What is Kisan Vikas Patra – Kisan Vikas Patra एक Small Saving Instrument है। यह Scheme प्रारंभ में सन् 1988 में Government of India के द्वारा Launch की गई थी जिसे बाद में किसी कारणवश बंद कर दिया गया। लेकिन सन् 2014 में इस Scheme में कुछ Changes करके इसे फिर से Launch किया गया।
Changes ये किए गए थे कि यदि आप 50,000 रूपए से ज्यादा इस Scheme में Invest करते हैं तो आपको Proof के रूप मेंं Pan Card Submit करना होगा। यदि आप इस Scheme में 10 लाख रूपए से ज्यादा Invest करते हैं तो आपको Income Source Proof Submit करना होगा। इस Scheme का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को Investment करनवाना था जो अर्द्ध-शहरी तथा ग्रामीण क्षैत्रों में रहते हैं। यह Scheme बहुत ही Popular Scheme बन रही है क्योंकि इस Scheme में Investors को Effective Interest Rate तथा Low Risk के साथ आश्वासित Return की Guarantee दी जाती है।
Features of Kisan Vikas Patra
KVP का Certificate किसी भी Post Office Department से Purchase किया जा सकता है।
Nomination की Facility भी Available होती है।
जिस दिन Certificate Issue किया गया है उस Date से 2 Years 6 Months के बाद Certificate को Premature Cash में Convert करवाया जा सकता है।
इस Scheme में Minimum 1000 रूपए Invest किए जा सकते हैं और Maximum Invest किए जाने वाले Amount की कोई सीमा नहीं है। कोई भी Investor अपनी Purchasing Power के आधार पर जितना Amount चाहे उतना Amount इस Scheme में Invest कर सकते हैं।
KVP के Certificate को भारत के ही एक शहर के Post Office से किसी दूसरे शहर के Post Office में Transfer भी करवाया जा सकता है।
KVP का Certificate Transferable होता है। मतलब Certificate को एक Person से किसी दूसरे Person को Transfer भी कर सकते हैं। लेकिन Certificate को New Holder को Transfer करने से पहले Post Office से इस कार्य हेतु Approval लेना होता है तथा Original Holder को सभी Required Formalities भी Fulfill करनी होती है।
इस Scheme में होने वाली Income Taxable होती है। अर्थात् Maturity पर मिलने वाले Entire Amount पर Income Tax के अंतर्गत किसी तरह की कोई Tax Deduction नहीं मिलती है और ना ही कोई Tax Deducted At Source (TDS) Charge किया जाता है।
Kisan Vikas Patra जो 2014 में Issue किया गया है उसका Maturity Period 8 Years 4 Months (100 Months) है। Maturity पर इस Scheme में Invest किया गया Amount Double हो जाता है। मान लीजिए कि आपने इस Scheme में 40,000 रूपए Invest किए हैं तो 8 Years 4 Months के बाद Invested Amount 80,000 हो जाएगा।
Benefits of KVP
KVP के Certificate 1000 रूपए से लेकर 50,000 रूपए तक के Amount में Available होते हैं।
यह एक Government Scheme है इसलिए इस Scheme में Invest किया गया पैसा Safe होता है और Return की Guarantee होती है। मतलब Government Scheme होने के कारण Non Payment का कोई Risk ही नहीं रहता है।
इस Scheme में आपने जिस वर्ष Investment करना प्रांरभ किया है उस समय आपके Investment पर जो Interest Rate Applicable थी वही Interest Rate आपके Investment के Maturity Period तक Available रहेगी।
ऐसे Person जो ऐसी Scheme की तलाश कर रहे हैं जो Risk Free हो और Return की Guarantee हो तो उनके लिए यह Scheme बेहतर है।
KVP के Certificate को Loan के Against संपार्श्विक प्रतिभूति के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं तथा इस Certificate का Use Bank से Loan लेने के लिए भी कर सकते हैं।
Eligibility for KVP
यदि आप KVP Scheme में Investment करना चाहते हैं तो आपको Following Criteria को Satisfy करना होगा।
- इस Scheme में Investment करने के लिए Applicant का Resident Indian तथा Adult होना अनिवार्य है।
- एक Adult Indian Resident Person अपने स्वयं के लिए या फिर किसी Minor Person की ओर से इस Scheme में Investment कर सकता है।
- Trusts इस Scheme में Investment करने के लिए Eligible है लेकिन HUF (Hindu Undivided Family) और NRI (Non Resident of Indian) Person इस Scheme में Investment करने के लिए Eligible नहीं होते हैं।
Premature Encashment of Kisan Vikas Patra
वैसे तो KVP के Certificate को Maturity Period से पहले Cash में Convert नहीं करवाया जा सकता है लेकिन यदि आप KVP के Certificate को Maturity Period Complete होने से पहले ही Close करना चाहते हैं तो आपने जिस दिन KVP का Certificate Purchase किया है उस दिन से 2 Years 6 Months Complete होने के बाद आप ऐसा कर सकते हैं। आपको Principal Amount With Interest चुका दिया जाएगा। इसके अलावा यदि Following Conditions Occur हो जाऐं तो भी KVP के Certificate को Maturity Period से पहले Cash में Convert करवाया जा सकता है।
- यदि Court के द्वारा Order हो जाऐं तो KVP के Certificate को Maturity Period से पहले Cash में Convert करवाया जा सकता है।
- KVP के Certificate को राजपत्रित अधिकारी के द्वारा जब्त करने पर उसे Maturity Period से पहले Cash में Convert करवाया जा सकता है।
- Single Account होने की स्थिति में KVP Certificate Holder की मृत्यु होने पर तथा Joint Account होने पर दोनों अथवा दोनों में से किसी एक Account Holder की मृत्यु होने पर KVP के Certificate को Maturity Period से पहले Cash में Convert करवाया जा सकता है।
Transfer of Kisan Vikas Patra
KVP का Certificate Transferable होता है और यह Transfer दो तरह से होता है।
- Transfer from One Post Office to Another Post Office – KVP के Certificate को जिस Post Office से Purchase किया गया है उस Post Office से किसी दूसरे Post Office में Transfer भी करवाया जा सकता है। KVP के Certificate को Transfer करने के लिए Investor को संबंधित Post Office के Officer को Handwritten सहमतिपत्र Submit करना अनिवार्य है। Certificate को Transfer करने वाला Person एक Indian Resident होना चाहिए और Certificate को Purchase करने के लिए Eligible भी होना चाहिए।
- Transfer from One Person to Another Person – KVP के Certificate को जिस तरह से एक Post Office से किसी दूसरे Post Office में Transfer करवाया जा सकता है, ठीक उसी तरह से एक Person के द्वारा Purchase किए हुए Certificate को किसी दूसरे Person को भी Transfer किया जा सकता है। इसके लिए Post Office को एक Written Letter Submit करना अनिवार्य होता है।
Loan Against Kisan Vikas Patra
यदि आप चाहे तो अपने KVP के Certificate के बदले Loan भी ले सकते हैं। लेकिन KVP के बदले Loan लेने के लिए Following Conditions का होना अनिवार्य है।
- जो व्यक्ति Loan लेना चाहता है उसके पास स्वयं के नाम से Kisan Vikas Patra का Certificate होना चाहिए।
- यदि आप KVP के बदले Loan लेना चाहते हैं तो ऐसा Loan केवल Business Purpose अथवा Personal Use के लिए ही लिया जा सकता है लेकिन यदि आप किसी तरह की सट्टेबाजी के लिए Loan लेना चाहते हैं तो आप KVP के बदले Loan नहीं ले सकते हैं।
- KVP के बदले आप जो Loan लेते हैं, उसे KVP के Maturity Period (जो कि 8 Years 4 Months का है) से पहले Repaid करना अनिवार्य होता है।
- आपके द्वारा KVP में किए गए Investment और Maturity Period के आधार पर Banks द्वारा Margin और Loan Amount Decide किया जाता है।
- अलग-अलग Banks, KVP के बदले दिए जाने वाले Loan Amount पर अलग-अलग Interest Rate और Charges लगाती है। समय-समय पर Charges बदलते रहते हैं।
KVP से Related अहम बातें।
वैसे तो सभी Schemes के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। जैसे यदि आप Government की Safe और Secure Scheme में Investment करते हैं तो फायदा ये होता है कि आपके Invested Amount पर मिलने वाले Return की और Amount के Repayment की Guarantee होती है। लेकिन आपको नुकसान ये होता है कि वहाँ आपको आपके द्वारा Invested Amount पर जो Rate of Return दी जाती है वह बहुत ही कम होती है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि Government Schemes, Investment करने के लिहाज से बेहतर नहीं होती है। Government Schemes भी बेहतर होती है लेकिन उनके लिए, जो Retired हो गए हैं या ऐसे लोग जो अपने पैसों को किसी Risky Free Instrument में Investment करना चाहते हैं तो उनके लिए Government Schemes Investment करने के लिहाज से बेहतर होती है। लेकिन ऐसे लोग जिन्होने अपने जीवन में कमाई करने की शुरूआत की है तो वे अपनी Income को थोड़े Risky Instrument जैसे Mutual Funds, Equity Funds अथवा Debt Funds में Invest करे ताकि थोड़ा Risk लेकर अपने Invested Amount पर ज्यादा Rate of Return Earn कर सके।