Difference Between PMSBY and PMJJBY Scheme – हमने अपने Article PMSBY और PMJJBY में दोनों Schemes के Features, Benefits, Scheme को Join करने की Eligibility और Claim Settlement Process के बारे में Discuss किया था।
अब हम अपने इस Article में जानेंगे कि दोनों Schemes में क्या समानताऐं हैं और क्या अंतर है तथा ये भी Discuss करेंगे कि PMJJBY में Claim कैसे करें।
Similarities Between PMJJBY and PMSBY
Type – दोनों ही Scheme Government के द्वारा प्रारंभ की गई एक Insurance Scheme है।
Scheme को Join करने के लिए Minimum Age – दोनों ही Scheme को Join करने के लिए Subscriber की Minimum Age 18 Years होनी चाहिए।
Eligibility – दोनों ही Scheme में Subscriber के पास Saving Bank Account होना Compulsory है तभी Subscriber इस Scheme को Join करने के लिए Eligible होते हैं।
Insurance Amount – दोनों ही Scheme में 2 लाख रूपए का Insurance Amount होता है।
Insurance Period – इस Scheme का Insurance Period, June 1st से May 31st तक होता है और यदि इस Period के बीच आपकी किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो Subscriber के Nominee को और यदि Subscriber के दोनों हाथ या पैर या आँखें दुर्घटना के कारण Loss हो जाती है तो PMSBY Scheme के अंतर्गत Subscriber को 2 लाख रूपए Insurance Cover के रूप में Provide किया जाता है और यदि किसी एक अंग का Loss होता है तो 1 लाख रूपए Insurance Cover के रूप में Provide किया जाता है और यदि इस अवधि के दौरान आपकी किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है तो PMJJBY Scheme के अंतर्गत आपके Nominee को 2 लाख रूपए Insurance Cover के रूप में Provide किए जाते हैं।
Number of Policies – आप चाहे तो PMJJBY और PMSBY दोनों अथवा दोनों में से कोई एक Policy, किसी एक Bank से या फिर अलग-अलग Bank से ले सकते हैं लेकिन आपके द्वारा ली जाने वाली Policy की संख्या एक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। मतलब यदि आपने किसी एक Bank में PMJJBY और PMSBY Scheme के लिए Subscribe कर लिया है तो फिर आप इन दोनों Policies के लिए किसी भी अन्य Bank में Subscribe नहीं कर सकते हैं। मतलब आप ये दोनों Policies तो एक साथ ले सकते हैं लेकिन दोनों Policy एक से ज्याद Bank के द्वारा नहीं ले सकते हैं।
Payment Mode – Premium Amount आपके Scheme से Linked Saving Bank Account से Automatically Deduct कर लिया जाता है।
Where to Purchasing the Scheme – यह Scheme Public Sectors तथा Private Sectors के Banks में Available होती है। यदि आप चाहे तो जिस Bank में आपका Saving Bank Account है उसी में यह इस Scheme के लिए Subscriber कर सकते हैं और यदि आप चाहे तो किसी दूसरे Banks से (चाहे वह Public Banks और या फिर Private Banks हो) भी इस Scheme के लिए Subscribe कर सकते हो।
Refund – यदि कोई Claim नहीं किया जाता है तो Subscriber को या उसके Nominee को कोई Money Refund नहीं किया जाता है।
Difference Between PMSBY Scheme and PMJJBY Scheme
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Scheme
Insurance Type – यह एक Personal Accidental Insurance Scheme है।
Eligibility – ऐसे Individuals जिनकी Age 18 Years से लेकर 70 Years तक हो और उनके पास Saving Bank Account हो तथा Auto Debit Facility भी हो तो वे इस Scheme को Join कर सकते हैं।
Policy Period – इस Scheme का Insurance Coverage Period अथवा Policy Period एक साल तक का होता है। उसके बाद इसे Renew करवाना होता है। यदि आप चाहे तो Long Term Facility भी ले सकते हैं जिसमें आपको प्रतिवर्ष Scheme को Renew नहीं करवाना होगा।
Premium Amount – इस Scheme में प्रतिवर्ष 12 रूपए Premium Amount Deposit करना होता है।
Payment Mode – Policy Holder के Saving Bank Account से प्रतिवर्ष Auto Debit Facility के Through, Premium Amount Deduct कर लिया जाता है।
Risk Coverage – इसमें यदि Subscriber का Accident होने के कारण मृत्यु हो जाती है या Subscriber Fully Disabled हो जाता है तो 2 लाख रूपए Insurance Cover के रूप में Subscriber को दिए जाते हैं और यदि Subscriber की मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में Subscriber के Nominee को दिए जाते हैं और यदि Subscriber Partial Disable होता है तो 1 लाख रूपए Insurance Cover के रूप में Subscriber को दिए जाते हैं।
Termination of Scheme – यदि Subscriber एक से अधिक Account के माध्यम से Benefit प्राप्त कर रहा है या फिर Scheme में Premium Deposit करने के दिन Subscriber के Saving Bank Account में पर्याप्त Balance ना हो या फिर Subscriber की Age 70 Years हो जाए या फिर Subscriber इस Scheme से Linked Bank Account को Close कर दे तो ऐसी Conditions में वह Subscriber Scheme से Terminate हो जाता है और उसके लिए Scheme समाप्त हो जाती है।
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Scheme
Insurance Type – यह एक Personal Life Insurance Scheme है।
Eligibility – ऐसे Individuals जिनकी Age 18 Years से लेकर 50 Years तक हो और उनके पास Saving Bank Account हो तथा Auto Debit Facility भी हो।
Policy Period – इस Scheme का Insurance Coverage Period अथवा Policy Period एक साल तक का होता है। उसके बाद इसे Renew करवाना होता है। यदि आप चाहे तो Long Term Facility भी ले सकते हैं जिसमें आपको प्रतिवर्ष Scheme को Renew नहीं करवाना होगा।
Premium Amount – इस Scheme में प्रतिवर्ष 330 रूपए Premium Amount Deposit करना होता है।
Payment Mode – Policy Holder के Saving Bank Account से प्रतिवर्ष Auto Debit Facility के Through, Premium Amount Deduct कर लिया जाता है।
Risk Coverage – जिस तरह से PMSBY Scheme में Subscriber की मृत्यु होने पर, Subscriber के Fully अथवा Partial Disabled होने पर अलग-अलग तरह का Insurance Cover Provide किया जाता है उस तरह से इस Scheme में कोई प्रावधान नहीं है। बल्कि इसमें केवल 2 लाख रूपए का केवल Death Benefit ही मिलता है। हालांकि Subscriber की मृत्यु किसी भी कारण से हो सकती है।
Termination of Scheme – इसमें भी यदि Subscriber एक से अधिक Account के माध्यम से Benefit प्राप्त कर रहा है या फिर Scheme में Premium Deposit करने के दिन Subscriber के Saving Bank Account में पर्याप्त Balance ना हो या फिर Subscriber की Age 50 Years हो जाए या या फिर Subscriber ने Bank Account को Close कर देना आदि Conditions में वह Subscriber Scheme से Terminate हो जाता है और उसके लिए Scheme समाप्त हो जाती है।
Claim Settlement Process of PMJJBY
Nominee के द्वारा लिया जाने वाला Step
- Nominee को Policy Holder के Death Certificate को लेकर उस Bank में जाना होगा जहाँ Policy Holder का Saving Bank Account था, जिस Saving Bank Account के Through उस Policy Holder को PMJJBY Scheme में Cover Provide किया गया है।
- Nominee को Banks से या फिर किसी नामित Insurance Company की Branch से, Hospital से, Insurance Agent आदि किसी से भी Claim Form और Discharge Receipt Collect करनी होगी।
- Nominee के द्वारा Claim Form, Discharge Receipt, Death Certificate विधिवत रूप से Fill करने के बाद, उसके साथ यदि उपलब्ध हो तो Policy Holder के Bank Account की Cancel Cheque की Photocopy Attach करके Form Submit करना होगा और यदि Cheque ना हो तो जिस Bank में Policy Holder का Saving Bank Account था, जिसके माध्यम से Policy Holder को Cover Provide किया गया है उस Bank Account की Details के साथ Form Submit करना होगा।
Bank के द्वारा लिया जाने वाला Step
- मृत्यु की सूचना मिलने पर Bank यह Check करेगा कि Policy Holder की मृत्यु Policy Period के दौरान हुई है या नहीं। मतलब इस Scheme का Policy Period 1 June से 31 May तक के लिए होता है। अब यदि किसी Subscriber ने प्रतिवर्ष Scheme को Renew करने की Facility ले रखी है और Subscriber की मृत्यु इस अवधि के दौरान होती है तभी उसका Insurance Claim Cover किया जाएगा क्योंकि जैसे ही यह अवधि समाप्त होगी तो Scheme को फिर से Renew करवाने पर ही Insurance Claim लागू होगा।
- Bank के द्वारा Claim Form और Nominee की Details जो Bank के Database में पहले से Available होती है, उससे Match करके Verify किया जाएगा।
- Bank के द्वारा संबंधित Insurance Company के नामित Office में निम्नलिखित Documents Submit करने होंगे।
- विधिवत रूप से Fill किया गया Claim Form
- Policy Holder का Death Certificate
- Policy Holder की Discharge Receipt
- यदि उपलब्ध हो तो Policy Holder के Saving Bank Account के Cancel Cheque की Photocopy
- जिस दिन Bank को Nominee के द्वारा Claim Form Receipt होता है उस दिन से अधिकतम 30 दिनों के भीतर Bank के द्वारा यह Claim Form Verify करके Insurance Company को Forward करना अनिवार्य होता है।
Insurance Company के नामित Office के द्वारा लिया जाने वाला Step
- Insurance Company के Office को जैसे ही Claim Form Receipt होता है वैसे ही वह Verify करेगा कि Claim Form पूर्ण रूप से Fill किया गया हो और संबंधित सभी Documents साथ में Attach भी किए गए हो। यदि ऐसा नहीं है तो संबंधित Banks से Required Document लेना चाहिए।
- यदि Claim स्वीकार्य हो तो उसके बाद Insurance Company के Office द्वारा यह Check किया जाएगा कि Coverage लागू है या नहीं। मतलब यह Check किया जाएगा कि Subscriber की मृत्यु Policy Period के दौरान हुई है या नहीं, क्योंकि यदि Subscriber की मृत्यु Policy Period (जो कि 1 June से 31 May तक का होता है) के दौरान हुई है तभी यह Coverage लागू होगा। उसके बाद यह भी Check किया जाएगा कि उस Subscriber के लिए किसी अन्य Bank Account के माध्यम से Claim Settlement ना किया गया हो। यदि किसी अन्य Bank Account के माध्यम से किसी भी तरह के Claim का Settlement किया गया है तो इसकी सूचना Nominee को दी जाएगी।
- यदि Subscriber का Coverage लागू होता है और किसी भी अन्य Bank Account के माध्यम से Claim Settlement नहीं किया गया है तो Claim Amount, Nominee के Account में Transfer कर दिया जाएगा और इसकी सूचना Nominee को दे दी जाएगी।
- Insurance Company को जिस दिन Bank से Claim Receive होता है उस दिन से अधिकतम 30 दिनों के भीतर Claim को Approve करके Payment चुकाना होता है।
Join the Discussion!