Post Office Savings Monthly Income Scheme – Post Office Monthly Income Scheme जिसे Government of India के द्वारा समर्थित किया गया है। इस Scheme के अनुसार Investor’s को उनके द्वारा Scheme में Invested Amount पर एक Fixed Rate से Simple Interest दिया जाता है।
यह Scheme Post Office Department के द्वारा Provide की जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य यही है कि Investors को एक Regular Monthly Income प्राप्त हो। इस Scheme में Investors को बिना किसी रूकावट और परेशानी के Regular Monthly Income Receive होती है। इसलिए ये Scheme बहुत ही ज्यादा Popular भी है।
इस तरह की Scheme में ज्यादातर वृद्ध लोग, Retired लोग पैसा लगाना पसंद करते हैं ताकि उन्हे हर महिने कुछ न कुछ Interest का पैसा मिलता रहे और उनका घर खर्च चलता रहे।
Benefits of Monthly Income Scheme
- Invested Amount पर किसी तरह का कोई Wealth Tax Charge नहीं किया जाता है। मतलब Invested Amount, Wealth Tax से Exempt है।
- इस Scheme के द्वारा Investors को Guarantee दी जाती है कि उन्हे Invested Amount पर एक Fixed Interest Rate से Monthly Return प्राप्त होगा।
- Non Resident of India (NRI) और Hindi Undivided Family (HUF) दोनों ही Monthly Income Scheme में Investment करने के लिए Eligible नहीं होते हैं।
- Monthly Income Scheme Account, Cash Amount Pay करके अथवा Cheque के द्वारा Open करवाया जा सकता है।
- इस Scheme में आपकी Capital ज्यों के त्यों Safe और Secure रहती है।
- इस Scheme में Tax Deducted At Source (TDS) नहीं लगाया जाता है लेकिन इस Scheme से आप जो भी Interest प्राप्त करते हैं वह Taxable होता है।
- इस Scheme में आप जो भी Amount Invest करते हैं वह Income Tax Act, 1961 के Section 80C के अंतर्गत Tax Rebate के लिए Eligible नहीं होता है।
- Invested Amount पर Return अच्छा प्राप्त होता है।
- Retired Persons और Senior Citizen Persons के लिए इस Scheme में Invest करना Suitable होता है।
- वे लोग जो Mutual Funds, Equity Funds, Debt Funds जैसे Risky जगह Investment नहीं करना चाहते हैं बल्कि Risk Free Investment करना चाहते हैं, उनके लिए इस Scheme में Invest करना बेहतर रहता है।
- इस Scheme में Nomination Facility भी होती है जिसे आप Monthly Income Scheme Account Open करते समय या Account Open होने के बाद भी जब चाहे तब अपने Account पर Nomination की Facility ले सकते है।
- Monthly Income Scheme Account एक Individual भी Open करवा सकता है और दो या तीन Adults Persons मिलकर Joint Monthly Income Scheme Account भी Open करवा सकते हैं और यहाँ तक कि Minor Person भी अपने Guardian के Through यह Account Open करवा सकते हैं और Investment कर सकते हैं।
- यदि Post Office Saving Account और Monthly Income Scheme Account दोनों ही Post Office की Same Branch में हो तो आपको Auto Credit Facility भी Offer की जाती है जिससे आप प्रतिमाह मिलने वाले Interest Amount को सीधे ही Post Office Saving Account में Credit करवा सकते हैं।
- आप चाहे तो Amount के Mature होने पर Reinvestment की Facility भी ले सकते हैं।
- Monthly Income Scheme Account को एक Post Office से दूसरे Post Office में Transfer किया जा सकता है।
- Individual Monthly Income Scheme Account को Joint Monthly Income Scheme Account में और Joint Monthly Income Scheme Account को Individual Monthly Income Scheme Account में Convert किया जा सकता है।
Monthly Income Scheme से Related अहम बातें।
- Monthly Income Scheme में आप जो भी Amount Invest करते हैं उसका Maturity Period 5 Years होता है। मतलब इस Scheme में आपको 5 Years के लिए Fund Investment करना अनिवार्य होता है और यदि आप 5 Years से पहले Invested Amount को Withdraw कर लेते हैं तो आपके द्वारा Invested Amount पर Post Office के द्वारा निम्न Charges Penalty के रूप में लिए जाते हैं।
- 1 Year के बाद और 3 Years के पहले Invested Amount Withdraw कर लेते हैं तो Total Invested Amount पर Penalty के रूप में 2% Deduction लिया जाता है।
- 3 Years के बाद लेकिन 5 Years के पहले Invested Amount Withdraw करते हैं तो Total Invested Amount पर Penalty के रूप में 1% Deduction लिया जाता है।
- इस Scheme में आप कम से कम 1500 रूपए तक Investment कर सकते हैं और Maximum Amount की Limit निम्न आधार पर निर्धारित की जाती है।
- यदि आपका Single Monthly Income Scheme Account है तो एक Single Account पर Maximum 4.5 लाख रूपए तक का Amount Invest किया जा सकता है।
- यदि दो Adults Person ने मिलकर Post Office में Joint Monthly Income Scheme Account Open करवा रखा है तो Jointly इस Scheme में 9,00,000 (4,50,000 + 4,50,000) रूपए तक का Maximum Amount Invest किया जा सकता है।
- कभी- कभी Monthly Income Scheme की Interest Rate बढ़ जाती है तो कभी-कभी घट भी जाती है तो ऐसी स्थिति में आपको उसी दर से Interest दिया जाऐगा जिस दिन, जिस Rate पर आपने इस Scheme में 5 साल के लिए पैसा Invest किया था। वह नई Interest Rate केवल उन Individual या Joint Account पर लागू होगी जो उस नई Interest Rate के लागू होने के दिन या उसके बाद इस Scheme में पैसा Invest करते हैं।
- यदि आपने Interest Withdraw नहीं किया है तो आपको उस Interest पर किसी तरह का कोई अतिरिक्त Interest नहीं दिया जाऐगा। मतलब इस Scheme में केवल Original Invested Amount पर Simple Interest ही दिया जाता है, Compound Interest नहीं।
- आजकल Post Office भी Technology की तरफ बढ़ गया है और यदि आपका Post Office में Saving Account है तो ECS के जरीए Interest का पैसा सीधे ही आपके Post Office के Saving Account में Transfer हो जाता है।
- इस Scheme में Fixed Deposit करने के लिए समय चुनाव की आजादी नहीं होती है। मतलब आप चाहे उतने समय के लिए इस Scheme में पैसा Invest नहीं कर सकते हैं बल्कि Government के Rules & Regulation के मुताबिक जितने समय के लिए Investment करना Allow किया जाता है केवल उतने ही समय के लिए इस Scheme में Investment किया जा सकता है।