How to Transfer Money from Paytm to Bank Account – यदि आपने किसी प्रकार के Cashless Transaction को करने के लिए अपने Paytm Wallet में Money Add किया है और आपका काम पूरा हो गया है, तो बेहतर तो यही होता है कि यदि आपके Paytm Wallet में ज्यादा Cash Amount Available है तो Balnace Amount को वापस से अपने Bank Account में Transfer कर देना चाहिए, जिससे कोई Unauthorized User उस पैसे का Misuse न कर सके।
लेकिन बार-बार अपने Paytm Wallet में Bank Account से Money Add करना और वापस से Bank Account में Money Send नहीं करना चाहिए क्योंकि Paytm द्वारा प्रत्येक Transaction पर एक निश्चित राशि Commission के रूप में Charge की जाती है जिससे आपको नुकसान होता है। इसलिए यदि बहुत ज्यादा Amount हो, उसी स्थिति में Amount को वापस से Bank Account में Transfer करना चाहिए।
हम इस Article में Discuss करेंगे कि कैसे Paytm Wallet में Available Balance Amount को वापस से Bank Account में Send किया जा सकता है और कैसे किसी अन्य Bank Account Holder के Account में Fund Transfer किया जा सकता है।
******
Paytm Wallet से Balance Amount को वापस से Bank Account में Send करने के लिए सर्वप्रथम अपने Mobile में Installed Paytm App में Login कीजिए। Login करने के बाद आपके सामने निम्नानुसार Paytm App की Home Screen Display होगी।
Money Send करने के लिए नीचे Red Border में दिखाए हुए Pay or Send Option पर Click कीजिए।

How to Transfer Money from Paytm to Bank Account
Pay or Send Option पर Click करते ही आपके सामने निम्नानुसार Pay or Send Money Screen Display होगी। हम अपने Paytm Wallet में बचे हुए Balance Amount को ही वापस से अपने Bank Account में Send करना चाहते हैं, इसलिए नीचे Screen के Red Border में दिखाए हुए Send to Bank Option पर Click कीजिए।

How to Transfer Money from Paytm to Bank Account
Send to Bank Option पर Click करते ही आपके सामने निम्नानुसार Screen Display होगी जिसमें आपको उस Bank Account से Related Information Fill करनी है जिस Bank Account में आप Money Send करना चाहते हैं।
इस Option के द्वारा ऐसा नहीं है कि आप केवल अपने ही Bank Account में वापस से Money Send कर सकते हैं बल्कि आप चाहे तो किसी और Bank Account Holder के Account में भी Money Send कर सकते हैं।

How to Transfer Money from Paytm to Bank Account
यदि आपको Bank का IFSC Code पता नहीं है तो IFSC Code जानने के लिए उपरोक्त Screen में दिए हुए Find IFSC Option पर Click करें।
Find IFSC Option पर Click करते ही आपके सामने निम्नानुसार Find IFSC Code Screen Display होगी, जिसमें आप Required Information Fill करके Send Button पर Click कीजिए।

How to Transfer Money from Paytm to Bank Account
Send Button पर Click करते ही IFSC Code के स्थान पर उस Bank का IFSC Code Display हो जाऐगा जो आपने Select किया है।
Amount Option के बाद What is it for?(Optional) Option Display हो रहा है। इस Option में आपको यह बताना है कि आप Money क्यों Send कर रहे हैं। आप चाहे तो इस Option को Skip भी कर सकते हैं क्योंकि यह एक Optional Option है।
मतलब यदि आप चाहे तो इस Option को Fill करें अन्यथा Empty भी छोड़ सकते हैं। Required Information Fill करने के बाद Send Button पर Click कीजिए।

How to Transfer Money from Paytm to Bank Account
Send Button पर Click करते ही आपके सामने Confirm Transaction Screen Display होगी और आपके Registered Mobile Number पर One Time Password (OTP) आऐगा, जिसे यह App Automatically Detect करके Fill कर लेगा।
यदि Password Automatically Detect न हो तो आप Manually Fill करके Verify Button Press कीजिए।

How to Transfer Money from Paytm to Bank Account
Verify Button Press करते ही आपके सामने Success Transaction Screen Display होगी, जिसका मतलब है कि आपका Transaction Successfully Done हो गया है। आप OK Button Press कर दीजिए।

How to Transfer Money from Paytm to Bank Account
इस तरह से बस कुछ आसान से Steps को Follow करते हुए आप बड़ी ही आसानी से Paytm Wallet में बचे हुए Balance Amount को वापस से अपने Bank Account में Send कर सकते हैं या किसी अन्य Bank Account Holder को भी Money Send कर सकते हैं।