Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana in Hindi – PMSBY Scheme, Indian Government की एक Scheme है जो अपने Subscriber को Accidental Insurance Cover प्रदान करती है। इस Scheme को Government ने अपने 2015 के Budget में Launch किया था।
इस Scheme को Launch करने का यही कारण था कि भारत में प्रतिदिन कहीं न कहीं Accident तो होता ही रहता है। अब Accident होते समय ये नहीं देखता है कि आप अमीर परिवार से है या फिर गरीब परिवार से।
अब Financial Educated Person, Rich People और Middle Class People तो Accidental Insurance Afford कर सकते हैं लेकिन गरीबों के लिए जहाँ दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त करना भी कोई छोटी बात नहीं है तो वे Accidental Insurance के बारे में तो सोंच ही नहीं सकते हैं और भारत जैसे देश में जहाँ लोगों को Financial Education भी नहीं होती है तो उन्हे Insurance के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी भी नहीं होती है कि Insurance लेने के क्या फायदे और नुकसान होते हैं। इसी समस्या की ओर Government of India ने ध्यान दिया और गरीब लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए Social Security Scheme के रूप में Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Scheme को Launch किया जिसे संक्षिप्त में PMSBY Scheme के नाम से जाना जाता है।
यह Scheme न केवल गरीब लोगों के लिए ही Launch की गई थी बल्कि इस Scheme को Launch करने का मुख्य उद्देश्य उन High Risk Category में Involved Person को Personal Insurance Cover प्रदान करना है। जैसे Mechanics हो, Labors हो, Truck Drivers जिन्हे ज्यादा से ज्यादा समय Driving में ही Spent करना होता है और इस Category में काम करने वाले लोगों का जीवन हमेंशा ही Risk में ही रहता है और इनके साथ कभी भी कोई भी दुघर्टना हो सकती है। PMSBY Scheme बहुत ही सस्ती Insurance Scheme है जिसमें बहुत ही कम Premium Deposit करके अच्छा Insurance Cover Provide किया जाता है। यह Scheme Partial और Permanent Disability को भी Cover करती है।
Features of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
इस Scheme के अनुसार यदि किसी Person की Accident में मृत्यु हो जाती है या किसी एक अथवा दोनों अंग का Loss हो जाता है तो उन्हे Insurance Cover Provide किया जाता है।
इस Scheme में Death Benefit 2 लाख रूपए तक है। यदि Subscriber किसी दुघर्टना में पूर्णत: विकलांग हो जाता है। जैसे दोनों हाथों, पैरो या दोनों आँखों का loss हो जाना तो ऐसी स्थिति में Subscriber को 2 लाख रूपए तक का Insurance Cover प्रदान किया जाता है।
यदि Subscriber का किसी दुर्घटना में Partial Disable होता है। जैसे एक अंग या आँख या हाथ या पैर का Loss हो जाता है तो Subscriber को 1 लाख रूपए तक का Insurance Cover प्रदान किया जाता है।
इस Scheme में प्रत्येक Subscriber को प्रतिवर्ष केवल 12 रूपए Premium Amount Deposit करना होता है और वह भी आपके Scheme से Linked Bank Account से Automatically प्रतिवर्ष June माह में Debit कर लिया जाता है।
Subscriber यदि चाहे तो Long Term Option की Facility ले सकते हैं जिसमें उन्हे प्रतिवर्ष Scheme को Renew नहीं करवाना पड़ेगा और यदि Subscriber चाहे तो Scheme को प्रतिवर्ष Renew करवाने की Facility भी ले सकते हैं जिनमें उन्हे प्रतिवर्ष Scheme को Renew करवाना पड़ेगा अन्यथा उनके लिए Scheme Discontinue हो जाएगी। यदि आप Long Term Option नहीं लेते हैं तो फिर आपको इस Scheme से Benefits और Insurance Cover प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष Scheme को Renew करवाना अनिवार्य होगा।
Subscriber इस Scheme से कभी भी जुड़ सकते हैं और कभी भी Exit कर सकते हैं। इस पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है।
Benefits of PMSBY
यदि Accident के कारण Subscriber की मृत्यु हो जाती है तो Nominee को 2 लाख रूपए Insurance Cover के रूप में दिए जाते हैं।
Subscriber अपने द्वारा चुकाए जाने वाले Premium की Income Tax Act, 1961 के Section 80C के अंतर्गत Deduction भी ले सकते हैं।
यदि Subscriber 1 लाख रूपए तक Insurance Cover प्राप्त करते हैं तो वह Section 10(10D) के तहत Tax Free होता है।
Documents Required for PMSBY
PMSBY के Application Form को विधिवत रूप से भरा जाना चाहिए। इसमें भरी जाने वाली Details निम्नलिखित होती है।
- वह Person जो Scheme में Account Open करवाना चाहता है उसका नाम।
- आवेदक का Aadhaar Card Number
- आवेदक की Contact Information जिसमें Phone Number या Mobile Number कुछ भी हो सकता है।
- आवेदक Scheme में किसे Nominee रखना चाहता है उसकी Details भरना अनिवार्य होती है।
यह Application Form कई तरह की Languages जैसे Hindi, Bengali, Marathi, Oriya, Telugu और Gujarati में Available होता है।
Eligibility Criteria of PMSBY
इस Scheme में Account Open करवाने के लिए Subscriber की Minimum Age 18 Years होनी चाहिए और Maximum Age 70 Years से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Subscriber के पास Bank Account भी होना चाहिए।
Bank Account का Aadhaar Card से Link होना आवश्यक है।
यदि Subscriber के पास एक से ज्यादा Saving Bank Account हो तो Subscriber इस Scheme से केवल Single Bank Account को ही Link कर सकते हैं।
यदि आपने जब अपना Saving Bank Account Open करवाया था और उस समय Aadhaar Card Details को Bank Account के साथ Link नहीं किया था तो इस Scheme को लेते समय Application Form के साथ Aadhaar Card की Photo Copy Submit करना अनिवार्य है।
इस Scheme में Primary KYC के रूप में आवेदक का Aadhaar Card माना जाता है।
Condition for Termination of PMSBY
यदि Saving Bank Account को Minimum Balance के साथ Maintain नहीं रखा गया हो तथा Scheme में Premium Deposit करने की Due Date आ जाती है और यदि उस समय Account में पर्याप्त Balance ना हो तो आप PMSBY Scheme से Terminate हो जाते हैं।
जब Subscriber की Age 70 Years हो जाती है तब वह इस Scheme के लिए Disqualify हो जाता है।
यदि Account Holder एक से अधिक Account के माध्यम से इस Scheme के Benefits को प्राप्त करता है और इस Scheme के Rules & Regulations के मुताबिक तो Insurance Cover केवल एक Account पर ही मिलना चाहिए तो ऐसी स्थिति में Subscriber ने जितना भी Extra Premium चुकाया होगा वह सब जब्त कर लिया जाएगा और उसे Extra Account से Terminate कर दिया जाएगा।
इस Scheme में Participate करने वाली Banks को जिस माह Subscriber के Account से Premium Deduct करने का Auto Debit Option Provide किया गया है तो Participating Banks को उसी माह में Premium Amount Deduct करना होगा तथा उसी माह में वह Premium Amount, Insurance Company को भेजना होगा अन्यथा वह Subscriber इस Scheme से Terminate हो जाएगा।
Claim Process of PMSBY
जब भी Subscriber का Accident हो जाए तो Subscriber और यदि Subscriber की मृत्यु हो गई हो तो उसका Nominee तुरंत ही Bank को Accident होने के बारें में Inform करें।
Bank से या फिर नामित बीमा कंपनी से या फिर Website से Claim Form लेकर विधिवत रूप से Fill करें।
जिस दिन Subscriber का Accident होता है, उस दिन से 30 दिनों के अंदर Complete Form Fill करके Bank Branch को Submit करना अनिवार्य होता है।
Claim Form के साथ Original FIR, Post Mortem Report मृत्यु प्रमाणपत्र अथवा विकलांगता की स्थिति में Civil Surgeon के द्वारा Issue किया गया विकलांगता Certificate Attach होना चाहिए। Discharge Certificate भी Enclose होना चाहिए।
Bank, Subscriber की Account Details को Verify करेगा और Claim Submission के 30 दिनों के अंदर वह Case, Insurance Company को Forward करेगा।
Insurance Company, Bank से Document Receive होने के 30 दिनों के भीतर Claim को Process करेगा।
उसके बाद स्वीकार्य दावा राशि Subscriber/Insured Person के Account में या फिर Nominee के Account में Transfer कर दी जाती है।
यदि Insured Person ने किसी को Nominee नहीं रखा है तो उसकी मृत्यु पर Claim Amount, Subscriber के कानुनी उत्तराधिकारी को दे दिया जाएगा। कानुनी उत्तराधिकारी को उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
Bank को Claim Procedure को Complete करने के लिए Maximum 30 दिनों तक का समय Allow किया गया है।
Claim Process Form में निम्नलिखित Information Submit करनी होती है।
- Insured Person का नाम
- Insured Person का Full Address
- Bank Branch का Name और Address
- Saving Bank Account Number
- Insured Person का Contact Number जो कि Mobile Number, Phone Number, Email Address और Aadhaar Card Number होता है।
- Nominee की Details अर्थात् Name, Mobile या Phone Number, Email Address, Electronic Transfer करने के लिए Bank Account Number, Aadhaar Card Number.
- Accident की Details अर्थात् Accident होने का दिन, तारीख व समय, Accident होने का स्थान, चोट की Details अथवा मृत्यु होने का कारण।
- Hospital अथवा Patient को Attain करने वाले Doctor का नाम, पता तथा Contact Details.
- Submit किए जाने वाले Documents की Details आदि।
THANKS SIR this atichute for coungrachotion in my country in p.m