Advantages of Demat Account
Demat Account के माध्यम से Securities को खरीदना और बेचना बहुत ही आसान और सुविधाजनक हो गया है।
Demat Account के होने से Demat Account Holder कितनी भी राशि तक के Shares या Securities को खरीद या बेच सकते हैं जबकि Physical Securities में Amount की Limit होती थी।
अगर आप Securities को बेचना या खरीदना चाहते हैं तो Securities को तुरंत ही खरीद या बेच सकते हैं।
सभी Transaction, Depository Participant के Through होते हैं इसलिए किसी भी Trader/Investor को स्वयं किसी Company से Communicate करने की जरूरत नहीं होती है।
Securities, Electronic Form में होती है इसलिए Transfer पर किसी तरह के Stamp Duty की जरूरत नहीं होती है और परिणामस्वरूप Securities खरीदने या बेचने पर लगने वाले Transaction Cost में कमी हो गई है।
Physical Shares अर्थात् Paper Shares की तुलना में बहुत ही सुरक्षित है क्योंकि पहले Physical Certificate में कई तरह के Risk भी जुड़े होते थे जैसे Bad Delivery का होना, Fake Securities का होना, Securities के Delivery में देरी होना और सबसे ज्यादा बड़ा Risk ये होता था कि Certificate चोरी न हो जाए।
Securities को Transfer करने के लिए Paper Work कम हो गए।
अगर Bonus Shares Issue हुए हैं या किसी तरह का कोई Merger या Consolidation या Split किया गया है तो Automatic आपके Demat Account में इन Shares को Credit कर दिया जाता है।
आप केवल एक Demat Account के जरीए Equity और Debt दोनों तरह के Instruments में Investment कर सकते हैं।
Traders कहीं पर भी रहते हुए Securities खरीदने या बेचने का काम कर सकता है।
Shares के चोरी होने या आग से जल जाने आदि किसी प्रकार का कोई Risk नहीं रहता है।
Demat Account होने के बाद एक Individual, एक Single Share का भी Trade कर सकता है जो कि उस समय संभव नहीं था जब Physical Shares हुआ करते थे।
Demat Account की सहायता से आप अपने Transactions पर नजर रख सकते हैं।
अगर आपका Address Change हो जाता है तो आप अपने Depository Participants से Address Update करवा सकते हैं। आपको हर एक Company के Registrar से अपना Address Update करवाने की जरूरत नहीं है।
Disadvantage of Demat Account
किसी भी व्यक्ति के द्वारा Demat Account को Access करने के लिए उसे Internet का Knowledge होना जरूरी है और वे लोग जो कि पढ़े-लिखे भी नहीं है, उनके लिए Demat Account Operate करना तो निश्चित रूप से काफी मुश्किल हैै। इसलिए सामान्यत: कम पढे-लिखे लोग Share/Securities में Invest करने के लिए अपने Broker या Sub Broker से कहते हैं जिसकी वजह से कई बार Funds का Fraud और Mismanagement होने की संभावना होती है।
Demat Account Facility Free में उपलब्ध नहीं है बल्कि इसका Transaction Basis व Yearly Basis पर कुछ Charge Pay करना होता है और ये Charge अलग-अलग Brokers अलग-अलग तरीके से वसूल करते हैं।
Demat Account का सबसे बड़ा Disadvantage ये है कि यदि आप Shares या Securities का Transaction नहीं भी करते हैं, तो भी आपसे प्रतिवर्ष Demat Account का Charges लिया जाता है।
जब Demat Account Holders का किसी तरह के Shares या Securities को खरीदने या बेचने का Plan नहीं होता है, तो वे Demat Account को Close करने पर ध्यान नहीं देते हैं और बाद में उन्हे Demat Account Close करवाने के लिए ब्याज सहित शुल्क (Fees with Interest) चुकाना पड़ता है, तभी उनका Demat Account Close किया जाता है।
Features of Demate Account
Physical Shares/Securities, Purchase, Sell या Transfer करने के लिए Investors को Delivery Instruction Slip (DIS) या Receipt Instruction Slip (RIS) भरनी पड़ती है। यह बिल्कुल Cheque Book के समान होती है। इन Slip में Shares/Securities के Transaction से संबंधित सभी Information होती है।
Investor यदि अपने Physical Shares या Securities को Electronic Form में रखना चाहता है तो उसे Demat Request Form Submit करना पड़ता है और यदि Electronic या Dematerialized Shares/Securities को Physical Form में Convert करना चाहता है तो उसे Remat Request Form Submit करना पड़ता है। इसके लिए उसे अपने Bank या Depository Participants (चाहे वह NSDL हो या CDSL हो) से संपर्क करना होता है। Physical Form से Electronic Form में Shares/Securities को Convert करना Dematerialization और Electronic Form से Physical Form में Shares/Securities को Convert करना Rematerialization कहलाता है।
कोई भी Investor अपने Demat Account में Available Securities (Shares, Debentures, Bonds, Mutual Funds) के बदले Loan ले सकता है। ये Securities ऋणदाता को Borrower द्वारा जमानत के रूप में दी जाती है।
Demat Account Holder अपने Smartphone या Personal Computer पर Internet के through अपना Demat Account Access कर सकते हैं।
आशा है कि Demat A/c से सम्बंधित ये पोस्ट भी आपके लिए उपयोगी रहा होगा। फिर भी आप अपने सलाह, सुझाव या शिकायतें कमेंट कर सकते हैं।
Sir, your all post have helpfully knowledge for investment , trading, bank and Demate account.
Thanks
Aapki har post useful hotihai sabsay achi baat ye ki coman Hindi may hotihai utho sabi jankari net par hotiha but English may
Thanks for u serves.
Aap share market k bare may ye bataiye ki ye busniss kistrhai suru kiyajay jisko share market or share ki bbilkul knowledge b naho