हमने हमारी इस Post, Term Insurance Meaning में Term Insurance के बारे में काफी जानकारी आपको बताई है और आशा है कि आपको ये भी पता चल गया होगा कि आपको Term Insurance Plan क्यों Choose करना चाहिए?
अब हम हमारी इस Post में आपको Term Insurance के कुछ Benefits बताऐंगे, जिससे आपको और भी Clear हो जाएगा कि आपको Term Insurance Plan किस प्रकार से लाभ पहुँचा सकता है।
Term Insurance के निम्न Objective हैं:-
- Term Insurance को बनाने का सबसे मुख्य कारण था कि ये सभी के लिए उपलब्ध हो सके।
- Term Insurance आपकी Family को आकस्मिकता की स्थिति में या आपकी आकस्मिक मृत्यु होने पर आपकी Family को Secure करता है।
- Policy के अनुसार आपके परिवार वालों को आपकी मृत्यु के बाद, आपकी Family को या आपकी गंभीर बीमारी के दौरान आपको एक मुश्त राशि का भुगतान किया जाता है।
Benefits of Term Insurance
- Benefits In Tax – Term Insurance में आपको Tax में भी Benefit प्राप्त होता हैं। यदि आपने Term Insurance Plan ले रखा है तो आपको आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C और 10(10D) के अन्तर्गत आपको Income Tax में भी छुट दी जाती है। यह एक बहुत ही बड़ा लाभ है और महत्वपूर्ण हिस्सा है Term Insurance Plan का। इसके अतिरिक्त यदि आपने Critical Illness का लाभ उठाने के लिए भी Premium भरे हैं तो उसे भी धारा 80D के अन्तर्गत छुट प्राप्त होती है।
एक मुख्य बात है जो आपको ध्यान रखनी चाहिए कि ये सभी छुट या Benefit, Income Tex Law के अन्तर्गत आपको दी जाती है, यदि इन Law में किसी भी प्रकार का परिवर्तन होता है तो आपको दिया जाने वाला लाभ बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है।
- Term Insurance Plan With Survival Benefits – एक Standard Term Insurance Plan में किसी भी प्रकार का कोई भी Survival Benefit नहीं होता है परन्तु Investors की मांग पर बहुत सी Companies ने Term Insurance Plan को Survival Benefit के साथ Launch करने का निश्चिय किया। जिसे Term Return of Premium (TROP) के नाम से जाना जाने लगा। TROP Term Insurance Plan में यदि Policy Holder जीवित है और Policy की अवधि भी पूर्ण हो चुकी है तो बीमित व्यक्ति द्वारा चुकाया गया Premium भी वापस किया जाता है।TROP Plan की एक मुख्य विशेषता यह है कि इसमें आप Insurance के साथ-साथ अपने पैसों की Saving भी कर सकते हो। ऐसे व्यक्ति जो Insurance के साथ- साथ अपने पैसों की Saving भी करना चाहते हैं उनके बीच में यह Plan बहुत ही Popular हो रहा है। इस प्रकार के Plan का Premium, Standard Plan की तुलना में बहुत ही ज्यादा होता है लेकिन इसका मुख्य Advantage यह है कि जब इस Plan की अवधि पूरी हो जाती है तो Policy Holder को ये Premium पुन: लौटा दिया जाता है।Investors को Plan की Term और Condition को ध्यान पूर्वक पढ़कर ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि Survival Benefit के रूप में उन्हें कितना Amount पुन: लौटाया जाएगा।
- Maturity Benefit – जिस प्रकार से Standard Term Plan में Survival Benefit नहीं था उसी प्रकार से Standard Term Plan में Maturity Benefit भी Add नहीं था। इसे भी बाद में Add किया गया। Maturity Benefit Policy के Mature होने पर दिया जाता है।
- Death Benefits – बीमित व्यक्ति की मृत्यु यदि Term Plan के अवधि के समाप्त होने से पहले हो जाती है तो Policy का सारा Amount Policy Holder द्वारा घोषित Nominee को या Assignee को दे दिया जाता है लेकिन यह पहले से ही तय हो जाता है कि Benefit पर ज्यादा हक किसका होगा।Insurance Company द्वारा बहुत से विकल्प दिए जाते है Amount प्राप्त करने के लिए। जैसे आप चाहो तो एक मुश्त भुगतान भी प्राप्त कर सकते हैं और यदि आप चाहते हो कि आपको एक मुश्त भुगतान के अलावा वार्षिक Base पर या Quarter Base या Monthly Base पर Amount प्राप्त हो तो ऐसा भी Company द्वारा आपको सुविधा दी जाती है।
- Additional Benefits – आपके द्वारा कराए गए Term Plan में आपको अतिरिक्त Benefits भी दिए जाते हैं जैसे आप के गंभीर बीमार होने पर आपके Hospital का खर्चा, Accidental Death or Disability आदि ऐसे भी Benefits होते हैं जो आपको Term Plan के अन्तर्गत दिए जाते हैं परन्तु यदि आपको ये सब Benefit चाहिए तो आपको इसके लिए Additional Premium भी भरना पड़ता है।
Term Insurance के बारे में कुछ Extra तथ्य जैसे:-
- Age of Maturity:- अच्छे Insurance Plan वे होते हैं जो बीमाकर्त्ता के जीवनकाल को अच्छे से Cover करें और उनकी सारी आवश्यकताओं की पूर्ति करें। ज्यादातर Term Insurance Plan 65 से 70 साल तक कि उम्र तक ही Cover प्रदान करते हैं।
- Age of Entry:- Term Insurance Plan के लिए Minimum Age 18 Years की होनी चाहिए और Maximum Age 65 Years होनी चाहिए। यदि आपकी Age 65 Years है तो आपको अलग से Benefit Add करने का विकल्प भी दिया जाता है। आप जितनी जल्दी Term Insurance Plan ले लेते हो Premium की राशि उतनी ही कम आती है और Term Insurance Plan लेने में आप जितनी देरी करोगे Premium की राशि उतनी ही ज्यादा हो जाती है।
******
Join the Discussion!