policy Term एक वर्ष का होता है।
Important Features
Treatment व Room Rent के खर्चे के लिए कोई Limit Specified नहीं की गई है।
यह Personal Accident जैसी घटना को भी Cover करता है जिसमें बीमित व्यक्ति की Suddenly मृत्यु हो जाए या वह Permanent Disable हो जाए।
यह Policy New Baby के जन्म के बाद उसे भी Automatic Cover प्रदान कर देता है तथा मातृत्व लाभ भी प्रदान करता है।
इस Policy में आपको Outpatient के तौर पर ऑंखों का उपचार करवाने का भी लाभ प्राप्त होता है। जिसका सारा खर्चा Company के द्वारा वहन किया जाता है।
यह Insurance Policy Treatment के दौरान 405दिन तक का सारा खर्चा Cover करती है।
यह आपके Treatment के अलावा भी बहुत से लाभ आपको प्रदान करती है जैसे Health Checkups, Bariatric surgeries, अवश्यकता होने पर Air Ambulance की सहायता आदि और इसके लिए आपसे किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त खर्च वसूल नहीं किया जाता।
Star Senior Citizens Red Carpet Insurance
यह Star Health Insurance Policy 60साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए होती है।
Entry Age: 60साल से 75 साल तक, हम इस Policy को Purchase कर सकते हैं।
Sum Insurance Amount: 1Lakhs से 10Lakhs तक होता है।
Renewability: इसकी Renewability Lifelong होती है।
Co-payment: इस Policy में 50% Co-Payment पहले से मौजूद बीमारीयों के Claim के लिए होता है और 30% अन्य Claim के लिए लागू किया जाता हैं।
Policy Term: Policy Term एक वर्ष का होता है।
Important Feature
इस Policy के लिए Pre-Medical जाँच की आवश्यकता नहीं होती है।
यह Red Carpet Insurance Policy हमे Patient के Hospitalization से सम्बनधी खर्चे Provide करवाती है जिसमें Nursing Fee, Room Rent, Anesthetics, Medication और इसी से सम्बन्धीत अन्य खर्चे आदि को Include किया जाता है।
इसे एक Individual Plan के रूप में भी लिया जा सकता है।
इस Policy में पहले से मौजूद बीमारी को Policy Purchase Date से दो वर्ष पूरे हो जाने के बाद ही Cover किया जाता है।
Star Health Gain Insurance
यह Insurance Plan व्यक्ति को उसके परिवार वालों के साथ Madiclaim Cover Provide करता है।
Entry Age: 5महीने से 65साल तक, हम इस Policy को Purchase कर सकते हैं।
Sum Insurance Amount: 1Lakhs से 5Lakhs तक होता है।
Renewability: इसकी Renewability Lifelong होती है।
Cooling Off Period: 30दिन।
Policy Term: Policy Term एक वर्ष का होता है।
Important Feature
अन्त:रोगी (Inpatient) व बाह्यरोगी (Outpatient) दोनों उपचारों के खर्चे को Cover किया जाता है।
Outpatient Treatment से बचाई गई राशि को अगले वर्ष के लिए Forward कर दिया जाता है।
यदि चालू(Current) वर्ष में किसी भी प्रकार का कोई Claim नहीं किया गया है तो जब आप अपनी Policy को Renew करवाते हो तो आपको 10% Discount दिया जाता है।
सभी के लिए निश्चित Premium।
Star Mediclassic Health Insurance
यह Family Health Insurance, Family Package के रूप में Extend हो जाता है जिसमें Health, Mediclaim Benefits और Bonus Options. को शामिल किया जाता है।
Entry Age: 5महीने से 65साल तक, हम इस Policy को Purchase कर सकते हैं।
Sum Insurance Amount: 1.5Lakhs से 10Lakhs तक होता है।
Renewability: इसकी Renewability Lifelong होती है।
Co-payment: ऐसे Individual व्यक्ति जिनकी Entry Level 60साल से ज्यादा है उनके लिए 10% Co-payment निर्धारित है।
Policy Term: Policy Term एक वर्ष का होता है।
Important Feature
Claim Free Year में आपके Basic Sum Insured के Coverage को 5% से बढ़ा दिया जाता है। (इसे ज्यादा से जयादा 25% तक बढ़ाया जा सकता है।)
यह Health Insurance Free Health Checkups Facility भी Provide करता है।
यह Health Insurance Scheme भी Treatment के दौरान 101 दिन का देखभाल Cover प्रदान करती है।
Star Unique Health Insurance
यह दो साल की Policy है, Individual के लिए जिसके साथ Co-Payment Benefit भी साथ आता है।
Entry Age: 18साल से 65 साल तक, हम इस Policy को Purchase कर सकते हैं।
Sum Insurance Amount: 1Lakhs से 3Lakhs तक होता है।
Renewability: इसकी Renewability Lifelong होती है।
Co-payment: प्रत्येक दावे के सम्बन्ध में स्वीकार्य दावा राशि का 30% निर्धारित होता है।
Policy Term: Policy Term दो वर्ष का होता है।
Important Feature
Policy के लिए Pre-Medical Check up की आवश्यकता नही होती है।
यह Insurance Policy Pre व Post Hospitalization Cover Provide करता है।
यदि पहले से कोई बीमारी है तो Company द्वारा उसे भी Cover प्रदान किया जाता है परन्तु शर्त यह है कि Policy को Purchase किये हुए 11महीने पूरे हो चुके हो।
HIV+ (Positive) व्यक्तियों को भी Cover Provide किया जाता है परन्तु इसके लिए कुछ नियम व शर्ते लागू हो जाती है।
Star Super Surplus Insurance
यह एक Affordable Policy है जो कम Premium पर आपको ज्यादा लाभ देता है।
Entry Age: 18साल से 65 साल तक, हम इस Policy को Purchase कर सकते हैं।
Dependent Children: इस Policy में Policy Holder पर Dependent Children की आयु 3महीने से 25साल तक निर्धारित की गई है। इस आयु के बच्चों को ही Insurance Cover प्रदान किया जाता है।
Sum Insurance Amount: 3Lakhs से 10Lakhs तक होता है।
Renewability: इसकी Renewability Lifelong होती है।
Co-payment: ऐसे Individual व्यक्ति जिनकी Entry Level 60साल से ज्यादा है उनके लिए 10% Co-payment निर्धारित है लेकिन केवल Gold Plan में।
Policy Term: Policy Term एक वर्ष का होता है।
Important Feature
Policy के लिए Pre-Medical Check up की आवश्यकता नही होती है।
यदि पहले से कोई बीमारी है तो Company द्वारा उसे भी Cover प्रदान किया जाता है परन्तु शर्त यह है कि Policy को Purchase किये हुए 36महीने पूरे हो चुके हो।