Best Investment Plan with High Returns – यदि आप चाहते हैं कि आपको भविष्य में कमजोर आर्थिक स्थिति का सामना न करना पडे़, आप चाहते हैं कि भविष्य में कम से कम आपको पैसो से सम्बन्धित परेशानी तो न ही उठानी पड़े, यदि आप चाहते हैं कि आपका भविष्य आर्थिक स्थिति से मजबूत रहे, आप पर कभी भी कर्ज लेने की नौबत न आए तो आपको आज से ही एक Important thing की Habit बनानी होगी और वो है Investment करना।
यदि आप अपने भविष्य को Financially Secure करना चाहते हैं तो आपको Investment करना बहुत ही आवश्यक है। समान्यत: Investment के दो प्रकार होते हैं Long Term Investment और Short Term Investment। Investment करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को Long Term Investment के बारे में तो अच्छी जानकारी होती है परन्तु Short Term Investment के बारे में Individual को ज्यादा जानकारी न होने के कारण अक्सर वे गलतफहमियॉं और भ्रम के शिकार हो जाते हैं।
What is Short Term Investment?
Short Term Investment के अन्तर्गत समय सिमा एक वर्ष या कुछ महिनों की निर्धारित की जाती है। Short Term Investment का मुख्य उद्देश्य इतने ही समय में किसी भी Individual जिसके द्वारा इसमें Invest किया जाता है उसे एक निश्चित मात्रा में Return Provide करवाना होता है। इस Plan का मुख्य Focus निकटतम भविष्य में आने वाले खर्चो पर होता है, जिसमें Individual को उस खर्चे के भुगतान के लिए एक निश्चित राशि की अवश्यकता होती है।
समान्यत: ऐसे Investor जिनका झुकाव Short Term Investment की तरफ होता है वे अपने पैसे को Long Term में Invest करके कई साल इन्तजार करके अपने पैसे को दुगना करने में Interested नहीं होते। वे तो अपने पैसे को कम समय के लिए Invest करते हैं जिससे उनके पैसे पर उन्हें एक निश्चित Rate से Interest प्राप्त हो जाता है और जरूरत होने पर वे अपने पैसों का Use भी कर सकते। Short Term में Invest करने वाले ज्यादातर ऐसे Investor होते हैं जिन्हें कम समय में Quick और Effective Result प्राप्त करना होता है।
Short Term Investment Plan के अन्तर्गत Risk की मात्रा कम होती है, इसलिए Short Term Investment अनुभवी Investor की सबसे पहली Choice होती है।
Best Short Term Investment Options
Gold and Silver
Gold और Silver, Investment Forest के हमेंशा हरे रहने वाले पौधो में से एक माने जाते है, फिर चाहे आप इसमें Short Term के लिए Invest करें या Long Term के लिए Invest करें। Investment के इस साधन में आपको एक बड़ा Return मिलने की संभवना होती है क्योंकि Gold और Silver की किमतों में रोजना ईज़ाफा(Increasing) होता रहता है।
यदि किसी Individual के द्वारा यदि एक Safe और Risk Free Investment की तलाश की जा रही है तो Gold और Silver से बेहतर विकल्प वर्तमान समय में हो ही नही सकता। Gold और Silver एक बहुत ही किमती उपहार है जिसे मनुष्य के लिए प्रकृति के द्वारा भेंट किया गया है, यही कारण है कि Gold और Silver की चमक में आदि काल से लेकर अब तक किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं आया और न ही आऐगा।
Liquidity
Liquidity के मामले में Gold और Silver अच्छे माने जाते हैं क्योंकि यदि आपके पास Gold और Silver में से कुछ भी है तो आप जब चाहे उसे Cash में Convert कर सकते हैं लेकिन इसमें एक बात की जानकारी आपको रखनी चाहिए, आपने जिस भी व्यापारी से Gold या Silver Purchase किया है उससे Gold या Silver की Receipt जरूर लें जिससे आपके पास Gold या Silver की शुद्धता(Purity) का एक Proof होगा और आपको Gold या Silver बेचने में परेशानी का समना नहीं करना होगा।
Saving Account
जो भी Individual Risk लेना बिलकुल पसन्द नहीं करता उसके लिए Saving Account बहुत ही अच्छा Short Term Investment Plan होता है जिसमें लगभग 3.5% से 7% तक Interest सलाना तक दिया जाता है। Saving Account में मिलने वाला Return ज्यादा नहीं होता परन्तु बिलकुल Risk Free होता है।
Liquidity
Liquidity की बात की जाए तो Saving Account जितना कोई भी Fund Liquid नहीं हो सकता क्योंकि इसमें आप जब चाहे जहा चाहे अपने पैसे को निकाल सकते हैं। Gold या Silver में तो फिर भी कुछ बन्धीसें हैं परन्तु इसमें किसी भी प्रकार की कोई बन्धीस नहीं होती। आपको यदि आधी रात को पैसे की जरूरत महसूस होती है तो आप उसी समय ATM Card के द्वारा अपने पैसे किसी भी ATM मशीन से प्राप्त कर सकते हैं।
Debt Instruments
Debt Fund भी एक बहुत ही अच्छा Short Term Investment Plan है। Debt Plan भी Risk Free Plans में से एक माना जाता है। इसमें आपकी पूँजी भी सुरक्षित रहती है और Market की अस्थिरता के डर बिना आपको बेहतर Return Provide करवाया जाता है। Debt Mutual Fund Investment के लिए एक बेहतर Place माना जाता है। इसके अन्तर्गत Offer किया जाने वाला Return 10.5% से ज्यादा होता है। Debt Instruments Short Term Investment के लिए यह एक बेहतर Choice मानी जाती है।
Liquidity
Liquidity की बात की जाए तो यह ज्यादा Liquid नहीं माना जाता क्योंकि इसमें Invest किया गया Amount Market में उपस्थित Company को Loan के रूप में दिया जाता है, इस कारन से यदि आपको Investment Amount नकद में चाहिए तो आपको कुछ समय इंतजार करना होता है।
Recurring Deposit
Safe और Secure Investment की बात की जाती है तो Recurring Deposit का नाम भी हमारे सामने आता है। Recurring Deposit भी बहुत ही सुरक्षित Investment में से एक माना जाता है। Recurring Deposit दो प्रकार के होते हैं Postal Recurring Deposit और Bank Recurring Deposit। दोनों में से आप जिसे चाहे उसे Choose करके Investment कर सकते हैं।
इस Plan के द्वारा आपको Monthly Basis पर Invest करने के लिए भी Allow किया जाता है। समान्यत: Bank के द्वारा Recurring Deposit के लिए एक Lock In Period रखा जाता है। ये Lock In Period Minimum 6 महीने से Maximum 1 साल तक का होता है। किसी भी Investor के पास अपने पैसे को Maturity के पहले Withdraw करने के सारे अधिकार होते हैं लेकिन ऐसा करना नहीं चाहिए क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको मिलने वाले लाभ में कटोती हो जाती है। अत: आपको Plan की Maturity के बाद ही अपने Investment Amount को Withdraw करना चाहिए। इसका फायदा ये होगा की आपको जो लाभ मिलने वाले थे वो सभी लाभ प्राप्त हो जाऐंगे।
Liquidity
Liquidity की बात की जाए तो आप जब चाहे अपने Investment Amount को Withdraw कर सकते हैं लेकिन आप Maturity के पहले इसे Withdraw करगें तो आपको अच्छा Return प्राप्त नहीं होगा।
Large Cap Mutual Funds
Large Cap Mutual Fund ऐसे Funds होते हैं, जहां कम समय में पर्याप्त Growth प्राप्त करने के लिए Investor के Amount को बड़े व्यवसाय के Share में Invest किया जाता है जिससे कम समय में ज्यादा Return प्राप्त किया जा सकता है। ये एक बेहतरीन Short Term Investment है जिसमें हमें 1 से 3 साल के अन्दर अच्छा Return प्रदान किया जाता है।
Treasury Securities
Treasury Security या Treasury Bills भी एक अन्य प्रकार का बहुत ही अच्छा Short Term Plan होता है जो हमें High Liquidity, सुरक्षित और संतोषजनक Return Offer करता है। इसकी Maturity Date अलग अलग होती है लेकिन समान्यम: 91 दिन से लेकर 365 दिन तक की होती है।
Stock Market / Derivatives
Shares, Commodity, और Derivatives ऐसे लोगों के लिए अनुकूल होता है जो Market के बारे में अच्छा Knowledge रखते हैं तथा जिनमें अधिक जोखिम वहन करने की क्षमता होती है। ये Market ऐसे लोगों के लिए तो बिलकूल ही नहीं है जो नुकसान पर नुकसान उठाते हैं लेकिन फिर भी Market में बने रहना चाहते हैं।
वे Stock Market को सट्टा बाजार समझ लेते हैं लेकिन हकि़कत में ऐसा नहीं होता है। इसमें निवेश करने के लिए आपके पास अच्छा Knowledge होना बहुत ही आवश्यक है। यह Investment, Investor की Financial Objective के आधार पर Short Time और Long Time दोनों होता है।
Fixed Maturity Small Investment Plans
यह Plan बहुत ही Flexible और Transparent Short Term Investment Plans में से एक है, जो एक निश्चित अवधि के साथ प्राप्त होता है। इस Plan में आपको केवल लाभांश वितरण (Dividend Distribution) Tax का ही भुगतान करना होता है बाकी सारे Benefit में आपको Tax सम्बन्धीत छुट प्रदान की जाती है।
Money Market Account
Money Market Account को हम Liquid Fund के नाम से भी जानते है। Money Market Account को इस तरह से Design किया गया है जिसमें आपके पूँजी को सुरक्षा तो मिले ही उसके साथ ही साथ आपको एक अच्छा Return भी प्राप्त हो सके। इसकी Maturity समय सिमा 91 दिनों की होती है लेकिन इसमें किसी भी प्रकार का कोई Lock In Period नहीं होता। आप जब चाहे अपने Investment Amount को Withdraw कर सकते हैं। इसमें आपको High Return और कम जोखिम का सामना करना पड़ता है।
Non-Convertible Debentures / Corporate / Company Deposits
यह Plan आपको एक Secure NCD(Non Convertible Debentures) विकल्प को चुनने के लिए Allow करता है जो आपकी पूँजी को Secure रख सके। इसके अतिरिक्त यह Plan आपको एक बहुत ही अच्छा Return भी Offer करता है जो 9% से 12% तक का हो सकता है।