High Return Investment in India – हमने हमारे पिछले Article Best Investment Option में आपको महत्वपूर्ण Investment के बारे में विस्तार से जानकारी Provide करवाई थी परन्तु Investment Option की List ज्यादा बड़ी हो जाने के कारण हमने उसमें कुछ Investment Option को छोड़ दिया था लेकिन हमारे इस Article में आपको बाकी बचे हुए Investment Option के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिससे आप अपने लिए एक बेहतर Investment Option का चुनाव कर सको।
SCSS (Senior Citizens Saving Scheme)
यह एक Risk Free Investment Scheme है जो ऐसे Senior Citizen के लिए है जिनकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा हो चुकी है। यह एक Tax Saving Investment Scheme है जो Senior Citizen को एक Regular Income Provide करवाता है। इस Scheme के अन्तर्गत सालाना 8.6% तक का भारी ब्याज दिया जाता है और इसी कारण से यह एक बहुत ही आकर्षक Investment Option बनता है।
Investment Rule
यदि आप इस Policy को Purchase करना चाहते हैं तो भारत में उपस्थित Post Office और Certified Banks से ही खरीद सकते हैं।
इस Scheme के अन्तर्गत आप अधिकतम 15 लाख रूपये तक निवेश कर सकते हैं।
इस Scheme की अवधि 5 साल की होती है लेकिन इसे 3 साल तक के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
Post Office Saving Schemes
भारत में सबसे बेहतर Investment में से एक है जो Higher Return प्रदान करने को सुनिश्चित करता है। Post Office Saving Schemes के द्वारा Provide करवाया जा रहा Monthly Income Plan, Retire Person के लिए बहुत ही Suitable होता है क्योंकि इसके जरिए Retirement के बाद भी एक Regular Income शुरू रहती है। Government के द्वारा Provide करवाई जा रही Saving Schems में Risk Rate तो बहुत ही कम होता ही है साथ-साथ इसमें मिलने वाला Interest Rate भी कम होता है।
Investment Rule
Single Account की स्थिति में आप 4.5 लाख रूपये तक निवेश कर सकते हैं।
Joint Account की स्थिति में आप 9 लाख रूपये तक निवेश कर सकते हैं।
इसके लिए Eligible Age कम से कम 10 साल से शुरू होती है, मतलब 10 साल तक का बच्चा भी इस Account में Invest कर सकता है।
यदि आप अपने Single Account को Joint Account में Convert करवाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं।
Bank Fixed Deposit (FD)
Fixed Deposit एक बहुत ही सुरक्षित Investment है जो Investor को एक Fix Income प्रदान करता है। Fixed Deposit निर्धारित अवधि तक आपके द्वारा किये गए Investment पर एक निश्चित निश्चित दर से ब्याज का भुगतान करता है। ब्याज का भुगताना Monthly, Quarterly, Annually कभी भी किया जा सकता है, यह पूरी तरह से Bank के नियम व कानून पर निर्भर करता है।
Fixed Deposits के दो प्रकार होते हैं:-
Cumulative – Cumulative Option के अन्तर्गत मिलने वाले ब्याज का भुगतान Investor को नहीं किया जाता बल्कि पुन: निवेश कर दिया जाता है और जब आपकी Policy Mature हो जाती है तब आपको पूरे Benefit के साथ आपके Amount का भुगतान कर दिया जाता है।
Non-Cumulative – Non-Cumulative के अन्तर्गत निर्धारित ब्याज का भुगतान आपको समय-समय पर कर दिया जाता है।
Important Point About BFD
Fixed Deposits आप घर पर बैठे हुए Online भी कर सकते हो और यदि आप चाहो तो आप अपनी नजदीकी Branch में जहां आपका Bank Account हो वहां जाकर भी करवा सकते हैं। ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।
Fixed Deposits में मिलने वाली ब्याज की दर 6.50% Regular Account holder के लिए और 7% Senior Citizens के लिए होती है। यह दर वार्षिक होती है।
Fixed Deposits के द्वारा जो अवधि Offer की जाती है वह Minimum 7 दिन व Maximum 10 दिन की होती है। अब ये आप और आपके लक्ष्य पर निर्भर करता है की आपको कौनसी व कितनी अवधि के लिए अपना Amount Invest करना है।
Company Fixed Deposits
Bank Fixed Deposit की तुलना में Company Fixed Deposit ज्यादा Beneficial होता है क्योंकि Company Fixed Deposits, Bank Fixed Deposit की तुलना में ज्यादा Interest प्रदान करता है।
Important Point About CFD
Investment Period Select करते समय आप अपनी Requirement और Goal को सुनिश्चित कर लें उसके बाद ही Investment Period का चुनाव करें क्योंकि इसमें आप Policy की Maturity से पहले Amount को Withdraw नहीं कर सकते।
Company Fixed Deposits Scheme के अन्दर आपको किसी भी प्रकार का Insurance Cover प्रदान नहीं किया जाता और न ही यह Reserve Bank of India के Control में होता है।
यह एक बेहतर Investment Option है और जो Investor Long Term के लिए Invest करना चाहते हैं तथा कुछ हद तक जोखिम उठाने में भी समर्थ है तो वे Company Fixed Deposits Scheme को Purchase कर सकते हैं।
Recurring Deposits
Recurring Deposit को आप किसी भी Bank या Post Office में खुलावा सकते हैं। यह Invest करने का एक बहुत ही Best और Secure तरिका है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी जोखिम नहीं होता।
इसमें आपको मासिक, त्रेमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक तथा संचयी ब्याज (Cumulative Interest) आदि प्रकार के विकल्प प्रदान किए जाते हैं। आप इनमें से जो भी विकल्प चुनना चाहते हैं। आप Choose कर सकते हैं।
RBI Taxable Bonds
RBI Taxable Bonds की अवधि 7 साल की होती है और इसमें मिलने वाले ब्याज की दर 7.5% वार्षिक होती है। इन Bonds की राशि 100 रूपये होती है तथा हमें Investment के Proof के रूप में एक Holding Certificate दिया जाता है।
Non Cumulative Option के अन्तर्गत आपको Regular Income के रूप में Interest Amount का भुगतान किया जाता है।
Cumulative Option के अन्तर्गत आपको प्राप्त होने वाले ब्याज को, पुन:निवेश कर दिया जाता है।
Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना को बालिका के कल्याण के लिए शुरू किया गया है। इसमें केवल वही माता-पिता Account Open करवा सकते हैं जो कानूनी रूप से बालिका के माता-पिता माने जाऐंगे।
Important Point About Sukanya Samriddhi Yojana
इस Account की अवधि 21 वर्ष की निर्धारित की गई है।
इसमें कम से कम 1000 रूपये से Account Open करना होता है।
इस योजना में मिलने वाला Interest Rate 8.6% होता है तथा यह चक्रवृद्धि होता है।
योजना के अन्तर्गत Triple Exempt Tax Benefit भी Provide करवाया जाता है, मतलब इसमें न ही Investment पर Tax Pay करना होता है, न ही इसमें मिलने वाले Interest पर Tax Pay करना होता है और न ही Amount Withdraw करने पर Tax Pay करना होता है। ये सारी छुट Income Tax Act 1961 के अनुसार प्रदान की जाती है।