National Pension Scheme SBI – National Pension Scheme को SBI, NPS Scheme के रूप में Refers करता है। इसे Pension Fund Regulatory And Development Authority (PFRDS) के द्वारा Pension Fund को बनाने के लिए Launch किया गया,
जिसे SBI और इसकी सहायक SBI Pension Fund Private Limited (SBIPFPL) के द्वारा Manage किया जाता है। National Pension Scheme में 18 से 60 साल के Age Group वाले लोग Enter कर सकते है जिससे वे उनके Retirement के लिए Corpus (Fund) Create कर सके।
PFRDA द्वारा Government Employees की Corpus पर निगरानी रखने के लिए तीन Pension Fund Managers को Appoint किया गया है उसी में से SBIPFPL भी एक है और वृद्धजनों के Corpus पर निगरानी रखने के लिए Appoint किए गए छ: Fund Managers में से एक है।
SBI National Pension Scheme’s Features
SBI की National Pension Scheme को Pension Fund और Development Authority के द्वारा Control किया जाता है तथा SBI के द्वारा Manage किया जाता है।
SBI की National Pension Scheme एक Voluntary Scheme है तथा भारत में रहने वाले किसी भी भारतीये नागरिक को जिसकी आयु 18 से 60 साल के बीच में है उन्हें अपना Account Open करवाने के लिए Allow करती है।
SBI की National Pension Scheme के प्रत्येक खाताधारक (Account Holder) को एक Permanent Retirement Account Number (PRAN) प्राप्त होता है, जो पूरे Premium Payment और Pension Payment अवधि के लिए Fix रहता है।
इस PRAN(Permanent Retirement Account Number) की आवश्यकता National Pension Scheme से Related किसी भी तरह के Work को पूरा करने में होती है। यह Account Number सामान्य Bank Account Number की तरह ही होता है।
SBI की National Pension Scheme अन्य NPS की तरह ही Investor को दो विकल्प Provide करवाता है पहला Tier I में Account Open करवाना और दूसरा Tier I व Tier II दोनों में Account Open करवाना।
SBI की National Pension Scheme के अन्तर्गत Tier I Account अनिवार्य Account होता है जिसमें Policyholder को Amount Withdraw करने की अनुमति नहीं होती तथा इसी कारण से Policyholder Regular Investment के जरिए एक बड़ा Corpus Create करने में सक्षम हो पाता है।
Tier II Account को SBI की National Pension Scheme के अन्तर्गत Open करवा सकते है और वो भी केवल उन Individuals के द्वारा जिनके पास पहले से ही Tier I Account हो। यह एक Voluntary Account होता है तथा Investor को जब अवश्यकता हो, उसके द्वारा Amount Withdraw किया जा सकता है। SBI की National Pension Scheme के अन्तर्गत Tier II Account Open करवाने के लिए Bank Account की Details Provide करवाना जरूरी है।
Tier I के लिए SBI की NPS व अन्य NPS Schemes के लिए अवश्यक पहलू :-
- कम से कम 500 रूपये से Account Open होता है। (Account Open from minimum 500 Rs.)
- कम से कम 500 रूपये Contribution Amount हो।
- वर्ष के अन्त में Account Balance कम से कम 6000रूपये हो।
Tier II के लिए SBI की NPS व अन्य NPS Schemes के लिए अवश्यक पहलू :-
- कम से कम 1000 रूपये से Account Open होता है। (Account Open from minimum 1000 Rs.)
- कम से कम 250 रूपये Contribution Amount हो।
- वर्ष के अन्त में Account Balance कम से कम 2000रूपये हो।
अगर कोई Customer एक ही समय पर Tier I और Tier II दोनों Account Open करवाना चाहता है तो वो ऐसा कर सकता है, लेकिन SBI की National Pension Scheme के अन्तर्गत Investment की Minimum Amount 1500 रूपये होगी।
SBI की NPS Scheme के अन्तर्गत अगर Investor चाहे तो जब तक 60साल का नहीं हो जाता है तब तक Contribute कर सकता है और 70साल तक Invest कर सकता है।
SBI की NPS Scheme के अन्तर्गत Policyholder अपने Pension Corpus का 40% से 100% तक Annuitize कर सकता है।
Investors के द्वारा Invest करने के लिए SBI की NPS Scheme के अन्तर्गत तीन विकल्प Provide करवाई जाती है, इसमें से Policyholder किसी को भी Choose कर सकता है।
- High Risk and High Return: इसके अन्तर्गत Invest Amount का ज्यादातर भाग Equity Fund में invest किया जाता है, जिसकी वजह से हमें ज्यादा Return प्राप्त होता है परन्तु इसमें Risk Rate भी ज्यादा होता है। इसी कारण से इसे High Risk and High Return कहते है।
- Medium Risk and Medium Return: इसके अन्तर्गत Invest Amount का ज्यादातर भाग Debt Fund में invest किया जाता है, जिसकी वजह से हमें ज्यादा Return प्राप्त नहीं होता है परन्तु इसमें Risk Rate भी ज्यादा नहीं होता है। Debt Fund वाला Risk तो खत्म हो जाता है परन्तु Equity में जो Invest किया जाता है उसका Risk तो बना ही रहता है, इसी कारण से इसे Medium Risk and Medium Return कहते है।
- Low Risk and Low Return: इसके अन्तर्गत Invest Amount को Debt Fund में invest किया जाता है, जिसकी वजह से हमें ज्यादा Return प्राप्त नहीं होता है परन्तु इसमें Risk Rate बिलकुल ही कम हो जाता है। इसी कारण से इसे Low Risk and Low Return कहते है।
SBI की National Pension Scheme के अन्तर्गत निम्न Funds में Invest किया जाता है।
- SBI Pension Fund
- UTI Retirement Solutions Pension Fund LIC Pension Fund
- HDFC Pension Management Company
- Reliance Capital Pension Fund
- Kotak Mahindra Pension Fund
- DSP Blackrock Pension Fund Managers
- LIC Pension Fund
- ICICI Prudential Pension Fund
अन्य NPS Scheme की तरह ही SBI की NPS Scheme में भी हमें Investment के लिए दो विकल्प प्रदान किए जाते है।
- Active Choice: इसमें Investor Asset Classes में से Choose कर सकता है।
- Auto Choice: Other Option के अन्तर्गत Investment व्यक्ति की आयु के अनुसार होता है।
SBIPFPL (SBI Pension Fund Private Limited) Investment Management के द्वारा SBI की NPS Scheme पर निगरानी रखने के लिए तथा इसका Management करने के लिए 0.01% Per Annum Charge किया जाता हैं।
SBI की NPS Scheme को Open करवाने के लिए निम्न Documents की Requirement होती है:-
- Age या Date of Birth Proof
- Identity Proof
- Address Proof
- Subscriber Registration Form