Senior Citizen Insurance Policy – कई प्रकार के Life Insurance हैं जो Senior Citizen को उनकी Financial चिंता से मुक्ति दिला सकते हैं। भारत में उपलब्ध Senior Citizens के लिए जितने भी Plan हैं वे सभी दो Categories में Divide हैं।
इन दो Major Plans के अलावा एक और Plan है जिसे Guaranteed Life Insurance Plan कहते हैं।
Whole Life Insurance
यह Insurance का एक व्यापक रूप होता है जो Policyholder के सम्पूर्ण जीवन को Insurance Provide करता है। इस Policy की कोई निश्चित समय सिमा नहीं होती है। Policyholder की मृत्यु हो जाने की स्थिति में उसके सारे Insurance Amount को उसके द्वारा घोषित Nominee या Beneficiary को Paid कर दिया जाता है। Whole Life Insurance को Purchase करने के लिए किसी भी आयु सिमा को निर्धारित नहीं किया गया है, इसे आप किसी भी उम्र में खरीद सकते हो। इस Insurance Policy में आपको Insurance Cover के साथ Saving Component भी Provide किया जाता है, इसी कारण से Whole Life Insurance Policy, Term Life Insurance Policy से ज्यादा महंगी आती है क्योंकि Term Life Insurance में आपको किसी भी प्रकार का Saving Component Provide नहीं किया जाता।
Saving Component के अलावा भी Whole Life Insurance Policy में कई और प्रकार के Attractive Feature Include होते हैं जैसे आपकी Policy की सम्पूर्ण अवधि के दौरान Consistent Premium Payment सुविधा, Tax में छुट, नकद मूल्य में वृद्धि, अजीवन सुरक्षा आदि। इस Policy के द्वारा आपको Guarantee के साथ Cash Value भी Offer की जाती है जिसे आप Loan या अन्य किसी तरिके से Access कर सकते हैं।
Term Life Insurance
इस Policy के अन्तर्गत Senior Citizens को एक निश्चित समय सिमा तक Insurance Cover Provide किया जाता है। जब Policy की समय सिमा खत्म हो जाती है तो आपको मिलने वाला Cover भी अपने आप खत्म हो जाता है। इस Policy के अन्तर्गत Death Benefit उसी स्थिति में दिया जाता है जब किसी Policyholder की मृत्यु Insurance अवधि में हुई है ऐसी स्थिति में उसे Death Benefit दिया जाता है और यदि Policy Term खत्म होने के बाद मृत्यु होती है तो उसे किसी प्रकार का कोई Death Benefit नहीं दिया जाता।
इस Policy का सम्बन्ध केवल आपकी सुरक्षा से होता है, इसमें किसी प्रकार का कोई और तामजाम Include नहीं किया जाता है। Term Life Insurance, Whole Life Insurance की तुलना में ज्यादा Affordable और Flexible होता है। इस Policy की अवधि, Insurance Amount, Payment Frequency आपकी जरूरत के आधार पर चुन सकते हैं।
कुछ Policy में आपको Renewal सुविधा भी प्राप्त होती है, इसका मतलब जब आपकी Policy Term खत्म हो जाए तब आप अपनी Policy को पुन: नई समयावधि के लिए Renew करवा सकते हैं। इसमें जैसे-जैसे आपकी उम्र में वृद्धि होती है वैसे-वैसे Company के द्वारा आपके Life Cover में भी वृद्धि की जाती है।
जब Senior Citizen के लिए Policy Purchase करने की बात आती है तो आपके लिए हमेशा से यही Advise रहती है की आप थोड़ा अपने समय को Spend करें और विभिन्न Company के द्वारा Provide करवाई जा रही Policy में आप Comparison करें और एक अच्छी Policy जो अपकी जितनी जरूरतें हैं उनमें से लगभग 60 से 70% तक आवश्यकता को पूरा करती हो ऐसी Policy को Purchase करें।
Retirement Plan for Senior Citizen
प्रत्येक Employee के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे अपने काम से आजादी चाहिए होती है और वो अपनी जीन्दगी अपने अनुसार जीना चाहता है लेकिन इसके लिए उस व्यक्ति को लम्बे समय से इसकी तैयारी करनी होती है व इसके लिए एक बहुत बड़ी मात्रा में धन राशि एकत्रित करनी होती है परन्तु एक Individual को अपने जीवन में इतनी जीमेदारीयॉं निभानी होती है जिसके कारण से वो ये धन राशि एकत्रित नहीं कर पाता।
Life Insurance Company आपको Immediate Annuity Plans Provide करता है जो खासकर के Senior Citizen के लिए होती है। अत: इस Plan के कारण वो कभी भी अपने काम से आजादी ले सकते हैं उन्हें Finance सम्बन्धी चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है। यह Plan अपने Customer को निरन्तर रूप से एक निश्चित Income Provide करता रहता है और Policyholder की मृत्यु हो जाने पर यह Income उसकी अर्धाग्नि (Wife) को दी जाती है। इस Retirement Plan से सम्बन्ध्ीत कुछ Benefit व Feature जो निम्न लिखित है।
- इस Plan के जरीए आप Retirement के बाद भी Financial Independence हो सकते हैं क्योंकि Retirement के बाद भी इसमें आपको एक Regular Income Provide की जाती है।
- इस Plan में आपको Income के कई सारे विकल्प Provide किए जाते हैं, आप अपनी Retirement आवश्यकता को अच्छे से जान लें और उसके बाद किसी भी Plan को चुन सकते हैं।
- यह Plan Income Tax Act 1961 की धारा 80CCC के अन्तर्गत Income Tax में भी Benefit Provide करता है।
- क्योंकि यह Plan विशेष करके Senior Citizen के लिए बनाया गया है अत: इसकी Entry Age भी 45 से 55 वर्ष होती है।
- कुछ बहुत ही Popular Senior Citizen Plan भारत में उपलब्ध है जैसे Kotak Lifetime Income Plan, Reliance Life Super Golden Years Term 10 Senior Citizen Plan।
Feature of RLSGYT10SCP (Reliance Life Super Golden Years Term 10 Senior Citizen Plan)
यह आपके Future को Secure करने वाला एक सुव्यवस्थित Insurance Plan है।
आप आठ अलग-अलग Insurance Plan के बीच में से किसी भी Plan को अपनी आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं।
आप जब चाहे एक Fund से दूसरे Fund में Switch कर सकते हैं।
यह एक Flexible Pension Plan है।
इस Plan में आपको Regular, Single और Top-Up Premium Payment का विकल्प भी Provide करवाया जाता है। आपके Fund Value का एक तिहाई भाग Tax Free Commutation से प्राप्त कर सकते हैं।
Feature of Kotak Lifetime Income Plan
यह एक Non-Linked, Non-Participating Immediate Annuity Plan है जो आपको पूरे जीवन में स्थिर आय प्रदान करती है।
इस Plan के अन्तर्गत आपको 6 प्रकार के Annuity Plan के विकल्प Provide किये जाते हैं जो आप अपनी अवश्यकता के आधार पर Purchase कर सकते हैं।
आपके द्वारा जैसी Policy Purchase की जाएगी तो आपको वैसी Annuity Rates Offer की जाती है।
यह Plan एक Individual Person के द्वारा भी लिया जा सकता है और सेवानिवृत्त व्यक्ति के द्वारा भी लिया जा सकता है। इस Plan में Insurance Company के उन Customers को भी शामिल किया गया है जो Pension Plan का लाभ उठा रहे हैं।
इस Plan को Purchase करने के लिए कम से कम व्यक्ति की उम्र 45साल तो होनी ही चाहिए, Qualifying Recognized Overseas Pension Scheme (QROPS) के अन्तर्गत 55साल की उम्र निर्धारित की गई है।
Feature of Max Life Guaranteed Lifetime Income Plan
यह Plan Policyholder को सम्पूर्ण जीवन भर का Life Cover Provide करता है।
इस Plan की Maximum Purchase Price की कोई सिमा नहीं होती है।
इस Plan को Purchase करने के लिए कम से कम व्यक्ति की उम्र 50साल तो होनी ही चाहिए, Qualifying Recognized Overseas Pension Scheme (QROPS) के अन्तर्गत 55साल की उम्र निर्धारित की गई है।
इसमें Policy Purchase करने की Maximum Age 80 साल निर्धारित की गई है।
Join the Discussion!