How to Close Credit Card – वर्तमान समय में Credit Card Use करना एक आम बात सी हो गई है। कुछ लोग तो एक से ज्यादा Credit Card भी अपने पास रखते हैं।
एक से ज्यादा Credit Card अपने पास रखना भारी नहीं होता लेकिन जब इनके Billing System की बात आती है तो ये याद रखना भारी पड़ता है कि कब, कौन से Credit Card का Bill Pay करने की Date आ गई है।
कभी-कभी हम Bill Pay करने में Confuse हो जाते हैं और Card का Bill Pay नहीं करते तो उस स्थिति में Credit Card पर भारी Penalty लगा दी जाती है, इससे छुटकारा पाने के लिए हम Credit Card को बंद करवा देते हैं।
देखिए Credit Card बंद करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे:-
- एक से ज्यादा Credit Card होना, जिन्हें Manage करने में असुविधा हो।
- किसी Bank के द्वारा सही समय पर Bill Pay न करने पर भारी मात्रा में Penalty लगा देना, तो उस स्थिति में उस Bank का Credit Card बंद कर देना।
- Bank के द्वारा Credit Card पर ज्यादा Interest Charge करना।
- जब Credit Card Issue किया था, तब Interest Rate कम थी परन्तु बाद में ज्यादा कर दी।
- जब Credit Card Issue किया था, तब आपसे किसी भी प्रकार की Fee, Bank द्वारा नहीं ली जाती हो परन्तु कुछ समय बाद Credit Card Fee भी वसूली जाने लगी हो, जो किसी और Bank में न वसूली जाती हो।
- Credit Card की आवश्यकता खत्म हो जाना।
- Bank की सेवा से खुश न होना।
- Credit Card होने की वजह से हम अपने आप पर Control नहीं रख पाते और ज्यादा खर्च कर देते है, उस स्थिति में हमारा Budget गड़बडा जाता है।
ये सभी कारण हो सकते हैं, Credit Card को बंद करने के।
अब हमारे सामने सबसे बड़ा प्रशन ये उठता है कि Credit Card Close करने के लिए क्या किया जाऐ, तो नीचे इसके बारे में विस्तार से समझाया गया है।
Credit Card Close करने के लिए किससे Contact करें?
Credit Card Close करने के लिए Bank जाने की आवश्यकता नहीं होती, इसके लिए आपके Card के पिछले हिस्से में ही Customer Service (Customer Care) के Number दे रखे होते हैं और आपको बस उस Number पर एक Call करना होता है। इस Number पर आप से किसी भी प्रकार का कोई Amount Charge नहीं किया जाता है क्योंकि ये Toll free Number होता है।
जब आप Customer Care को Call करते हैं तो वे आपको बहुत से लालच देकर Credit Card Close करने से मना करते हैं क्योंकि उन्हें ये Direction होता है कि किसी भी हालत में Customer टूटने नहीं चाहिए। Customer Care आपको Interest कम करने का कहेगा आदि प्रकार के आपको लालच देगा परन्तु यदि आपको Card Close करना है तो फिर इन लालच में न आए। बाकी आपकी इच्छा पर निर्भर करता है।
यदि आप Sure है कि आपको अपना Credit Card Close करना ही है तो Customer Care के द्वारा आपको आपके पुराने Due के बारे में बताया जाएगा और उसे आपको Clear करना होगा।
Credit Card Due Clear करना।
यदि आपके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई Bill बकाया है तो आपको वो Clear करना होगा, अन्यथा आपका Credit Card Close नहीं होगा और करना भी नहीं चाहिए, वरना आगे जाकर बड़ी परेशानीयो का सामना करना पड़ सकता है।
अपने कार्ड का Due आप Online भी Clear कर सकते हैं। ये तरिका तब काम आयेगा जब आपका Amount छोटा होगा, उस स्थिति में बड़ी ही आसानी से एक ही बार में आप अपना Due Clear कर देंगे, लेकिन समस्या तो तब आती है जब आपका Amount बहुत ही ज्यादा बड़ा हो, उस स्थिति में आपको उस राशि का भुगतान करने के लिए Weekly Base या Monthly Base तरिके का Use करके Due Clear करना पड़ता है।
आप जब Monthly Base पर अपने Due को Clear करते हैं तो आप से Interest भी Charge किया जाता है, और जब आप Final Payment करते हैं तो आपसे सभी प्रकार के Fees और Charges वसूल कर लिए जाते हैं। आप जो भी Payment करें उन सभी की Receipt को सम्भाल कर रखे। ये सभी Receipt एक Proof के तौर पर कार्य करेगी, जो ये दर्शायेगी कि अब आपका किसी भी प्रकार कोई Due नहीं बचा हैं।
जब सभी Due Clear हो गए हों।
जब आपके द्वारा सभी Dues का Payment कर दिया जाता है तो आपको पुन: Customer Service को Call करना होता है। अब आपको अपने Credit Card को Close करने के लिए एक Request करनी होती है। जिस दिन आपने Credit Card को Close करने कि Request की है, उस दिन की तारीख, समय, और जिस Customer Care Officer को आपने अपनी Request दर्ज करवाई उसका नाम लिखकर अपने पास एक Note के रूप में रख लें। आपको Customer Care Officer द्वारा आपकी Request Confirmation Number भी Provide किया जाएगा, उसे भी आपके द्वारा बनाए Note में लिख ले। ये Note आपके तब काम आयेगा जब आपको भविष्य में किसी प्रकार कोई पत्राचार करना हो।
Sought Confirmation of Close Credit Card
यदि आपको सुनिश्चत करना हो कि आपका Credit Card Close हुआ या नहीं, तो आप Credit Card Company से इसका Confirmation भी मांग सकते हैं। इसके लिए आपको आपके द्वारा तैयार Note (ये वही Note होगा जो आपने Customer Care Officer से बात करते समय बताया था।) की एक प्रति Credit Card Company को Post द्वारा भेजनी होगी।
Confirmation Receive for Credit Card Close
कुछ दिनों बाद आपको Credit Card Company द्वारा एक Confirmation मिल जायेगा, जिसमें यह स्पष्ट कर दिया जायेगा कि आपका Credit Card Close हो चुका है। जब आपको ये Confirmation Latter प्राप्त हो जाए तो आप अपने Credit Card को बहुत ही छोटे-छोटे हिस्सों में काट दें, जब ये काम कर देंगे तो आपका Card पूरी तरह से Close हो जायेगा।
इस प्रकार से हम यदि सही Way में चलें तो बिना कोई परेशानी का सामना किए हम अपने Credit Card को बड़ी ही आसानी से Close करवा सकते हैं।
आप अपने Credit Card के बारे में पूरी तरह से Sure हो जाऐं कि आपका Card Close हुआ या नहीं। अगर आपने अपने Card को Close करने के लिए केवल Request की और उसके बाद उस पर कोई ध्यान नहीं दिया तो बाद में आपको कई समस्या का सामना करना पड़ेगा। वो इसलिए कि आपने ध्यान नहीं दिया और आपका Credit Card Close नहीं हुआ, तो Bank आपके Card पर Fee, Interest, Penalty और Other Charges लगाती रहेगी और इससे जब आप भविष्य में कभी Loan लेने के लिए आवेदन करेंगे तो आपकी Goodwill Bank के सामने अच्छी नहीं दिखेगी और आपकी Loan Request को Cancel भी किया जा सकता है।