जब भी आप Bank Account Open करवाते हैं और यदि आपने ATM Card के लिए Form में Apply किया है तो Bank की Facility के रूप में आपको Debit Card या ATM Card Provide किया जाता है। ATM Card या तो By Post आपके Registered Address पर आता है या फिर Bank Branch द्वारा आपको Hand to Hand Account Open करते समय ही Provide किया जाता है।
यदि Bank Branch द्वारा ATM Card Provide किया जाता है तो वह Default रूप से Branch द्वारा Activate करके ही दिया जाता है लेकिन जब ATM Card By Post आता है तो उसे Activate किए बिना आप Use नहीं कर सकते हैं क्योंकि उस Envelop में केवल ATM Card ही दिया जाता है Security Reason से PIN Number नहीं दिया जाता है।
इस स्थिती में आपको उस ATM Card को Activate करना पड़ता है। Activate करने के दो तरीके हैं।
- या तो आप Physical रूप से संबंधित Bank की Branch में जाकर अपना ATM Card Activate करवा सकते हैं।
- या फिर Online Banking या Internet Banking का Use करते हुए भी ATM Card को Activate कर सकते हैं।
यहाँ हम आपको SBI के New Issued ATM या Debit Card को कैसे Activate करें? इसी को कुछ Steps में बता रहें हैं उम्मीद है यह ATM Card Activation से संबंधित Article आपके लिए Useful होगा।
******
Debit Card अथवा ATM Card को Activate करने के लिए सबसे पहले आप अपने Online Banking Account में LogIn कीजिए। जब आप Successful Log In हो जाते हैंं तो आपके सामने Online Banking Services की Screen Display होती है। इन Services में से आपको Red Border में दर्शाऐं हुए Menue Bar में से e-Services Option को Select करना है।

How to Activate SBI ATM Card
e-Services Option को Select करने के बाद आपके सामने निम्न Screen Display होती है। चूंकि आप अपना ATM Card Activate करना चाहते हैं इसलिए Screen के Left Sidebar में से ATM Card Services Option को Select कीजिए।

How to Activate SBI ATM Card
ATM Card Services Option को Select करते ही आपके सामने ATM Card Services Screen Display होती है। आप अपना ATM Card Activate करना चाहते हैं इसलिए आपको इन Services में से New ATM Card Activation Option को Select करना है।

How to Activate SBI ATM Card
यह Option Select करने के बाद आपके सामने निम्नानुसार Screen Display होगी। इसमें आपको वह Account Select करना है जिसका ATM Card आप Activate करना चाहते हैं। चूंकि यहाँ सिर्फ एक ही Account है इसलिए यह Default रूप से Select ही रहता है जैसा कि पहले वाले Red Border में दिखाया गया है।
Account Type Select करने के बाद दूसरे Red Border में दो Text Box दिखाए गए हैं। इन Text Box में आपको अपने ATM Card के Front में जो 16 Digit का Card Number होता है (जिसे Grid भी कहते हैं) वह Enter करना है। जब आप दोनों बार Correctly अपना Grid या 16 Digit Number Enter कर देते हैं उसके बाद Activate Button Press करें।

How to Activate SBI ATM Card
Activate Button Press करते ही आपके सामने Confirmation Screen Display होती है जिसमेंं आपके द्वारा Fill किए गए Card Number, Account Number, Account Type (यहाँ Saving Account है) व Branch का Description होता है। यदि सभी Information Correct है तो Confirm Button को Press करके Confirm कर दीजिए।

How to Activate SBI ATM Card
जब आप Confirm Button Press करके Entered Information को Confirm करते हैं तो आपके सामने निम्नानुसार Screen Display होती है और आपके Bank Account से Registered Mobile Number पर एक High Security Password आता है। वह Password आपको यहाँ नीचे दिखाई गई Screen के अनुसार Enter करके Confirm Button Press करना होता है।

How to Activate SBI ATM Card
जैसे ही आप Confirm Button Press करते हैं तो आपका ATM Card Successfully Activate हो जाता है और आपके सामने निम्नानुसार Screen Display होती है जिसमें लिखा होता है ATM Card has been activated successfully.

How to Activate SBI ATM Card
इस तरह से बस कुछ ही Steps को Follow करते हुए आप बिना घर से कहीं जाऐं और बिना किसी Bank की Line में खड़े होकर अपने Turn का इंतजार किए हुए बड़ी ही आसनी से अपना ATM Card Activate कर सकते हैं।
एक बात का ध्यान रखे कि आप इस ATM Card का Use अभी किसी भी तरह के Fund को Deposit

How to Activate SBI Atm Card
या Withdrawal करने के लिए नहीं कर सकते हैं क्योंकि अभी तो केवल आपका ATM Card Activate हुआ है लेकिन PIN Number Set नहींं हुआ है। यदि आप इसे Use करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको PIN Number Set करना होगा। PIN Number कैसे Set करते हैं इसे हमने अपने How to Generate ATM PIN for SBI Debit Card Online Article में Discuss किया है।